Move to Jagran APP

पंचायत परिसीमन तय, बीडीसी और सदस्यों के 83 वार्ड समाप्त

जागरण संवाददाता फतेहपुर पंचायतों का परिसीमन पूरा होने के साथ ही पंचायत चुनाव की रणभ

By JagranEdited By: Published: Sun, 17 Jan 2021 11:21 PM (IST)Updated: Sun, 17 Jan 2021 11:21 PM (IST)
पंचायत परिसीमन तय, बीडीसी और सदस्यों के 83 वार्ड समाप्त
पंचायत परिसीमन तय, बीडीसी और सदस्यों के 83 वार्ड समाप्त

जागरण संवाददाता, फतेहपुर: पंचायतों का परिसीमन पूरा होने के साथ ही पंचायत चुनाव की रणभेरी बज गई है। पांच साल पहले की अपेक्षा इस बार चुनाव लड़ने वालों को झटका लगा है। 2020 में जहानाबाद नगर पंचायत के विस्तार और असोथर नगर पंचायत का गठन होने के कारण छह ग्राम सभाएं समाप्त हो गई है। इन्हीं ग्राम सभाओं में शामिल रहे 13 बीडीसी और 70 सदस्य ग्राम सभा के पद भी समाप्त हो गए है। जिला पंचायत सदस्य पद का चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के लिए राहत यह है इस पद के लिए वार्डों की घटा-बढ़ी नहीं है, बल्कि असोथर, ऐझी और अकबरपुर-नसीरपुर वार्ड में आबादी पहले से भी कम हो गयी, लेकिन वार्ड का अस्तित्व बरकरार है। नये परिसीमन के आधार पर लोग चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं।

loksabha election banner

चुनाव को लेकर किए गए आंशिक परिसीमन में असोथर व अमौली ब्लाक ही प्रभावित हुए हैं। खजुहा, देवमई, मलवां, तेलियानी, हसवा, बहुआ, भिटौरा, हथगाम, धाता, विजयीपुर व ऐरायां ब्लाक में कोई परिवर्तन नहीं हुई है। असोथर ग्राम सभा को बौंडर, प्रेममऊ कटरा को जोड़कर नगर पंचायत बनाया गया है। जिससे यहां प्रधान पद की तीन, व बीडीसी पद की दस सीटें खत्म हो गयी। नगर पंचायत गठन के कारण यहां जिला पंचायत वार्ड का स्वरूप भी बदला है, लेकिन अस्तित्व कायम है। दरअसल पहले असोथर 51 हजार व ऐझी 52 हजार आबादी के साथ जिला पंचायत के वार्ड थे। लेकिन अब इनका अधिकांश क्षेत्र नगरीय क्षेत्र में शामिल हो गया है तो असोथर का जिला पंचायत का वार्ड बना रहे इसके लिए इसमें जमलामऊ, बेरूई व कंधिया का बीडीसी क्षेत्र शामिल किया गया। जिससे 38 हजार आबादी के साथ यह वार्ड कायम है, जबकि बेरूई, कंधिया व जमलामऊ बीडीसी क्षेत्र कटने के बाद भी जिला पंचायत का ऐझी वार्ड बचा हुआ है। अब यह 42 हजार आबादी के साथ वार्ड का अस्तित्व हैं। इसी तरह जिला पंचायत का वार्ड अकबरपुर नसीरपुर भी कम जनसंख्या के साथ बच गया है, जबकि इस वार्ड से शाहजहांपुर खालसा, इब्राहिमपुर टांडा, व अकबरपुर नसीरपुर का क्षेत्र कटके नगर पंचायत जहानाबाद में शामिल किया जा चुका है।

इनसेट------

यह ग्राम पंचायतें हो गयी खत्म

-असोथर

-बौंडर

-प्रेममऊ कटरा

-इब्राहिमपुर टांडा

-शाहजहांपुर खालासा

-अकबरपुर नसीरपुर

इनसेट-----

पंचायत चुनाव की यह होगी तस्वीर

निर्वाचन क्षेत्र -------2015 ----------2021

जिला पंचायत वार्ड----46------------46

ग्राम पंचायत------- 840-------------834

बीडीसी सदस्य ------ 1148-----------1135

सदस्य ग्राम पंचायत---10626------10552

इनसेट-----

जिला पंचायत के यह है वार्ड

-बैगांव, सिठौरा, संवत, रज्जीपुर-छिवलहा, जमरावां, छेउका हुसेनगंज, मकनपुर, अलादातपुर, सनगांव, कोराई, असवार-तारापुर, जाफराबाद, गुनीर, मौहार, अभयपुर, देवमई, सुजावलपुर, अकबरपुर-नसीरपुर, अमौली, चांदपुर, डिघरूवा, बागबादशाही, सिजौली, मंडरांव, महना, अयाह, शाह, ललौली, शाखा, ऐंझी, असोथर, खेसहन, रमवा-पंथुवा, रामपुर-थरियांव, सातोधरमपुर, टेनी, विजयीपुर, रायपुर भसरौल, गढ़ा, डेंडासाई, खैरई, हरदों, बुदवन, मोहम्मदपुर-गौती व ऐरायां।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.