Move to Jagran APP

यूपी के इस जिले में पुलिस अधिकारियों का बड़े पैमाने पर तबादला, चार निरीक्षकों समेत 20 दारोगा का ट्रांसफर

पुलिस अधीक्षक उदयशंकर सिंह ने जनहित में निरीक्षक राजेश कुमार को पुलिस लाइन से प्रभारी रिट सेल निरीक्षक लान सिंह को अपराध शाखा विवेचना इकाई से प्रभारी न्यायालय सुरक्षा निरीक्षक बटेश्वर नाथ दुबे को प्रभारी महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन इकाई से कल्यानपुर अपराध निरीक्षक व निरीक्षक सुनील कुमार शुक्ल को अपराध शाखा विवेचना इकाई से प्रभारी महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन इकाई की जिम्मेदारी दी है।

By Yogendra kumar patel Edited By: Abhishek Pandey Updated: Mon, 04 Mar 2024 08:06 AM (IST)
Hero Image
यूपी के इस जिले में पुलिस अधिकारियों का बड़े पैमाने पर तबादला, चार निरीक्षकों समेत 20 दारोगा का ट्रांसफर
जागरण संवाददाता, फतेहपुर। पुलिस अधीक्षक उदयशंकर सिंह ने जनहित में निरीक्षक राजेश कुमार को पुलिस लाइन से प्रभारी रिट सेल, निरीक्षक लान सिंह को अपराध शाखा विवेचना इकाई से प्रभारी न्यायालय सुरक्षा, निरीक्षक बटेश्वर नाथ दुबे को प्रभारी महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन इकाई से कल्यानपुर अपराध निरीक्षक व निरीक्षक सुनील कुमार शुक्ल को अपराध शाखा विवेचना इकाई से प्रभारी महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन इकाई की जिम्मेदारी दी है।

उपनिरीक्षकों में जीवेंद्र त्रिपाठी को पुलिस लाइन से हथगाम, ब्रम्हदेव यादव को लाइन से हुसेनगंज, संजीव कटारिया को लाइन से असोथर, संजय सिंह को मलवां, योगेश कुमार चतुर्वेदी को वरिष्ठ उपनिरीक्षक धाता, यशकरन सिंह को पुलिस लाइन से बिंदकी कोतवाली, चिंतामणि यादव को लाइन से किशुनपुर, वरिष्ठ उपनिरीक्षक आलोक कुमार तिवारी को धाता से बकेवर थाने के मुसाफा चौकी प्रभारी, सौरभ शर्मा को मुसाफा चौकी प्रभारी से कल्यानपुर थाने भेजा गया है।

इसी प्रकार गुलाब मौर्य को सदर कोतवाली से सदर अस्पताल के अस्थायी चौकी प्रभारी, विजय कुमार त्रिवेदी को बहुआ चौकी प्रभारी से जाफरगंज थाने के देवरीबुजुर्ग चौकी प्रभारी बनाया है जबकि सुमित नारायण तिवारी को देवरीबुजुर्ग चौकी प्रभारी से ललौली थाने के बहुआ चौकी का प्रभारी बनाया गया है।

बृजेंद्र कुमार को चांदपुर से हुसेनगंज, महीप सिंह को सदर कोतवाली से हथगाम भेजा गया है। वहीं जहानाबाद में वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजेश कुमार सिंह का हथगाम थाना किया गया स्थानान्तरण निरस्त कर दिया गया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।