Move to Jagran APP

बर्फीली हवा चली , पारा पहुंचा 7 डिग्री

जागरण संवाददाता फतेहपुर शनिवार को दिन भर बादलों की ओट में भगवान भास्कर छिपे रहे। सर्दीले मौसम में भोर पहर से लेकर दिन भर बदरी जैसा मौसम रहा। धूप की चाहत में लोग आसमान में निहारते रहें लेकिन दिन भर धूप नहीं निकली। शनिवार को न्यूनतम तापमान 7 डिग्री व अधिकतम 20 डिग्री सेल्सियस रहा। शाम ढलते ही चार बजे से शीतलहर ने फिर से पैर पसार लिए जिससे आम जनमानस के साथ पशु पक्षी भी बेहाल रहे। सरकारी दफ्तर में विभागीय कर्मचारी व अफसर हीटर जलाकर काम करते रहे। बच्चे व बुजुर्ग घरों में ही दुबके रहे। शाम ढलते ही शीतलहर ने फिर से पैर पसार लिए। हालांकि प्रमुख जगहों पर अलाव जलने से राहगीरों को खासी राहत मिली।

By JagranEdited By: Published: Sat, 04 Jan 2020 11:01 PM (IST)Updated: Sun, 05 Jan 2020 06:07 AM (IST)
बर्फीली हवा चली , पारा पहुंचा 7 डिग्री
बर्फीली हवा चली , पारा पहुंचा 7 डिग्री

जागरण संवाददाता, फतेहपुर: शनिवार को दिन भर बादलों की ओट में भगवान भास्कर छिपे रहे। सर्दीले मौसम में भोर पहर से लेकर दिन भर बदरी जैसा मौसम रहा। धूप की चाहत में लोग आसमान में निहारते रहें, लेकिन दिनभर धूप नहीं निकली। शनिवार को न्यूनतम तापमान 7 डिग्री व अधिकतम 20 डिग्री सेल्सियस रहा। शाम ढलते ही चार बजे से शीतलहर ने फिर से पैर पसार लिए, जिससे आम जनमानस के साथ पशु पक्षी भी बेहाल रहे। सरकारी दफ्तर में विभागीय कर्मचारी व अफसर हीटर जलाकर काम करते रहे। बच्चे व बुजुर्ग घरों में ही दुबके रहे। शाम ढलते ही शीतलहर ने फिर से पैर पसार लिए। हालांकि प्रमुख जगहों पर अलाव जलने से राहगीरों को खासी राहत मिली।

loksabha election banner

लगभग एक माह से पड़ रही कड़ाके की ठंड से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। सरकारी, अ‌र्द्ध सरकारी समेत मान्यता प्राप्त सभी कक्षा आठ तक के स्कूल अभी बंद चल रहे हैं। स्कूल-कॉलेज बंद होने से बच्चे तो घरों में ही दुबके रहे। धूप न निकलने से बुजुर्गों का भी बुरा हाल रहा। घरों में लोग हीटर-ब्लोवर के सहारे अपने आपको गर्म करने का प्रयास करते रहे, वहीं ग्रामीण इलाकों में लोग खर-पतवार या फिर बबूलों की झाड़ियों को जलाकर तापते रहे। दो दिन पूर्व जनपद में बारिश व कई इलाकों में हुई ओलावृष्टि से मौसम का मिजाज बदल गया। एक बार फिर सर्द हवाओं ने झकझोर करके रख दिया।

हाड़कपाऊ ठंड में काम करते रहे मजदूर

भीषण ठंड व सर्द हवाओं के बीच मजदूर तबके के लोग काम में मशगूल रहे। विशेषकर भवन निर्माण व सड़क निर्माण में लगे मजदूर कड़ाके की ठंड में भी जीतोड़ मेहनत करते देखे गए। हालांकि ठेकेदारों ने कार्यस्थल पर ही अलाव की व्यवस्था करवा दी थी। जिससे बीच-बीच में अलाव से गर्मी भी लेते रहे।

ठिठुरते हुए निकली कामकाजी महिलाएं

भीषण ठंड में विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों पर काम करने वाली महिलाएं ठिठुरते हुए गंतव्य को रवाना हुईं। महिलाओं ने ठंड से बचाव के लिए अपने आपको शाल, टोपी व जैकेट से लैस कर रखा था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.