संवाद सूत्र, जाफरगंज : थाने के केवाई गांव निवासी दीपक कुमार के खाली पड़े मुर्गी फार्म हाउस में बुधवार की देर रात आग लग गई। कुछ देर में ही फार्म हाउस आग का गोला बन गया। आग की लपटों को देख ग्रामीण दौड़ कर पहुंचे और आग को बुझाने का प्रयास किया। जब आग पर काबू नहीं पा सके तब दमकल को सूचना दी। हालांकि जब तक गाड़ी पहुंची तब तक आग को ग्रामीणों ने बुझा लिया। आग से करीब एक लाख रुपये कीमत का सामान जलकर राख हो गया। आग के दौरान मुर्गी फार्म हाउस खाली था। थाना प्रभारी केशव वर्मा ने बताया कि आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।