Move to Jagran APP

खारिज वोटों से बड़ा उलटफेर, धुरंधर हार गए जीती सीटें

जागरण संवाददाता फतेहपुर पंचायत चुनाव में जहां एक-एक वोट महत्वपूर्ण होता है वहीं 2021

By JagranEdited By: Published: Wed, 05 May 2021 05:47 PM (IST)Updated: Wed, 05 May 2021 05:47 PM (IST)
खारिज वोटों से बड़ा उलटफेर, धुरंधर हार गए जीती सीटें
खारिज वोटों से बड़ा उलटफेर, धुरंधर हार गए जीती सीटें

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : पंचायत चुनाव में जहां एक-एक वोट महत्वपूर्ण होता है, वहीं 2021 के पंचायत चुनाव में खारिज मतों (गिनती में अवैध) ने बड़ा उलटफेर किया है। खारिज मतों के चलते अच्छे-अच्छे धुरंधर चुनाव में चित हो गए हैं। खारिज मतों के चलते नजदीकी हार-जीत वाली सीटों के उम्मीदवारों को माथा पीटने पर मजबूर कर दिया है। जिला पंचायत चुनाव में 12.57 लाख से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, लेकिन करीब 83641 (6.64 फीसद) वोट किसी प्रत्याशी के काम नहीं आए, इन्हें गिनती के दौरान खारिज कर दिया गया। क्योंकि, किसी ने अंगूठा निशान लगाया था तो किसी ने दो खानों में मुहर लगा दी थी। अगर यही मत उम्मीदवारों के पक्ष में जुड़ होते तो जीते प्रत्याशियों की स्थिति अलग बनती, इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है। आइए जानते हैं किस सीट में कितने मत खारिज हुए हैं।

loksabha election banner

किस सीट पर कितने मत खारिज हुए

बैगांव-1934, सिठौरा, 2095, संवत-1771, रज्जीपुर छिवलहा- 1672, जमरावां- 1727, छेउका हुसेनगंज- 1523, मकनपुर- 1527, अलादातपुर- 1946, सनगांव -1756, कोराई- 1964, असवार तारापुर- 1742, जाफराबाद-1670, गुनीर-1569, मौहार- 1755, अभयपुर- 7557, देवमई- 1673, सुजावलपुर- 1826, अकबरपुर नसीरपुर- 1384, अमौली- 1637, चांदपुर- 2012, डिघरूवा- 1720, बागबादशाही- 1352, सुजावलपुर- 1892, मंडराव- 1461, महना- 2925, अयाह-2129, शाह- 1890, ललौली- 1751, शाखा-1919, ऐझी-1471, असोथर- 1536, खेसहन-1286, रमवां पंथुआ- 1704, रामपुर थरियांव-1306, सातों धरमपुर- 1496, टेनी- 1738, विजयीपुर-2321, रायपुर भसरौल- 2493, गढ़ा-1797, धाता-1417, डेंडासाई- 2062, खैरई- 1668, हरदों- 1075, बुदवन- 1905, मोहम्मदपुर गौती- 1682 व ऐरायां सादात में 1985 मत गिनती के दौरान खारिज किए गए हैं। शांखा, डेंडासाई और गौंती में लगा बड़ा झटका

यूं तो खारिज वोट से हर सीट पर फर्क पड़ा है, लेकिन शांखा सीट में 1919 खारिज वोट ने तब दर्द बढ़ाया जब यहां भाजपा समर्थित उम्मीदवार रानू तोमर महज 450 वोट से हार गईं। इसी तरह गौंती में मजह 400 वोट जीत हुई, इसी तरह ऐझी में भाजपा के बागी मनोज गुप्ता भी भी मजह आठ सौ वोटों से जीते, जबकि यहां पर 1471 वोट अवैध माने गए है। इसी तरह, सातों धरमपुर, डेंडासाई, बागबादशाही, रायपुर भसरौल, बुदवन, खैरई वार्ड में खारिज वोटों से परिणाम में उलटफेर हो गया, जीत के नजदीक पहुंचे प्रत्याशी चुनाव हार गए। अभयपुर में जीत से ज्यादा खारिज मत

अभयपुर सीट पर भले ही विक्रम सिंह 4406 वोट पाकर जीत गए हैं, और 4140 वोट पाकर तेज नारायण रनर हैं, लेकिन यहां खारिज मत हर सीट से ज्यादा है। यहां गिनती के दौरान कुल 7557 मत खारिज हुए हैं। इससे सीट में परिणाम बदल गया। अगर यह खारिज मत किसी भी प्रत्याशी के हिस्से में जुड़ते तो उसकी जीत खुद ही हो जाती है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.