Move to Jagran APP

242 बूथों पर 37,729 ने उत्साह से लगवाई वैक्सीन

जागरण संवाददाता फतेहपुर मंगलवार को टीकाकरण का मेधा शो आयोजित हुआ। जिले भर में 20

By JagranEdited By: Published: Wed, 04 Aug 2021 12:21 AM (IST)Updated: Wed, 04 Aug 2021 12:21 AM (IST)
242 बूथों पर 37,729 ने उत्साह से लगवाई वैक्सीन
242 बूथों पर 37,729 ने उत्साह से लगवाई वैक्सीन

जागरण संवाददाता, फतेहपुर: मंगलवार को टीकाकरण का मेधा शो आयोजित हुआ। जिले भर में 206 अस्थाई और 36 स्थाई बूथों में कैंप लगाकर टीकाकरण हुआ। इस मेगा शो में स्कूल, कालेज, बस स्टाप, रेलवे स्टेशन, मुख्य बाजार व बड़े गांवों को शामिल किया था। उत्सव जैसे उल्लास में लोग टीका लगवाने पहुंचे। दोपहर बाद भीड़ ऐसी बढ़ी कि लोगों को नियंत्रित करने के लिए बूथों में पुलिस व मजिस्ट्रेट लगाने पड़े। पूरे दिन में 37,729 लोगों ने टीका लगवाया, जबकि करीब पांच से छह हजार लोग भीड़ का नजारा देखकर बूथों से इस संतोष के साथ लौट गए कि चलो अगले दिन लगवाएंगे।

loksabha election banner

मेगा टीकाकरण के लिए मलवां, अमौली व भिटौरा ऐसे ब्लाक थे जहां तीन-तीन हजार टीकाकरण का लक्ष्य दिया गया था, लेकिन यहां बढ़ी भीड के कारण लक्ष्य से ज्यादा टीकाकरण हुआ। इसी तरह खजुहा व हथगाम ब्लाक को 2800-2800 टीका लगाने का लक्ष्य को पूरा किया। इसके अलावा सभी ब्लाकों में 2600 से 2400 लोगों के लिए वैक्सीन दी गई थी। खास बात यह है कि मेगा टीकाकरण में बूथों में कोविशील्ड वैक्सीन पहुंचाई गई थी, जिसके कारण यहां कोवैक्सीन की दूसरी खुराक लगवाने को पहुंचे लोगों को लौटना पड़ा। टीकाकरण की सफलता के लिए तीन एसडीएम, तीन तहसीलदार के अलावा चार जिला स्तरीय अफसर भी दौड़े। उधर स्वास्थ्य विभाग ने सात टीमें निगरानी के लिए लगाई थी। जिन्होंने दिन भर निगरानी कर टीकाकरण को सफल बनाने के लिए ताकत झोंके रखी।

टीका ही कोरोना से बचाव का विकल्प : सीएमओ

सीएमओ डा. राजेंद्र सिंह ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए टीका ही एकमात्र विकल्प है। इसे भली भांति समझा जा चुका है। इसका परिणाम टीकाकरण केंद्रों में मंगलवार को देखा गया। जिन लोगों को आज मेगा कैंप के जरिए टीका लगा है उन्हें दूसरा टीका लगाने के लिए भी कैंप आयोजित किया जाएगा। किसी को परेशान होने की जरूरत नहीं है।

नए केस शून्य, 1900 की रिपोर्ट निगेटिव

मंगलवार को जिले में कोरोना का कोई नया केस नहीं निकला। जबकि एक्टिव केस अब भी दो हैं, जिनका उपचार किया जा रहा है। उधर अच्छी खबर यह है कि संदिग्धता के आधार पर 1900 लोगों के नमूने जांच के लिए लखनऊ भेजे गए थे। मंगलवार की इनकी रिपोर्ट निगेटिव आ गई है। जिससे डरे सहमे यह लोग खुश हो गए।

इनसेट----

18 प्लस के कितने ने लगवाया-----21960

45 प्लस में कितने लोगों को लगा----11029

60 प्लस में किने उठाया लाभ ----------2733

कितने ने लगवाई दूसरी डोज-----------2007

इनसेट----

अब तक का टीकाकरण एक नजर में

जिले में टीकाकरण का कुल लक्ष्य--17.93 लाख

जिले में अब तक कुल टीकाकरण- 527391

पहली डोज लगवाने वाले कुल लोग-527391

पहली व दूसरी दोनों डोज लगवा चुके- 85246

45 वर्ष से ऊपर का टीका लक्ष्य- 5.69 लाख

18 प्लस का कुल लक्ष्य-----------12.24 लाख


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.