Move to Jagran APP

10 बेड का वार्ड तैयार, वैक्सीन की सौ डोज मिली

जागरण संवाददाता फतेहपुर कोरोना महामारी से जनमानस अभी उबर तक नहीं पाया कि अब स्वाइन फ्ल

By JagranEdited By: Published: Tue, 09 Mar 2021 11:30 PM (IST)Updated: Tue, 09 Mar 2021 11:30 PM (IST)
10 बेड का वार्ड तैयार, वैक्सीन की सौ डोज मिली

जागरण संवाददाता, फतेहपुर: कोरोना महामारी से जनमानस अभी उबर तक नहीं पाया कि अब स्वाइन फ्लू का खतरा आ गया है। मार्च से मई तक इसके संक्रमण फैलने की विशेष संभावना को देखते हुए स्टेट कमेटी ने अलर्ट जारी किया है। जिसके बाद सेहत महकमे ने जिला अस्पताल में दस बेड का विशेष वार्ड तैयार कर इसकी रोकथाम व उपचार की तैयारी शुरू कर दी है। स्वाइन फ्लू रोगी के संपर्क में आने वाले स्वास्थ्य कर्मचारियों के लिए जहां वैक्सीन की सौ डोज मिली है, तो वहीं संदिग्ध रोगी के लिए जांच किट और दवाएं भी जिले को प्राप्त हुई हैं।

loksabha election banner

सीएमओ डॉ. गोपाल माहेश्वरी ने बताया कि स्वाइन फ्लू मुख्य रूप से सूकरों से फैलता है। जब इसका वायरस किसी मनुष्य के अंदर आ जाता है तो संक्रमित के खांसने, छीकने से यह दूसरे शरीरों तक पहुंच जाता है। वर्ष 2009 में स्वाइन फ्लू के वायरस की पहचान एल-1, एन-1 के रूप में हो गयी। जिले में इसके लिए उपचारात्मक एवं निरोधात्मक कार्यवाही हो इसके लिए काम शुरू कर दिया गया। जिला अस्पताल में वार्ड बना दिया गया, जबकि दवाएं भी सुरक्षित कर ली हैं। नगर पालिका और नगर पंचायत के ईओ को पत्र जारी किया गया है कि वह जहां जहां सूकर पालन होता है, ऐसे लोगों को जागरूक करें।

क्या हैं स्वाइन फ्लू के लक्षण

-स्वाइन फ्लू किसी को भी अपना शिकार बना सकता है, लेकिन इसे लक्षण के आधार पर जाना जा सकता है। अगर आपको बुखार एवं खांसी, खराब गला, बहती नाक, बंद नाक , सांस लेने में तकलीफ, बदन दर्द, सिर दर्द , थकान, अतिसार, उल्टी, बलगम में खून आना जैसे लक्षण हैं तो एक बार आप सेहत महकमे के संपर्क में जाकर स्वाइन फ्लू की जांच जरूर कराएं।

लखनऊ से होगी जांच

स्वाइन फ्लू की जांच जिले में नहीं है, लेकिन स्टेट कमेटी ने जिले को बीटीएम वायल किट प्रदान की है। इस किट में संदिग्ध का नमूना लिया जाएगा और जिस प्रकार कोरोना के सैंपल लखनऊ सुरक्षा के साथ भेजे जाते थे। उसी प्रकार इसका नमूना भी जांच के लिए लखनऊ भेजा जाएगा। लखनऊ से ही पॉजिटिव व निगेटिव रिपोर्ट आएगी। पॉजिटिव होने पर दवाएं निश्शुल्क दी जाएगी व उपचार किया जाएगा।

क्या करें और क्या न करें

-छींकते और खांसते वक्त अपने मुंह और नाक को रुमाल या कपड़े से अवश्य ढकें ।

-हाथ न मिलाएं, गले ना लगे या दैनिक संपर्क में आने वाले अन्य अभिवादन ना करें ।

-प्राय: अपने हाथ साबुन और पानी से धोएं, सार्वजनिक जगह पर न थूकें।

- नाक, आंख या मुंह को न छुए । फिजिशियन के परामर्श के बिना दवाई न लें ।

-भीड़-भाड़ वाली जगह से बचें, फ्लू से संक्रमित लोगों से एक हाथ से अधिक की दूरी पर रहें।

- बुखार खांसी और गले में खराश हो तो सार्वजनिक जगहों से दूर रहें, खूब पानी पिएं और पौष्टिक आहार ले पूरी नींद लें ।

कंट्रोल रूम में दें सूचना

मोबाइल नंबर-9621600674, 9984827968 एवं 9450660433


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.