Move to Jagran APP

दिखी कदमों की लय तो बढ़ी चेहरों की चमक

जासं, फर्रुखाबाद : जब कदम से कदम मिलाकर लयबद्ध तरीके से पुलिस के जवान बढ़े तो उनके चेहरे स

By JagranEdited By: Published: Thu, 24 Jan 2019 10:30 PM (IST)Updated: Thu, 24 Jan 2019 10:30 PM (IST)
दिखी कदमों की लय तो बढ़ी चेहरों की चमक

जासं, फर्रुखाबाद : जब कदम से कदम मिलाकर लयबद्ध तरीके से पुलिस के जवान बढ़े तो उनके चेहरे से उत्साह झलक उठा और दर्शक दीर्घा में खड़े उनके परिजनों की छाती गर्व से चौड़ी हो गई। तालियों की गड़गड़ाहट से पुलिस मैदान गूंज उठा। गुरुवार को कुछ ऐसा ही नजारा था पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड का। मौका था रिक्रूट आरक्षी दीक्षांत परेड का। परेड की सलामी पुलिस महानिरीक्षक (आइजी) कानपुर आलोक ¨सह ने ली।

loksabha election banner

सुबह 8:30 बजे पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड में रिक्रूट आरक्षियों की परेड शुरू हुई। करीब नौ बजे मंच पर पुलिस महानिरीक्षक आलोक ¨सह पहुंचे तो परेड ने सलामी दी। इस दौरान आइजी आलोक ¨सह व पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने परेड का निरीक्षण किया। आरक्षियों को संबोधित करते हुए आइजी ने कहा, यहां परेड देखकर आभास हो रहा है कि भविष्य की पुलिस सुरक्षित कंधों पर है। आज का दिन उप्र पुलिस का स्थापना दिन भी है। आज के दिन ही वह लोग विश्व के सबसे बड़े पुलिस बल में शामिल होने जा रहे हैं। उन्होंने सिपाहियों को उनके दायित्वों का बोध कराते हुए कहा, आप शासन का ऐसा अंग हो कि वर्दी के कारण वह समाज में सबसे अलग दिखते हैं। इसलिए आपकी जिम्मेदारी अधिक है। जनसाधारण जब भी आपके पास आएगा तो वह किसी न किसी परेशानी में होगा। तब आप पूरे संयम से उसकी बात सुनें और समस्या का निराकरण कराएं। आपको अच्छी सेवा के साथ अच्छा रोजगार भी मिला है। स्वयं स्वावलंबी बनें। किसी दूसरे के धन पर निर्भर न हों। सभी लोग संकल्प लें कि अपने विवाह में दहेज नहीं लेंगे और न ही अपने परिवार में कन्याभ्रूण हत्या होने देंगे। पा¨सग आउट परेड के बाद जवानों में खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने साथियों व पहुंचे परिजनों के साथ खुशी का इजहार किया। यादगार लम्हे की सेल्फी लेकर कैमरे में कैद किया। एएसपी त्रिभुवन ¨सह, एसडीएम कायमगंज अनिल ¨सह, एसडीएम सदर अमित असेरी, सीओ सिटी रामलखन सरोज, सीओ मोहम्मदाबाद राजवीर ¨सह, प्रतिसार निरीक्षक किश्वर अली आदि मौजूद रहे। सांसद मुकेश राजपूत, भोजपुर विधायक नागेंद्र ¨सह भी कार्यक्रम में शामिल हुए। अच्छा प्रदर्शन करने में पुरस्कृत किए गए सिपाही

आइजी आलोक ¨सह ने परीक्षा व प्रशिक्षण के दौरान अच्छा प्रदर्शन करने पर रिक्रूट से सिपाही बने सुहेल, देश दीपक, मुकुल प्रताप ¨सह, सूरज सोनी, अमित गौतम, पवन कुमार वर्मा, सूरज सोनी, लवलेश वर्मा, कौशलेंद्र, प्रतीक यादव, सूरज भान ¨सह, अनुपम पांडेय आदि को शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया। प्रशिक्षकों में दारोगा धनपाल, मुख्य आरश्री भूपेंद्र ¨सह, अब्दुल हमीद को भी सम्मानित किया गया। बास्केटबॉल ग्राउंड व मैस का किया शुभारंभ

पुलिस महानिरीक्षक आलोक ¨सह ने पुलिस लाइन स्थित पुलिस कर्मियों के खेलने के लिए बनाया बास्केटबॉल ग्राउंड व मैस का शुभारंभ किया। गश खाकर गिरा रिक्रूट

परेड के दौरान रिक्रूट गौरव कुमार गश खाकर गिर गया। उसके गिरते ही अन्य पुलिस कर्मियों ने उसके हाथ-पैर रगड़कर उसे चेतना में लाए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.