Move to Jagran APP

फर्रुखाबाद में बीमा एजेंट को घायल कर रुपये लूटने में मुकदमा

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद बीमा एजेंट को घायल कर 23 हजार रुपये लूट लेने के आरोप में

By JagranEdited By: Published: Thu, 25 Mar 2021 11:02 PM (IST)Updated: Thu, 25 Mar 2021 11:02 PM (IST)
फर्रुखाबाद में बीमा एजेंट को घायल कर रुपये लूटने में मुकदमा
फर्रुखाबाद में बीमा एजेंट को घायल कर रुपये लूटने में मुकदमा

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : बीमा एजेंट को घायल कर 23 हजार रुपये लूट लेने के आरोप में दो नामजद सहित चार युवकों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।

loksabha election banner

शहर कोतवाली के मोहल्ला विकास नगर बढ़पुर निवासी बीमा एजेंट सचिन सक्सेना ने अभिषेक शुक्ला उर्फ गुंजन, रोहित कटियार व उनके दो अज्ञात साथियों के खिलाफ लूट व चाकू से हमलाकर घायल करने का मुकदमा दर्ज कराया। जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि 24 मार्च को सुबह आवास विकास मोड़ पर उनके साथ आरोपितों ने मारपीट कर 23 हजार रुपये निकाल लिए। शाम को आरोपितों ने फिर हमला किया। चाकू लगने से वह घायल हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मारपीट में महिलाओं समेत छह घायल

शमसाबाद : गांव नीवलपुर निवासी राकेश कुमार का कैलाश चंद्र से विवाद हो गया। लाठी-डंडे चलने से राकेश कुमार, उनकी पत्नी गुड्डी देवी, मां गंगा देवी, पुत्र सचिन व दूसरे पक्ष से कैलाश चंद्र और उनकी पत्नी तारावती घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। गुड्डी, सचिन, कैलाश व तारावती को लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया। थाना प्रभारी आरके रावत ने बताया दोनों पक्षों की ओर से एनसीआर दर्ज कर ली गई। राकेश के पुत्र युवराज व कैलाश के पुत्र मुकेश को शांतिभंग में गिरफ्तार किया गया। -संसू

बंटवारे को लेकर मारपीट में दो गिरफ्तार

कमालगंज : गांव नरायनपुर गढि़या के मजरा मोहन नगला निवासी रोहित का भाई राहुल से मकान के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है। इसी को लेकर गुरुवार सुबह दोनों में मारपीट हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को गिरफ्तार कर थाने ले आई और शांतिभंग में चालान कर दिया। -संसू

पेट्रोल पंप खोले जाने की मांग

शमसाबाद : भाकियू जिला महासचिव संजय गंगवार के प्रतिष्ठान पर बैठक हुई। जिसमें किसानों ने समस्या उठाई कि रोशनाबाद से अर्रापहाड़पुर होकर फर्रुखाबाद जाने वाले मार्ग पर कोई पेट्रोलपंप नहीं है। इससे किसानों को डीजल, पेट्रोल लेने में परेशानी होती है। किसानों ने इस मार्ग पर भी एक पेट्रोलपंप खोले जाने की मांग की। -संसू

553 शस्त्र थाने पर जमा

शमसाबाद : पंचायत चुनाव को शांतिपूर्वक कराए जाने को लेकर पुलिस ने एनाउंस कर व घर-घर जाकर लोगों से शस्त्र जमा करने की अपील की थी। इसके बाद 553 शस्त्र थाने पर जमा हो गए। थाना प्रभारी आरके रावत ने बताया कुल 840 में 126 शस्त्र धारक जनपद से बाहर हैं। 155 शस्त्र पूर्व से थाने में जमा हैं। 383 शस्त्र जमा हो गए। 76 शस्त्र रह गए हैं, जिनको शीघ्र जमा कराया जाएगा। -संसू

शौचालय के टायल व सरिया ले गए अराजकतत्व

मोहम्मदाबाद : ग्राम विकास अधिकारी रणवीर सिंह ने दी तहरीर में कहा कि ग्राम पंचायत भरतपुर रसूलपुर प्राथमिक विद्यालय में कायाकल्प के अंतर्गत दिव्यांग शौचालय का कार्य हो रहा था। बुधवार रात अराजकतत्व दिव्यांग शौचालय में लगे टायल व सरिया उखाड़ ले गए। प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी। -संसू

जेबकतरों ने 30 हजार पार किए

मोहम्मदाबाद : गांव जाजपुर गोवा निवासी जितेंद्र नलकूप का बिल जमा करने फतेहगढ़ गए थे। बिल जमा न हो पाने पर वह सब्जी मंडी से टेंपो में बैठकर घर जा रहे थे। इसी दौरान किसी ने उनकी जेब काटकर 30 हजार रुपये निकाल लिए। जेबकतरा नीबकरोरी स्टेशन से कुछ पहले उतरकर पीछे से आ रही बाइक पर बैठकर वापस मोहम्मदाबाद की तरफ चला गया। जब वह नीबकरोरी स्टेशन के पास उतरे तो जेब कटी देखकर घटना की जानकारी हुई। -संसू

तीन का शांतिभंग में चालान

कमालगंज : मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने क्षेत्र के गांव कुंडपुरा निवासी अनिल व प्रदीप एवं दूसरे पक्ष के सतीश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तीनों का शांतिभंग के आरोप में चालान कर दिया। -संसू


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.