Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

व्यापार सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक में मात्र छह व्यापारी ही आए

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद व्यापारियों की समस्याओं के निराकरण के लिए पुलिस महकमे में

By JagranEdited By: Updated: Thu, 23 Dec 2021 06:19 PM (IST)
Hero Image
व्यापार सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक में मात्र छह व्यापारी ही आए

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : व्यापारियों की समस्याओं के निराकरण के लिए पुलिस महकमे में व्यापार सुरक्षा प्रकोष्ठ का गठन किया गया। इसी क्रम में गुरुवार को बुलाई गई बैठक में मात्र छह व्यापारी ही आए। बैठक में व्यापारियों ने कहा कि खाद्य व अन्य सामग्री का नमूना फेल होने पर संबंधित कंपनी के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

गुरुवार को पुलिस लाइन सभागार में व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप की अध्यक्षता में व्यापारियों की बैठक की गई। बैठक में जितने व्यापारी थे, उतने ही अधिकारी थे। इस दौरान व्यापारियों ने अपनी समस्या रखते हुए कहा कि खाद्य एवं अन्य सामग्री के नमूने फेल होने पर व्यापारी के खिलाफ कार्रवाई की जाती है, जबकि संबंधित कंपनी के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। व्यापारियों ने कहा कि चुनाव के दौरान व्यापारियों के भी असलहे जमा करा लिए जाते हैं। अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि स्क्रीनिग कमेटी तय करेगी कि व्यापारी चुनाव के दौरान शस्त्र रखेंगे या नहीं। स्क्रीनिग कमेटी के अध्यक्ष जिलाधिकारी हैं। बैठक में सीओ सिटी प्रदीप सिंह, प्रशिक्षु सीओ अरुण कुमार, नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी रविद्र कुमार, अभिहीत अधिकारी सैयद शहनवाज हैदर आबिदी, शहर कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला, फतेहगढ़ कोतवाली प्रभारी जयप्रकाश पाल और व्यापारियों में अल्लादीन, श्रवण कुमार बाजपेयी, विवेक सारस्वत, रविद्र कुमार वैश्य, चमन टंडन, जितेंद्र कुमार मौजूद रहे।