Move to Jagran APP

एल-2 अस्पताल की चादरें व शौचालय की टूटी टोंटी देख मंत्री नाराज

चसंवाद सूत्र कमालगंज प्रदेश के सहकारिता मंत्री और जनपद के प्रभारी मुकट बिहारी वर्मा ने म

By JagranEdited By: Published: Tue, 22 Jun 2021 11:13 PM (IST)Updated: Tue, 22 Jun 2021 11:13 PM (IST)
एल-2 अस्पताल की चादरें व शौचालय की टूटी टोंटी देख मंत्री नाराज
एल-2 अस्पताल की चादरें व शौचालय की टूटी टोंटी देख मंत्री नाराज

चसंवाद सूत्र, कमालगंज : प्रदेश के सहकारिता मंत्री और जनपद के प्रभारी मुकट बिहारी वर्मा ने मंगलवार को निरीक्षण के दौरान सीएचसी पर बनाए गए एल-2 अस्पताल के बेड पर बिछी चादरों और एमओआईसी कक्ष के शौचालय की क्षतिग्रस्त टोंटी पर नाराजगी जताई। क्षेत्र पंचायत कार्यालय पर 13 विकास कार्यों का लोकार्पण किया।

loksabha election banner

प्रभारी मंत्री ने कमालगंज सीएचसी पहुंचकर कोविड डेस्क पर कोरोना जांचों की जानकारी ली। वैक्सीनेशन काउंटर पर सन्नाटा देख प्रभारी मंत्री ने पूछा क्या कोई वैक्सीन लगवाने वाला नहीं है। जिस पर स्वास्थ्य कर्मी इंतजार में बैठे चार लोगों को बुला लाए और प्रभारी मंत्री के सामने ही वैक्सीन लगाई गई। सीएचसी पर बन रहे एल-2 के निरीक्षण में बेड पर बिछी चादरों की गुणवक्ता देखी। प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. सोमेश अग्निहोत्री ने बताया कि चादर वन टाइम यूज होती है और प्रतिदिन बदली जाती है। तभी उनकी नजर पास ही पड़े स्टूल पर पड़ी। उन्होंने स्टूल की गुणवत्ता पर असंतोष जताया। जिलाधिकारी ने स्टूल की कीमत पूछी तो एक हजार रुपये बताई गई। डीएम ने स्टूल बदलवाने के निर्देश दिए। एमओआईसी कक्ष के टायलेट की क्षतिग्रस्त टोटी देख प्रभारी मंत्री ने नाराजगी जताई। क्षेत्र पंचायत से काम न होने पर बीडीओ का स्पष्टीकरण

क्षेत्र पंचायत कार्यालय पहुंचे प्रभारी मंत्री ने आंगनबाड़ी केंद्र, पंचायत भवन, सामुदायिक शौचालय सहित 237.17 लाख की 13 योजनाओं का लोकार्पण किया। अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली। जिसमें प्रभारी मंत्री ने स्वयं समूह, तालाब, आवासों आदि विकास कार्य की समीक्षा की। क्षेत्र पंचायत से विकास कार्य न कराए जाने के बिदु पर बीडीओ का स्पष्टीकरण तलब किया गया। स्वयं सहायता समूहों को फंड ट्रांसफर की रिपोर्ट तलब

प्रभारी मंत्री ने स्वयं सहायता समूहों द्वारा बनाए जा रहे उत्पादों की प्रदर्शनी देखी। उन्होंने आजीविका मिशन के तहत गठित समूहों की महिलाओं की कार्यशाला आयोजित कराए जाने के लिए कहा। इस दौरान महिलाओं ने अभी तक सीआइएफ फंड प्राप्त न होने की शिकायत की। इस पर मंत्री ने पूर्ण रिपोर्ट आज शाम तक प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। बलीपुर में कराया बच्चों का अन्नप्राशन

इससे पूर्व उन्होंने बलीपुर विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में गर्भवती महिलाओं की गोदभराई की और बच्चों का अन्नप्राशन कराया। प्रांगण में पौधारोपण भी किया गया। सांसद मुकेश राजपूत, विधायक नागेंद्र सिंह राठौर, जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह, सीडीओ एम अरून्मोली, एसडीएम अनिल कुमार, बीडीओ राजेश बघेल आदि मौजूद रहे। मंत्री से की गई दारोगा की शिकायत

प्रभारी मंत्री ने कमालगंज व जहानगंज मंडल के भाजपा पदाधिकारियों के साथ शांति गेस्ट हाउस में बैठक की। बैठक के दौरान प्रभारी मंत्री से कमालगंज थाने में तैनात दारोगा की शिकायत की गई। बताया कि दारोगा रामलखन फोन करने पर अभद्रता करते हैं। जिला मंत्री प्रदीप सिंह ने कहा कि दारोगा कहते है कि कैसी भाजपा, अगर भाजपाई हो तो जरूर कार्रवाई होगी। विधायक नागेंद्र सिंह राठौर ने दारोगा की क्लास लगाई और भविष्य में कार्यकर्ताओं सेअभद्रता न करने की चेतावनी दी। जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता, जिला महांमत्री फतेहचंद्र राजपूत, राजेश प्रताप व गोपाल पालीवाल आदि मौजूद रहे। कार्यकर्ताओं ने की पुल की मांग

शांति गेस्ट हाऊस मे मंडल पदाधिकारियों के साथ समीक्षा के दौरान मंडल उपाध्यक्ष श्याम सहयोगी ने गंगा पर पक्का पुल बनवाए जाने की मांग उठाते हुए प्रभारी मंत्री से कहा कि चुनाव में वोटों के लिए उन जैसे छोटे कार्यकर्ताओं को क्षेत्र में जाना पड़ता है और जनता की बातों को सुनना पड़ता है। गंगा पर पुल न होने के कारण कस्बा का विकास व व्यापार शून्य होता जा रहा है। प्रभारी मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने विधायक नागेंद्र सिंह राठौर से पुल के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने बताया कि कागजी कार्रवाई चल रही है। उसी दौरान वहां मौजूद सांसद मुकेश राजपूत ने मंत्री को बताया कि पुल की लागत करीब एक अरब 49 करोड़ के आसपास होगी। इस कार्य का स्टीमेट बनाकर शासन को भेजा जा चुका है। शीघ्र ही शासन से अनुमति मिलने की उम्मीद है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.