Move to Jagran APP

फतेहगढ़ जोन का दबदबा, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की बिखरी छटा

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : माध्यमिक विद्यालयों की जनपदीय खेलकूद रैली का सोमवार को ब्रह्मदत्त

By JagranEdited By: Published: Mon, 24 Sep 2018 11:03 PM (IST)Updated: Mon, 24 Sep 2018 11:03 PM (IST)
फतेहगढ़ जोन का दबदबा, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की बिखरी छटा
फतेहगढ़ जोन का दबदबा, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की बिखरी छटा

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : माध्यमिक विद्यालयों की जनपदीय खेलकूद रैली का सोमवार को ब्रह्मदत्त स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में जिलाधिकारी ने शुभारंभ किया। इस दौरान विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों में देश भक्ति व लोक संस्कृति की छटा बिखरी। पहले दिन की स्पर्धाओं में फतेहगढ़ जोन के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। 63वीं जनपदीय माध्यमिक विद्यालयी एथलेटिक्स प्रतियोगिता का जिलाधिकारी मोनिका रानी ने शांति के प्रतीक कबूतर व गुब्बारे उड़ाकर शुभारंभ किया। उन्होंने मार्चपास्ट की सलामी ली। सीपीवीएन कायमगंज व सिटी मिशन ग‌र्ल्स इंटर कालेज की छात्राओं ने सामूहिक नृत्य में लोक संस्कृति की छटा बिखेरी। शकुंतला देवी बालिका इंटर कालेज कायमगंज व एमआइसी फतेहगढ़ के एनसीसी कैडेट्स ने जवानों की शौर्यगाथा को समर्पित प्रस्तुति से लोगों का मन जीत लिया। डीएम के सामने 1500 मीटर वरिष्ठ बालक व बालिकाओं की दौड़ हुई। बालकों में टिलियां इंटर कालेज के योगेश ¨सह प्रथम, एसपीएस राजेंद्र नगर के अभिनय द्वितीय व टिलियां के ही अनुराग ¨सह तृतीय रहे। बालिकाओं में जीजीआइसी रूबी यादव विजेता रहीं। राजेंद्र ¨सह नवाबगंज की शिखा ने दूसरा व रामानंद बालिका की वर्षा पांडेय ने तीसरा स्थान हासिल किया। डीएम ने विजेताओं को मेडल पहनाने के साथ ही शील्ड देकर सम्मानित किया। डीआइओएस कमलेश बाबू, संयोजक दिनेश कुमार वर्मा ने भी विचार रखे। पहले दिन इन्होंने झटके मेडल

loksabha election banner

पहले दिन की प्रतियोगिताओं में फतेहगढ़ जोन के खिलाड़ियों ने दबदबा बनाया। इस जोन की 800 मीटर वरिष्ठ में रूबी यादव, कनिष्ठ में नस्तीन विजेता बनीं। 800 मीटर बालकों में कनिष्ठ में दीपक राजपूत प्रथम रहे। आरपी इंटर कालेज कमालगंज के अभिषेक ने वरिष्ठ वर्ग की 200 मीटर दौड़ जीती। 200 मीटर जूनियर बालिका में मदनमोहन कनोडिया बालिका इंटर कालेज की मांडवी विजेता बनीं। अन्य स्पर्धाओं में सोनाली पाल, बादल, सपना, पल्लवी दीक्षित, प्रवीना, खुशबू ने पहला स्थान पाया। आर्यन राजपूत ने 200 मीटर व 600 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान हासिल किया। टेंट न होने से डीएम नाराज

सांस्कृतिक प्रस्तुतियां के लिए कार्यक्रम स्थल पर टेंट की व्यवस्था नहीं थी। छात्राओं को कड़ी धूप में रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करना पड़ा। इससे वह पसीने से सराबोर हो गईं। स्वागत गीत के लिए आयी छात्राओं पर धूप देखते हुए डीएम ने उन्हें छाया में खड़े होने को कहा। बच्चों के पुरस्कार घटिया देख उन्होंने प्रधानाचार्य अनिल ¨सह से असंतोष जताया। मार्चपास्ट के लिए शिक्षक तैयारी में पिछड़ गए। डीएम के सामने माइक थामने व फोटो ¨खचाने की होड़ मची रही। डीएम ने स्वल्पाहार भी नहीं लिया। खिलाड़ी गिरे, क्रीड़ा प्रभारी बेहोश

कड़ी धूप के मौसम में जनपदीय रैली कराए जाने का खिलाड़ियों को खामियाजा भुगतना पड़ा। 1500 मीटर दौड़ में एक छात्रा गिर पड़ी। उसे साथी छात्राएं सहारा देकर अपने कैंप में लाईं। जिला क्रीड़ा प्रभारी अनुसुइया दीक्षित बेहोश हो गईं। मौके पर एंबुलेंस भी नहीं थी। जबकि इसकी व्यवस्था के लिए स्वास्थ्य विभाग को पहले ही सूचना दी जा चुकी थी। फोन कर 108 एंबुलेंस बुलाकर क्रीड़ा प्रभारी को लोहिया अस्पताल भेजा गया। वहां डाक्टर ने उन्हें भर्ती कर लिया। अयोग्य घोषित करने पर विवाद

जोनल रैली में चैंपियनशिप हासिल करने वाले अमृतपुर के जागेश्वर सोलंकी को 800 मीटर दौड़ में दूसरे स्थान पर आने के बावजूद अयोग्य घोषित किए जाने पर विवाद हो गया। चैंपियनशिप हासिल करने वाले खिलाड़ियों के साथ उनके प्रधानाचार्य व व्यायाम शिक्षक नदारद रहे। डायट प्राचार्य विजय पाल, बीएसए राम¨सह, लालाराम दुबे, महेश चंद्र वर्मा, डा.ओमपाल ¨सह, योगेश तिवारी, प्रभात यादव, अरुंधती ¨सह, खालिद रऊफ, विमल सचान, कुलदीप यादव, दुर्गा वर्मा, नरेंद्र ¨सह सोलंकी, राजीव मिश्रा, डा.संदीप चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.