Move to Jagran APP

हवा में उड़ा अबीर-गुलाल, फिजां में तैरी खुशियां

जागरण संवाददाता फतेहपुर रंग-उमंग के त्योहार की खुशियां देखते ही बन रही थी। लोग रंग

By JagranEdited By: Published: Fri, 22 Mar 2019 11:26 PM (IST)Updated: Fri, 22 Mar 2019 11:26 PM (IST)
हवा में उड़ा अबीर-गुलाल, फिजां में तैरी खुशियां
हवा में उड़ा अबीर-गुलाल, फिजां में तैरी खुशियां

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : रंग-उमंग के त्योहार की खुशियां देखते ही बन रही थी। लोग रंगों की मस्ती में झूमे। महिलाएं, बच्चे, युवाओं के साथ बुजुर्गों में भी फाल्गुनी बयार का असर देखने को मिला। होलिका दहन के दूसरे दिन परीवा व जमघट में होली पर्व समूचे जनपद में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सुबह से ही बच्चे पिचकारियों में रंग भरकर हर आने-जाने वाले को सराबोर करने में जुट गए। डीजे में होली गीतों की धुनों के बीच जहां युवा थिरकते रहे, वहीं फाग की टोलियों में भंग की तरंग में लोग झूमते रहे। हर तरफ मस्ती का आलम ही देखने को मिला।

loksabha election banner

शहर के आदर्श नगर इलाके में तो पूरे मोहल्ले के लोग एकत्र हुए और बैंडबाजों के साथ युवा, बच्चे व बुजुर्ग सभी होली पर्व की खुशियों में झूमते हुए नजर आए। यहां पर युवाओं के साथ बुजुर्गों ने भी पूरी भागीदारी निभाई। सभी रंगों की मस्ती में सभी झूमते रहे। महिलाओं ने भी हर आने-जाने वाले की पूरी खातिरदारी की। पहले तो गुझ़यिा, पापड़, लड्डू सहित पकवान खिलाकर होली की मुबारकबाद दी, इसके अबीर-गुलाल के साथ घरों की छतों से खूब रंगबाजी की। कुछ ऐसे ही हालात शादीपुर, राधानगर, मुराइनटोला, हरिहरगंज, देवीगंज, आबूनगर, ओंकार नगर, शकुन नगर, तांबेश्वर नगर, ज्वालागंज, चौक, चंदियाना, वर्मा चौराहा, आईटीआई रोड, कलक्टरगंज सहित पूरे शहर में देखने को मिले। इसके अलावा असोथर, गाजीपुर, हुसेनगंज, बहुआ, जागेश्वरधाम, ललौली, हसवा, थरियांव सहित क्षेत्र के अन्य गांवों व कस्बों में होली पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कर्मचारी-अफसरों संग डीएम ने खेली होली

कलेक्ट्रेट परिसर समाज कल्याण अधिकारी दफ्तर के समीप जिलाधिकारी संजीव सिंह ने अफसरों व कर्मचारियों के साथ होली खेली। कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सरफराज के साथ अन्य कर्मचारियों ने जमकर होली खेली। यहां पर समस्त जिला स्तरीय अफसरों के अलावा कर्मचारी उपस्थित रहे। गोविदा आला रे..

होली पर्व पर मटकी फोड़ने का करतब देखने को खासी भीड़ उमड़ पड़ी। शहर के मुराइनटोला चौकी के आगे युवाओं की टोली ने मटकी फोड़ी। गोविदा आला रे की धुन के बीच युवाओं की टोली झूमती रही। मुख्य मार्ग के बीच अट्टालिकाओं के ऊपर बंधी मटकी फोड़ने के लिए युवाओं में होड़ देखने को मिली। मीनार बनाकर युवाओं ने मटकी फोड़ी तो सभी झूमने लगे। कुछ ऐसी ही स्थिति कलेक्ट्रेट कालोनी में भी देखने को मिली। फाग की टोली ने रंग जमाया

- 'रंग चुवय गुलाबी नैनन से..' 'जुग जियव तो फिर ख्यालव होरी..', 'मन बसा म्वार वृंदावन मा..' सहित अन्य फाग गीतों की स्वरलहरी गूंजती रही। शहर के वर्मा तिराहे, लखनऊ बाइपास, रारा गांव, असोथर, गाजीपुर, हुसेनगंज, बहुआ, थरियांव, हसवा सहित अन्य ग्रामीणांचलों में फाग की टोली ने खूब रंग जमाया। भंग की तरंग में भाग गीतों की तान गुरुवार व शुक्रवार की शाम तक गूंजती रही। रारा गांव की होली का रंग चटख रहा। यहां पर फगुवारों के बीच कंपटीशन देखने को मिला। पूर्व बार अध्यक्ष प्रेमशंकर त्रिवेदी, विनयशंकर मनु, भगवत सिंह राना, रामेश्वर तिवारी, दुर्गाप्रसाद, शिवप्रसाद, श्याम स्वरूप मिश्र, गुलाब सिंह, अतर सिंह, नीरज तिवारी, संतोष मिश्र, सुरेश मिश्र, रामसनेही आदि ने जमकर मस्ती की।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.