Move to Jagran APP

सात विकास खंडों में 32 शिक्षक नदारद व 496 अवकाश पर

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : विद्यालय खुलने के आधा घंटे के भीतर एसएमएस से शिक्षक उपस्थिति भे

By JagranEdited By: Published: Wed, 19 Dec 2018 10:57 PM (IST)Updated: Wed, 19 Dec 2018 10:57 PM (IST)
सात विकास खंडों में 32 शिक्षक नदारद व 496 अवकाश पर
सात विकास खंडों में 32 शिक्षक नदारद व 496 अवकाश पर

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : विद्यालय खुलने के आधा घंटे के भीतर एसएमएस से शिक्षक उपस्थिति भेजे जाने संबंधी निर्देश के क्रियान्वयन का असर दिखने लगा है। अनुपस्थित व अवकाश पर रहने वाले अध्यापकों को उपस्थित दिखाए जाने का खेल फिलहाल थमता नजर आ रहा है। उपस्थिति रजिस्टर के आधार पर अवकाश पर रहने वाले शिक्षकों की संख्या में औसतन डेढ़-गुना वृद्धि हो गई है। बुधवार को 7 विकास खंडों में 32 शिक्षक गैरहाजिर मिले। जबकि 496 का अवकाश दर्ज किया गया।

loksabha election banner

बुधवार को विद्यालय में अनुपस्थित रहे शिक्षकों में महिलाएं अधिक हैं। शमसाबाद के 7 गैरहाजिर अध्यापकों में प्राइमरी अलेपुर की ज्योति, परतापुर तराई की ममता, नगला कलार की ¨शवागी, वैरमपुर की मधुवाला व उच्च प्राथमिक विद्यालय की दीपा शामिल हैं। वहीं पुरुष शिक्षकों में जटपुरा कैलियाई के विनोद व कुआंखेड़ा खास के नवीन कुमार बौद्ध शामिल हैं। शमसाबाद के कुल 831 शिक्षकों में 67 अवकाश पर रहे। मोहम्मदाबाद ब्लाक में 19 शिक्षक गैरहाजिर थे। यहां 920 में 84 अध्यापक आकस्मिक, प्रसूति, बाल्यकाल, चिकित्सकीय व अवैतनिक अवकाश पर रहे। बढ़पुर के 627 शिक्षकों में 1 गैरहाजिर व 92 अवकाश पर रहे। कायमगंज में 51, कमालगंज में 77, नवाबगंज के 28 शिक्षकों के अवकाश उपस्थिति पंजिका पर अंकित किए गए। राजेपुर के 627 शिक्षकों में चार अनुपस्थित और 97 अवकाश पर रहे। जिलाधिकारी की पहल पर शुरू हुई व्यवस्था

जिलाधिकारी मोनिका रानी ने परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों की नियमित उपस्थिति व गुणवत्ता सुधार के लिए नई व्यवस्था शुरू कराई है। प्रभारी बीएसए बेगीश गोयल ने बताया कि इस व्यवस्था के तहत सुबह 9:15 बजे तक शिक्षकों की अनुपस्थिति व अवकाश का विवरण उपस्थिति रजिस्टर पर अंकित कराया जा रहा है। पूर्व में शिकायत मिली थी कि कुछ विद्यालयों में अनुपस्थिति व अवकाश का अंकन समय पर रजिस्टर पर नहीं किया जाता। 9:20 बजे तक न्याय पंचायत समन्वयक अपने क्षेत्र के प्रधानाध्यापकों से शिक्षक उपस्थिति लेकर खंड शिक्षा अधिकारियों को एसएमएस भेज रहे हैं। बीईओ द्वारा 9:30 बजे तक ब्लाक क्षेत्र का विवरण संकलित कर बीएसए कार्यालय स्थित गुणवत्ता सेल को एसएमएस से भेजा जा रहा है। यह है स्थिति ब्लाक विद्यालय कुल शिक्षक अनुपस्थित अवकाश

बढ़पुर 167 627 01 92

कायमगंज 268 782 00 51

कमालगंज 296 972 00 77

मोहम्मदाबाद 319 920 19 84

नवाबगंज 199 394 01 28

राजेपुर 280 627 04 97

शमसाबाद 255 831 07 67

कुल 1774 5153 32 496


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.