Move to Jagran APP

जोनल रैलियों में 18 खिलाड़ियों को चैंपियनशिप

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : माध्यमिक विद्यालयों की जोनल रैलियों के अंतिम दिन कई खिलाड़ियों न

By JagranEdited By: Published: Sat, 15 Sep 2018 11:24 PM (IST)Updated: Sat, 15 Sep 2018 11:24 PM (IST)
जोनल रैलियों में 18 खिलाड़ियों को चैंपियनशिप

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : माध्यमिक विद्यालयों की जोनल रैलियों के अंतिम दिन कई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन से धाक जमा दी। फर्रुखाबाद व फतेहगढ़ जोन के कुल 18 खिलाड़ियों ने तीन-तीन स्पर्धाओं में विजय पताका फहराकर व्यक्तिगत चैंपियनशिप हासिल कीं। चैंपियन छात्रों को शील्ड देकर सम्मान से नवाजा गया। रैली के दूसरे व अंतिम दिन भी अव्यवस्थाओं से पीछा नहीं छूटा।

loksabha election banner

शहर के मिशन कंपाउंड मैदान पर फर्रुखाबाद जोन की रैली में संयोजक प्रधानाचार्य अरुंधती ¨सह ने दूसरे दिन की प्रतियोगिताओं का शुभारंभ कराया। कुल दस व्यक्तिगत चैंपियनशिप में मदनमोहन कनोडिया बालिका इंटर कालेज व महावीर इंटर कालेज नगला खैरबंद के तीन-तीन खिलाड़ी सफल रहे। कनोडिया की छात्रा मांडवी सोमवंशी, अनुष्का व नैना श्रीवास्तव, नगला खैरबंद की सुमन राजपूत, सोनाली पाल व आर्यन राजपूत व्यक्तिगत चैंपियन बने। दयानंद इंटर कालेज अमृतपुर के जागेश्वर सोलंकी, पुरुषोत्तम ¨सह इंटर कालेज राजेंद्र नगर के अभिनय ¨सह व दीपक, रामानंद बालिका इंटर कालेज की वर्षा पांडेय ने भी व्यक्तिगत चैंपियनशिप पाई। समापन समारोह खत्म होने के बाद भी स्पर्धाएं

माध्यमिक शिक्षा की वित्त एवं लेखाधिकारी दिव्या मिश्रा ने चैंपियन खिलाड़ियों को शील्ड व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। उनके सामने 200 मीटर सब जूनियर बालिका, सब जूनियर तबा फेंक व 400 मीटर सीनियर बालक प्रतियोगिताएं भी हुईं। समापन समारोह खत्म हो जाने के बाद तक कई प्रतियोगिताएं संपन्न नहीं हो पाईं। बाद में भी स्पर्धाएं चलती रहीं। फिल्मी गाने के डांस पर झूमा पूरा मैदान

साउंड सिस्टम पर फिल्मी गाने बजते तो डांस के शौकीन कुछ छात्र डांस करने लगे। छात्र-छात्राएं डांस पर तालियां बजाते व वंस मोर की आवाज लगाते रहे। इसके चलते प्रतियोगिताएं पिछड़ती चली गईं। कई बार आवारा पशु निकाले गए, फिर भी वह आ जाते।

आगे निकलने की होड़ में हाथ खींचने पर भिड़ीं छात्राएं

बालिकाओं की 800 मीटर दौड़ के दौरान आगे निकलने की होड़ में एक छात्रा ने आगे चल रही खिलाड़ी का हाथ खींचा तो विवाद हो गया। दोनों छात्राएं दौड़ के बीच में ही आपस में भिड़ गईं। शिक्षिकाओं ने किसी तरह मामला शांत कराया। व्यायाम शिक्षक रामतीर्थ अग्निहोत्री व सुब्रत शाक्य का कहना था कि जोनल रैली भी दो के बजाय जनपदीय रैली की भांति तीन दिन की होनी चाहिए। ऊंची कूद के लिए स्टेंड न मिलने से जैबलिन लगवाकर उसमें रस्सी बांधकर स्पर्धाएं संपादित कराई गईं। रैली संचालिका इंदिरा राठौर ने बताया कि क्रिश्चियन इंटर कालेज के प्रधानाचार्य से स्टेंड मांगा गया था, पर उन्होंने कहा कि स्टेंड नहीं मिल रहा। 20 हजार का थमाया बिल

जोनल रैली के लिए डीआइओएस ने 15 हजार रुपये बजट स्वीकृत किया था। वहीं रैली संचालिका ने क्रीड़ा परिषद कोषाध्यक्ष संतोष त्रिपाठी को 20 हजार का बिल थमा दिया। संचालिका ने कहा कि कुल 40 हजार रुपये खर्च हुए। 20 हजार क्रीड़ा परिषद दे दे, शेष 20 हजार कालेज वहन कर लेगा। कनोडिया कालेज की सभी शिक्षिकाओं ने रैली की व्यवस्था में सहयोग किया। एनएकेपी की प्रधानाचार्य इंदू मिश्रा, राममुरारी शुक्ला, महिपाल ¨सह, अखिलेश पांडेय, राकेश गुप्ता, प्रवेश शाक्य आदि मौजूद रहे। आगे बढ़ने की सीख देतीं प्रतियोगिताएं

ब्रह्मदत्त स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में आयोजित फतेहगढ़ जोन की रैली के समापन पर डीआइओएस कमलेश बाबू ने चैंपियनशिप पाने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिताओं में हार-जीत आगे बढ़ने की सीख देती है। जीजीआइसी की छात्राएं रूबी यादव, नस्तईन, सुधा यादव, जनता राष्ट्रीय के दीपक राजपूत, आरपी कालेज के अभिषेक व अभिषेक चौधरी, रखा की खुशबू, चौधरी गजराज ¨सह इंटर कालेज टिलियां के योगेश यादव व्यक्तिगत चैंपियन बने। संयोजिका मीना यादव, जिला क्रीड़ा प्रभारी अनुसुइया दीक्षित, प्रधानाचार्य परिषद अध्यक्ष महेश चंद्र वर्मा, डा. रामआसरे दीक्षित, यदुनाथ ¨सह सोमवंशी, कुलदीप यादव, दुर्गा वर्मा, नन्हें शुक्ला, शिल्पी द्विवेदी आदि व्यवस्था में रहीं। माध्यमिक स्कूलों के अधिकांश पीटीआइ शिक्षक नदारद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.