Move to Jagran APP

हालात न सुधरे तो सड़क पर उतरेंगे सपाई

फोटो- अयोध्या प्रदेश सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताते हुए समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष गंगासिंह यादव व महानगर अध्यक्ष श्यामकृष्ण श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से सभी नेताओं व पदाधिकारियों के साथ आज राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन मुख्य राजस्व अधिकारी को सौंपा। कचेहरी गेट से नारेबाजी करते हुए समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता जिलाधिकारी दफ्तर तक पहुँचे जहाँ ज्ञापन सौंपकर उन्होंने प्रदेश सरकार को चेतावनी दी कि अगर बिगड़ती कानून व्यवस्था पर काबू जल्द से जल्द नहीं पाया गया तो समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर संघर्ष करेंगे। इस समय प्रदेश में संवैधानिक संकट की स्थिति है। सत्तारूढ़ सरकार ध्वस्त कानून व्यवस्था को सम्हालने में पूरी तरह विफल है। प्रदेश में विकास अवरूद्ध है। जनता त्राहि-त्राहि कर ही है। इन परिस्थितियों में गम्भीर प्रश्न है कि जनधन की सुरक्षा मिलेगी या नहीं? प्रदेश में संवैधानिक मर्यादा का पालन होगा या नहीं? भाजपा राज में सर्वाधिक असुरक्षित महिलाएं एवं बच्चियाँ हैं। महिलाओं के साथ 2017 में 56011 वर्ष 201

By JagranEdited By: Published: Mon, 19 Oct 2020 11:59 PM (IST)Updated: Mon, 19 Oct 2020 11:59 PM (IST)
हालात न सुधरे तो सड़क पर उतरेंगे सपाई
हालात न सुधरे तो सड़क पर उतरेंगे सपाई

अयोध्या : प्रदेश सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताते हुए समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष गंगा सिंह यादव व महानगर अध्यक्ष श्यामकृष्ण श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन मुख्य राजस्व अधिकारी पुरुषोत्तमदास गुप्त को सौंपा। ज्ञापन सौंपने में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व मंत्री अवधेशप्रसाद, पूर्व मंत्री तेजनारायण पांडेय पवन, पूर्व मंत्री आनंदसेन यादव, पूर्व विधायक अब्बास अली जैदी रुश्दी व पूर्व विधायक अभय सिंह शामिल रहे। ज्ञापन देने के लिए कचहरी गेट से नारेबाजी करते कलेक्ट्रेट में दाखिल होकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। पार्टी नेताओं ने चेतावनी दी कि अगर बदहाल कानून व्यवस्था में सुधार न हुआ तो पार्टी आंदोलन करेगी। आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार कानून व्यवस्था संभालने में विफल है। प्रदेश का विकास अवरुद्ध है। भाजपा राज में सर्वाधिक असुरक्षित महिलाएं एवं बच्चियां हैं। जिले के थाना-हैदरगंज के कटौना गांव में आशीष वर्मा का अपहरण कर हत्या, थाना-रौनाही के भग्गू पुरवा गांव में झगरू निषाद की हत्या तथा बाल संप्रेक्षण गृह में कर्मचारियों की पिटाई से एक अपचारी की मृत्यु समेत अन्य जनसमस्याओं के निराकरण का उल्लेख ज्ञापन में है।

loksabha election banner

प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव के अनुसार जिला उपाध्यक्ष बाबूराम गोंड, जिला महासचिव बख्तियार खान, महासचिव हामिद जाफर मीसम, महानगर महिला सभा जिलाध्यक्ष सरोज यादव, अमृत राजपाल, राघवेंद्र प्रताप सिंह अनूप, अवधेश यादव, जयसिंह यादव, शंभूनाथ सिंह दीपू, छोटेलाल यादव, अनिल यादव बबलू मो. अपील बब्लू, कृष्ण कुमार पटेल, इंद्रपाल यादव, अमृतलाल वर्मा,ओपी पासवान, रमाकांत यादव, उमेश यादव, जय प्रकाश यादव, जाकिर हुसैन पाशा, राजेश वर्मा, पार्षद उमेश यादव, चंद्रभान यादव, दूधनाथ यादव, अरशद आलम मोनू, शोएब खान, ईश्वर लाल वर्मा, अंसार अहमद बब्बन, आभाष कृष्ण कान्हा,संटी तिवारी आदि मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.