Move to Jagran APP

धरने में मोदी-योगी पर खूब बरसे सपाई

पूर्व विधायक ने कहा धर्म के नाम पर भावनाएं भड़काने वाली केंद्र व प्रदेश सरकार के चाल-चरित्र से आमजन मानस वाकिफ है। धरने को भागीरथी तिवारी सियाराम निषाद रामसुदंर यादवपारसनाथ यादव ब्लॉक प्रमुख विजयपाल सिंह भूपेंद्र सिंह आदि ने संबोधित किया।

By JagranEdited By: Published: Tue, 01 Oct 2019 11:21 PM (IST)Updated: Thu, 03 Oct 2019 06:19 AM (IST)
धरने में मोदी-योगी पर खूब बरसे सपाई
धरने में मोदी-योगी पर खूब बरसे सपाई

अयोध्या : केंद्र व प्रदेश सरकार की नीतियों के विरोध में समाजवादी पार्टी ने जिले के तहसील मुख्यालयों में मंगलवार को धरना दिया। कई दिनों से चल रही बारिश धरने के दिन सपाइयों की मददगार रही। धूप कई दिन बाद खिली। जिलाध्यक्ष गंगा सिंह यादव ने प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर आयोजित धरने को कामयाब बताया। धरने में केंद्र एवं प्रदेश सरकार की नीतियों की आलोचना की गई। सपा नेताओं ने कानून-व्यवस्था के नाम पर योगी सरकार को कटघरे में खड़ा किया। धरने के उपरांत राज्यपाल को संबोधित 12 सूत्री ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा गया। -------------------- हर मुद्दे पर सरकार फेल : अवधेश -मिल्कीपुर: तहसील में आयोजित धरने में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अवधेशप्रसाद ने शिगूफों वाली सरकार से जनता आजिज आ गई है। उप चुनाव में जनता जवाब देगी। उन्होंने कहा केंद्र व प्रदेश सरकार हर मुद्दे पर फेल है। मंदी का जवाब देते नहीं बन रहा है। बेरोजगारों की फौज खड़ी कर दी है।बख्तियार खां, वेदप्रकाश यादव, शिवशंकर यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य पारसनाथ यादव, पंकज शुक्ल, इंद्रपाल यादव, सुनीता श्रीवास्तव ने धरने में प्रदेश सरकार को ललकारा। ------------------ पवन भी रहे हमलावर

loksabha election banner

-अयोध्या विस क्षेत्र ने हेमूकालाणी पार्क में धरना दिया। पूर्व मंत्री तेजनारायण पांडेय पवन ने बढ़ते अपराधों को लेकर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा। नगर निगम से बढ़े गृह एवं जलकर वापस लेने की धरने में मांग की। पवन ने कहा निजीकरण को बढ़ावा दे युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। एमएलसी लीलावती कुशवाहा ने पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस एवं प्याज की बढ़ी कीमतों को लेकर प्रदेश सरकार की नीतियों की आलोचना की। धरने को अमृत राजपाल, शिवबरन यादव, श्यामकृष्ण श्रीवास्तव, बलराम यादव, मो. हलीम पप्पू, मो.कमर राईन, बाबूराम गौड़, राघवेंद्रप्रताप सिंह अनूप, शंभूनाथ सिंह दीपू, इंद्रपाल यादव, रामअचल यादव, छोटेलाल यादव, रक्षाराम यादव, शमशेर यादव, लालबहादुर शुक्ल आदि ने संबोधित किया। ------------------- किसान व गरीब विरोधी योगी सरकार

-सोहावल: तहसील में पूर्व मंत्री आनंदसेन यादव ने केंद्र व प्रदेश सरकार को किसान विरोधी बताया। आरोप लगाया कि भाजपा सरकार गांव गरीब किसानों के उत्पीड़न में लगी है। सरकार उद्योगपतियों के कर्ज माफ कर रही है। छोटे व्यापारियों, किसान, नौकरीपेशा लोगों पर टैक्स थोपती जा रही है। निवर्तमान जिलाध्यक्ष गंगा सिंह यादव ने कहा की बेसहारा जानवर किसानों की फसलों को बेसहारा जानवर चट किए जा रहे हैं। ओमप्रकाश ओमी ने बताया कि कृष्णकुमार पटेल की अध्यक्षता में आयोजित धरने को अनिमेष प्रताप सिंह राहुल, राणा जय सिंह यादव, अमृतलाल वर्मा, संजय यादव, साहबलाल यादव, लल्लन कोरी, एजाज अहमद, अनिल यादव, बबलू यादव, अजय रावत, अनुराग सिंह प्रधान नरेंद्र यादव व दिवाकर कनौजिया ने संबोधित किया।

-------------------- सपाइयों ने दिखाई ताकत रुदौली: धरने में भाजपा सरकार पर जनविरोधी होने का आरोप लगाया गया। पूर्व विधायक अब्बास अली जैदी रुश्दी मियां ने आरोप लगाया कि भाजपा सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने में लगी है। रुदौली नगर के विकास को बाधित करने का आरोप लगाते हुए कहा कि सबका साथ व सबका विकास का नारा खोखला है। धरने को पालिकाध्यक्ष जब्बार अली, पूर्व प्रमुख निशात अली खां, शाह हयात मसूद गजाली, रईस खां, अबसार हुसैन खां, रामनरेश गुप्त, सरफराज नसरुल्लाह, अंसार अहमद, राजितराम, मो. अली, अतीक खां, आरिफ, इरफान ने संबोधित किया। ------------------------

सरकार के चाल-चरित्र से सभी वाकिफ

-गोसाईंगंज विस क्षेत्र का धरना बीकापुर तहसील मुख्यालय पर पूर्व विधायक अभय सिंह की अगुवाई में दिया गया। पूर्व विधायक ने कहा, धर्म के नाम पर भावनाएं भड़काने वाली केंद्र व प्रदेश सरकार के चाल-चरित्र से आमजन मानस वाकिफ है। धरने को भागीरथी तिवारी, सियाराम निषाद, रामसुंदर यादव, पारसनाथ यादव, ब्लॉक प्रमुख विजयपाल सिंह, भूपेंद्र सिंह आदि ने संबोधित किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.