Move to Jagran APP

विश्व पर्यटन के मानचित्र पर चमकने को तैयार रामनगरी

क्त्रड्डद्वठ्ठड्डद्दड्डह्मद्ब ह्लश्र ह्यद्धद्बठ्ठद्ग श्रठ्ठ द्दद्यश्रढ्डड्डद्य ह्लश्रह्वह्मद्बह्यह्ल द्वड्डश्च क्त्रड्डद्वठ्ठड्डद्दड्डह्मद्ब ह्लश्र ह्यद्धद्बठ्ठद्ग श्रठ्ठ द्दद्यश्रढ्डड्डद्य ह्लश्रह्वह्मद्बह्यह्ल द्वड्डश्च

By JagranEdited By: Published: Tue, 22 Jan 2019 11:23 PM (IST)Updated: Tue, 22 Jan 2019 11:23 PM (IST)
विश्व पर्यटन के मानचित्र पर चमकने को तैयार रामनगरी
विश्व पर्यटन के मानचित्र पर चमकने को तैयार रामनगरी

अयोध्या : केंद्र में मोदी और प्रदेश में योगी सरकार बनने के बाद अयोध्या की सूरत को संवारने की दिशा में ठोस कदम उठा है। आज रामनगरी विश्व पर्यटन के मानचित्र पर चमकने को तैयार है। रामनगरी के पूर्वी सिरे पर अयोध्या आइ थीम पार्क 104 एकड़ भूमि पर निर्माणाधीन है। गत वर्ष 29 जुलाई को इस परियोजना का शिलान्यास लखनऊ से ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। इसके बाद से भूमि अधिग्रहण के साथ तीन वर्ग किलोमीटर में सरयू तट पर विस्तृत पार्क का विशाल भूखंड तीन ओर से नया बंधा तथा एक ओर पुराना बंधा होने के चलते संरक्षित कर लिया गया है। सीता सरोवर का उत्खनन भी शुरू किया जा चुका है। थीम पार्क के मुख्यत: चार आयाम हैं। थीम पार्क का मुख्य आयाम रामकथा पर आधारित प्रसंगानुरूप दृश्याकंन के साथ सौ से अधिक मूर्तियों से युक्त होगा। थीम पार्क का यह आयाम 25 एकड़ के परिसर में विकसित किया जा रहा है। एम्यूजमेंट पार्क एवं वाटर पार्क के रूप में इस परियोजना के दो अन्य आयाम भी 25-25 एकड़ में विकसित किए जा रहे हैं। इसमें सरयू तट की रमणीयता एवं प्रकृतिगत जीवंतता के साथ तकनीक का अपग्रेडेड वर्जन संयोजित होगा। बाकी के 29 एकड़ में रिसार्ट प्रस्तावित है। इस महती योजना को आकार देने में लगी संस्था शिवा कांस्ट्रक्शन के मैने¨जग डाइरेक्टर प्रमोद ¨सह के अनुसार इसी वर्ष नवंबर में यानी आगामी दीपोत्सव तक बच्चों को आकर्षित करने वाले अत्याधुनिक झूले, मोनो रेल, 150 फीट ऊंची जियांट व्हील जैसे अत्याधुनिक एवं रोमांचक प्रकल्पों से सज्जित एम्यूजमेंट पार्क उद्घाटन के लिए तैयार हो जाएगा। पार्क के शेष आयाम को परिपूर्णता मिलनी अगले साल तक संभव है। मिलने लगी स्टेशन के कायाकल्प की झलक

loksabha election banner

150 करोड़ की लागत से प्रस्तावित थीम पार्क के अलावा रामनगरी जिन अहम परियोजनाओं से अपग्रेडेड होने को है, उनमें 80 करोड़ की लागत से प्रस्तावित अयोध्या रेलवे स्टेशन का कायाकल्प है। 2021 में जब यह मुहिम अंतिम स्पर्श पाएगी, तब तक अयोध्या रेलवे स्टेशन अपनी भव्यता के मामले में देश की चु¨नदा तीर्थनगरियों के स्टेशन से आगे होगा।

---------------------

सबसे ऊंचे होगे अयोध्या के 'राम'

- रामनगरी में स्थापना के लिए प्रस्तावित भगवान राम की प्रतिमा दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा होगी। इसकी ऊंचाई 221 फीट प्रस्तावित है। अयोध्या में सरयू पर बने फोरलेन सड़क पुल और रेलवे पुल के बीच मूर्ति स्थापना के लिए स्थल भी चयनित हो चुका है। यह परियोजना आठ सौ करोड़ की लागत से प्रस्तावित है। ----------------------

पांच हजार लोग एक साथ उठा सकेंगे भजन का लुत्फ

- 14 करोड़ 77 लाख की लागत से बंधा तिराहा के करीब निर्माणाधीन भजन स्थल का काम अंतिम चरण में है। इसकी क्षमता पांच हजार लोगों के बैठने की है, जो यहां तीन हजार वर्ग फीट के विशाल मंच पर संचालित धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजनों का लुत्फ उठा सकेंगे।

---------------------

राम की पैड़ी का भी हो रहा कायाकल्प

- राम की पैड़ी का भी कायाकल्प किया जा रहा है। पैड़ी में सरयू का प्रवाह बनाए रखने के लिए लि¨फ्टग पंप की क्षमता छह गुना तक बढ़ाई जा रही है। अब पैड़ी इतनी अधिक क्षमता के पंप लगाए जा रहे हैं, जिससे एक साथ 240 क्यूसेक पानी पैड़ी में लाया जा सकता है। पैड़ी के तल को प्रवाही बनाने के लिए एक अन्य योजना मॉडल स्टडी के लिए पहले ही रुड़की भेजी जा चुकी है। इसी 29 जनवरी को केंद्रीय सड़क, जल परिवहन एवं जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी सरयू पर डैम का शिलान्यास करेंगे। सरयू में जलयान एवं एयर कनेक्टिवटी से बढ़ेगी चमक

- अयोध्या से पटना तक सरयू में जलयान चलाए जाने की तैयारी एवं इंटरनेशनल एयरपोर्ट भी रामनगरी को विश्व पर्यटन पर चमकाएगा। इन योजनाओं पर भी अमल शुरू किया जा चुका है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.