Move to Jagran APP

प्रतिमाओं के साथ देवी भक्तों की आस्था का ज्वार भी विसर्जित

प्रतिमा विसर्जन के साथ देवी मां के भक्तों की आस्था का ज्वार भी विसर्जित हुआ। यह शारदीय नवरात्र के नौ दिवसीय उपासना पर्व की पूर्णाहुति भी थी। भक्तों में उल्लास था तो मां की प्रतिमा के विसर्जन का दर्द भी था। शुक्रवार मध्याह्न केंद्रीय दुर्गा पूजा एवं रामलीला समन्वय समिति के संयोजन में निकली विसर्जन यात्रा बहुत लंबी थी और सरयू के विसर्जन घाट निर्मली कुंड पर विसर्जित होने वाली पहली प्रतिमा दुर्गा पूजा समिति-गांधीनगर नाका की रही।

By JagranEdited By: Published: Sat, 16 Oct 2021 10:39 PM (IST)Updated: Sat, 16 Oct 2021 10:39 PM (IST)
प्रतिमाओं के साथ देवी भक्तों की आस्था का ज्वार भी विसर्जित

अयोध्या : प्रतिमा विसर्जन के साथ देवी मां के भक्तों की आस्था का ज्वार भी विसर्जित हुआ। यह शारदीय नवरात्र के नौ दिवसीय उपासना पर्व की पूर्णाहुति भी थी। भक्तों में उल्लास था, तो मां की प्रतिमा के विसर्जन का दर्द भी था। शुक्रवार मध्याह्न केंद्रीय दुर्गा पूजा एवं रामलीला समन्वय समिति के संयोजन में निकली विसर्जन यात्रा बहुत लंबी थी और सरयू के विसर्जन घाट निर्मली कुंड पर विसर्जित होने वाली पहली प्रतिमा दुर्गा पूजा समिति-गांधीनगर, नाका की रही। शुक्रवार को सुबह 10:30 बजे से प्रतिमाएं चौक घंटाघर पर एकत्रित होने लगीं। यहां सांसद लल्लू सिंह, महापौर रिषिकेश उपाध्याय, विधायक वेदप्रकाश गुप्ता एवं प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री तेजनारायण पांडेय 'पवन' ने प्रतिमाओं पर पुष्प वर्षा की। इस मौके पर जिलाधिकारी अनुज कुमार झा, एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय, एडीएम सिटी सलिल कुमार पटेल, एसपी सिटी विजयपाल सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट सत्येंद्र सिंह, सीओ सिटी पलाश बंसल, केंद्रीय दुर्गा पूजा एवं रामलीला समंवय समिति के जिलाध्यक्ष मनोज जायसवाल, प्रमुख संरक्षक विजय गुप्त, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अवधेश पांडेय बादल, कबड्डी संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह, केशव बिगुलर, गगन जायसवाल, प्रेमनाथ राय, सुप्रीत कपूर, पार्षद राजेश गौड़, कन्हैया अग्रवाल, सिद्धार्थ महान आदि विसर्जन मार्ग की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए मौजूद रहे। मां की प्रतिमाएं एक-एक कर चौक से निर्मली कुंड की तरफ बढ़ती रही, दूसरी तरफ निर्मली कुंड पर विसर्जन व्यवस्था रविकांत आर्य, रोहित अग्रवाल, शिवजी गौड़, प्रमोद जायसवाल, अतुल सिंह, अशोक कनक, साकेत किशोर, अमित कनौजिया, राजू जायसवाल, अखिलेश पाठक, चंदन गुप्ता,पवन निषाद , बजरंगी साहू, रोहिताश चंद्र राजू, विवेक साहू अंकुश गुप्ता,अजय विश्वकर्मा व संजय श्रीवास्तव आदि की अगुवाई में शक्ति वाहिनी के नागेंद्र पांडेय, पंकज सनाढ्य, मनोज तिवारी, दीपांशु, आशुतोष, संतोष, अशोक, आशीष, सुनील, ओम पांडेय, प्रमोद, अश्वनी, अनिल सिंह, प्रियांशु आदि संभाल रहे थे। विसर्जन यात्रा में श्रद्धालु संगीत की धुन पर नाचते-गाते चल रहे थे। विसर्जन यात्रा का जगह-जगह स्वागत भी चलता रहा। पॉपुलर गली के निकट विवेकानंद पांडेय व उनके स्काउट साथियों सहित वासु गुप्ता, राहुल गुप्त ने, रिकाबगंज चौराहे पर दिलीप यादव उर्फ मुन्ना यादव के नेतृत्व में सोनू यादव, विष्णु यादव, शिवकुमार यादव, लाला सोनकर, अंजनी पांडेय, अभिषेक गुप्त, रिकाबगंज हनुमानगढ़ी के निकट पार्षद अशोका द्विवेदी एवं शकुंतला गौतम के साथ लक्ष्मी पांडेय, काजल पाठक, सुनीता श्रीवास्तव, मधु निषाद, लता कश्यप व शकुंतला ने, सहादतगंज हनुमानगढ़ी चौराहा पर देवेंद्र अग्रहरि व राम लौटन कनौजिया के नेतृत्व में अरुण अग्रहरि, तरुण गुप्त, डॉ. अखिलेश वैश्य, रामबाबू कसौधन, नीरज तिवारी ने पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया। देर रात तक 250 प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया , जिसमें लगभग 170 प्रतिमाएं नगर क्षेत्र की तथा लगभग 80 प्रतिमाएं ग्रामीण क्षेत्रों की रहीं। विसर्जन यात्रा की निगरानी के लिए दुपहिया सचल वाहन दल के आलोकशंकर, दीपक गौतम, सुनील मौर्य, रामजी तिवारी, मुरलीधर बत्रा, राधेश्याम यादव, पार्षद कमलेश सोलंकी, राजेशकुमार श्रीवास्तव , रवींद्र यादव, शिवम जायसवाल, अश्वनी प्रताप सिंह, नीरज पाठक, बंटी माखेजा, अमित तिवारी, अंशु सिंह आदि रहे।

loksabha election banner

----------------------

ग्रामीण क्षेत्रों में भी आस्था की पूर्णाहुति

- ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रतिमा विसर्जन के साथ आस्था की पूर्णाहुति हुई। भरतकुंड सरोवर के विसर्जन घाट पर शुक्रवार से लेकर शनिवार तक 469 प्रतिमाएं विसर्जित हुईं। शुजागंज संसू के अनुसार सरयू नदी के कैथीघाट पर रौनाही व रुदौली कोतवाली क्षेत्र में स्थापित की गई 33 प्रतिमाओं का विसर्जन शुक्रवार को देर रात तक चला। कैथीघाट पर विसर्जित होने वाली प्रतिमाओं में रौनाही थाना क्षेत्र के अहरौली, रामनगर,महोली व गुलाल गांव तथा रुदौली कोतवाली क्षेत्र के शुजागंज सहित सडरी, सल्लाहपुर, पसैया, नैपुरा, अल्हवाना, शाहबाजपुर, गौरियामऊ, रहीमगंज, अख्तियारपुर, सीबार, जहांगीराबाद, अमरौती गांव में स्थापित प्रतिमाएं थीं।

----------

गोसाईंगंज में प्रतिमा विसर्जन आज

महबूबगंज : गोसाईंगंज नगर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों की दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन सीताराम घाट और महादेवा घाट पर रविवार को होगा। शनिवार को गोसाईंगंज नगर पंचायत के चेयरमैन रमेशचंद कसौधन एवं अधिशासी अधिकारी आलोक कुमार मिश्र के साथ केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष प्रशांत गुप्त, हेमंत कसौधन, तमसा बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष अशोक चौरसिया ने विसर्जन घाटों की व्यवस्था का निरीक्षण किया। अधिशासी अधिकारी ने आश्वासन दिया की व्यवस्था में कोई नहीं कमी रहेगी और नगर पंचायत पूरा सहयोग करेगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.