Move to Jagran APP

माता के जयकारों से गूंजते रहे मंदिर, घर-घर हुआ कन्या पूजन

अयोध्या नवरात्र की महानवमी की छटा रामनगरी में हर ओर बिखरी रही। मंदिरों में हवन-पूजन

By JagranEdited By: Published: Thu, 14 Oct 2021 10:59 PM (IST)Updated: Thu, 14 Oct 2021 10:59 PM (IST)
माता के जयकारों से गूंजते रहे मंदिर, घर-घर हुआ कन्या पूजन

अयोध्या: नवरात्र की महानवमी की छटा रामनगरी में हर ओर बिखरी रही। मंदिरों में हवन-पूजन के साथ कन्या पूजन करने वालों का जमावड़ा रहा। लोगों ने घरों में भी कन्या पूजन कर माता की आराधना की। मंदिर से लेकर घरों तक से घंटे-घड़ियाल की ध्वनि गुंजायमान रही। शहर से लेकर गांव तक श्रद्धालु माता के दरबार में नतमस्तक नजर आए। देवी माता की आराधना को भक्तिभाव से भरे श्रद्धालु माता के जयकारे लगाते मिले।

loksabha election banner

शहर में मरी माता मंदिर, पाटेश्वरी देवी मंदिर, मां हट्ठी महारानी, गुदड़ी बाजार स्थित मां दुर्गा मंदिर, बड़ी देवकाली, छोटी देवकाली, मां अन्नपूर्णा, नाका हनुमानगढ़ी स्थित मां दुर्गा व मां काली मंदिर, पहाड़गंज स्थित मां काली मंदिर समेत अन्य देवी पीठों पर श्रद्धालुओं ने माता का दर्शन पूजन किया। रुदौली स्थित मां कामाख्या भवानी मंदिर व सोहावल स्थित श्री अध्यात्म शक्ति पीठ में श्रद्धालु साधनारत नजर आए। शहर के साथ ही मिल्कीपुर, बीकापुर, पूराबाजार, सोहावल, तारुन, मसौधा आदि ग्रामीण क्षेत्रों में देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ नजर आई। पूजा पंडालों पर श्रद्धालुओं ने किया देवी का दर्शन

अयोध्या: गुरुवार को पूजा पंडालों में भी श्रद्धालुओं की खासी भीड़ रही। श्रद्धालुओं ने पूजा पंडालों पर जाकर माता के विविध स्वरूपों का दर्शन पूजन किया। शहर में फतेहगंज, कोसलपुरी, अमानीगंज, नाका चुंगी, चौक, नाका, जनौरा, लक्ष्मणपुरी, लालकुर्ती, लालकुर्ती, बल्लाहाता, महाजनी टोला, कंधारी बाजार, रिकाबगंज, धारा रोड, जमथरा रोड, नयापुरवा ढाल, मछली मंडी रोड, मीरनघाट, भीखापुर व सआदतगंज समेत अन्य स्थलों पर श्रद्धालुओं ने देवी माता के विविध स्वरूपों का दर्शन पूजन किया। सांसद लल्लू सिंह, महापौर रिषिकेश उपाध्याय, विधायक वेदप्रकाश गुप्त, गोसाईंगंज विधायक इंद्रप्रताप तिवारी खब्बू, मिल्कीपुर विधायक गोरखनाथ बाबा, कबड्डी संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह, केंद्रीय दुर्गापूजा एवं रामलीला समन्वय समिति के अध्यक्ष मनोज जायसवाल, भाजयुमो के प्रदेश महामंत्री हर्षवर्धन सिंह आदि ने विभिन्न स्थानों पर जाकर माता का दर्शन-पूजन किया।

शहर के साथ ही रुदौली, बीकापुर, पूराबाजार, गोसाईंगंज, मयाबाजार, सोहावल, मिल्कीपुर, कुमारगंज आदि स्थानों पर सजे पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं ने देवी माता का दर्शन पूजन किया। शहर में दिन ढलने के बाद रौनक भी बढ़ गई। सोहावल संवादसूत्र के मुताबिक सोहावल चतुर्थ क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य सोनाली रावत ने बड़ागांव, करेरू, मिझौरा, दक्षिण पारा, छतई का पुरवा, सौरी आदि गांव में स्थित दुर्गा पूजा पंडाल में पहुंच कर माता की आरती की। इस अवसर पर सहदेव, सतेंद्र कुमार, आचार्य अर्जुन तिवारी, रजनीश यादव आदि मौजूद रहे। आज होगा देवी प्रतिमाओं का विसर्जन

अयोध्या: शुक्रवार को देवी प्रतिमाओं का विसर्जन होगा। निर्मली कुंड स्थित विसर्जन स्थल पर गुरुवार को तैयारियां होती रहीं। अधिकारियों के साथ-साथ केंद्रीय समिति के पदाधिकारियों ने विसर्जन स्थल का जायजा लिया। केंद्रीय समिति के अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने बताया कि निर्मली कुंड पर केंद्रीय सूचना कक्ष बनाया गया है, जिसमें सभी पदाधिकारी सूचनाएं साझा करेंगे। इसको लेकर समिति के शुभम हॉट सुभाष नगर स्थित कार्यालय पर तैयारी बैठक हुई। इसमें तय किया गया कि अलग-अलग स्थानों पर पदाधिकारी स्वागत करेंगे। इसके साथ ही पदाधिकारी चौक घंटाघर से सआदतगंज हनुमानगढ़ी के बीच निरंतर भ्रमणशील रहेंगे। बैठक में गगन जायसवाल, रविकांत आर्य, रोहित अग्रवाल, अंकुश गुप्ता, विवेक साहू, जेएन चतुर्वेदी, केशव बिगुलर, डॉ. शैलेंद्र विक्रम सिंह, सुप्रीत कपूर, शिवजी गौड़, राजेश गौड़, अतुल सिंह, अशोक कनक, पवन निषाद, अखिलेश पाठक, अमित कनौजिया, चंदन गुप्ता, आलोक शंकर, राजू जायसवाल आदि थे। दुर्गापूजा प्रतिमा विसर्जन को लेकर आज रहेगा यातायात डायवर्जन

-सआदतगंज से होगा रोडवेज बसों का संचालन

-प्रतिबंध से मुक्त होगा इमरजेंसी वाहनों का संचालन

संसू, अयोध्या : दुर्गापूजा प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा को लेकर शुक्रवार को यातायात डायवर्जन रहेगा। सुबह आठ बजे से विसर्जन समाप्त होने तक डायवर्जन जारी रहेगा। एएसपी पलाश बंसल ने बताया कि मूर्तियां राजकीय इंटर कॉलेज में एकत्र नहीं होंगी। पुलिस चौकी वार अलग-अलग समय पर मूर्तियां विसर्जन स्थल के लिए प्रस्थान करेंगी। इमरजेंसी वाहनों के संचालन पर रोक नहीं होगी। विसर्जन यात्रा में शामिल डीजे वाहन निर्मली कुंड के निकट मुख्य मार्ग पर रोक दिए जाएंगे। रोडवेज बसों का संचालन सआदतगंज बूथ नंबर-एक से होगा।

.............

यातायात डायवर्जन इस प्रकार होगा

-मकबरा से फतेहगंज की ओर सभी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

-देवकाली तिराहा से फतेहगंज की ओर चार पहिया एवं बड़े वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

-लालबाग रेलवे क्रॉसिग से फतेहगंज की ओर सभी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

-रिकाबगंज चौराहा से कसाबबाड़ा व फतेहगंज की ओर सभी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

-रिकाबगंज चौराहा से चौक की ओर सभी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

-गुदड़ी बाजार चौराहा से चौक की ओर सभी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

-फतेहगंज व रीडगंज चौराहा से चौक की ओर सभी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

-पुष्पराज चौराहा से पुलिस लाइन तिराहा की ओर सभी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

-तहसील सदर तिराहा से रोडवेज की ओर सभी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

-एसएसपी आवास चौराहा से कचहरी गेट नंबर पांच की ओर सभी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

-हनुमानगढ़ी सहादतगंज से छावनी क्षेत्र की ओर सभी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

-गुप्तारघाट से निर्मली कुंड की ओर सभी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

-कुढ़ाकेशवपुर तिराहा से दर्शननगर चौराहा की ओर सभी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

..............

विभिन्न क्षेत्र से मूर्तियों का निकासी एवं विसर्जन

मार्ग

-नाका से फतेहगंज चौराहा की ओर

-फतेहगंज चौराहा से चौक घंटाघर की ओर

-साहबगंज एवं रीड़गंज से चौक घंटाघर की ओर

-चौक घंटाघर से रिकाबगंज चौराहा की ओर

-रिकाबगंज चौराहा से सहादतगंज, हनुमानगढ़ी की ओर दक्षिणी लेन से

-सहादतगंज हनुमानगढ़ी चौराहा से निर्मलीकुंड की ओर

-विसर्जन के पश्चात सभी वाहन निर्मली कुंड से गुप्तारघाट की ओर रवाना होंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.