Move to Jagran APP

गिरे मकान, बही सड़क, 12 गांवों से कटा संपर्क

फैजाबाद : बीते करीब दस दिनों से लगातार जारी बारिश अब लोगों के लिए मुसीबत का सबब बनने लगी

By JagranEdited By: Published: Fri, 03 Aug 2018 12:16 AM (IST)Updated: Fri, 03 Aug 2018 12:16 AM (IST)
गिरे मकान, बही सड़क, 12 गांवों से  कटा संपर्क
गिरे मकान, बही सड़क, 12 गांवों से कटा संपर्क

फैजाबाद : बीते करीब दस दिनों से लगातार जारी बारिश अब लोगों के लिए मुसीबत का सबब बनने लगी है। बारिश का पानी रियायशी इलाकों में भी भरना शुरू हो गया है, जबकि रुदौली में उमापुर-रेछघाट मार्ग पुल के पास धंस गया। 40 कच्चा मकान धराशायी हो गए।

loksabha election banner

रुदौली संवादसूत्र के मुताबिक तराई में बसे 12 गांवों का संपर्क पूरी तरह से तहसील मुख्यालय से टूट चुका है। इन गांवों को जोड़ने वाली सड़क बारिश में बह गई। उमापुर हंसराजपुर संपर्क मार्ग का एक बड़ा हिस्सा शिवापुरवा गांव के पास बह गया। रामपुरजनक के प्रधान राजेश यादव ने बताया कि गुरुवार को सड़क कटने से नौगवाडीह, हरचंद्रपुर, देवईत, हंसराजपुर, समगरा आदि गांवों का तहसील व ब्लॉक मुख्यालय से संपर्क टूट गया है। एसडीएम टीपी वर्मा ने बताया कि कटी सड़क की पटाई के निर्देश दिए गए हैं। करीब 250 बीघा फसल जलमग्न हो गई है। भटमऊ नरायनपुर, कछिया, सहजना, फिरोजपुर मख्दूमी, सैदपुर इलाके में फसल जलमग्न है। तहसील क्षेत्र के 30 गांवों में बाढ़ जैसे हालात हैं। रियायशी इलाकों में भी बारिश का पानी भर गया है। घरों में चूल्हा तक जलाने के लिए जगह नहीं बची है। बारिश से पंडितपुरवा, नारायणपुर, शिवा का पुरवा, भवानीपुर, भानीपुर, हरिहरपुर, सीवन, ऐथर, गौहन्ना, मीसा समेत 30 गांवों में पूरी तरह तबाह हुए हैं। इचौलिया गांव की धर्मा पत्नी बंतीलाल का मकान ढह गया। ऐथर की शंकुतला पत्नी रोहित, रामप्रकाश, रामकेवल, जलील, सीवन के हंसराज, संतोष के आशियाने बह गए। गौहन्ना गांव के रामगोपाल, रामकुमार, मनीराम और मीसा के संतराम, लौटन, जगन्नाथ के घर गिर गए।

बाबाबाजार संवादसूत्र के अनुसार बारिश के पानी ने पंडितपुरवा गांव में बड़े पैमाने पर बर्बादी की है। यहां के शिवनाथ गौतम, रामभरोसे, रामबहादुर, सत्यनारायण, टेनी व सुंदर के मकान पानी में बह गए। भटमऊ नारायणपुर गांव निवासी उदितनरायण बाजपेयी, जगदीश प्रसाद, मथुरा प्रसाद, रामराज व तेजबहादुर के घर गिर गए। रानीमऊ संसू के अनुसार रजनपुर गांव में दाताराम व परशुराम का छप्पर गिर गया। उमापुर गांव में रामकुमार, रामदयाल, गोली, ओंकार, सुंदर, श्रीनरायन, बृजनरायन, फूलचद, सुरेश, हरिश्चंद्र का कच्चा मकान धराशायी हो गया। सैदपुर संवादसूत्र के अनुसार सैदपुर के प्रधान प्रतिनिधि दिनेश पांडेय ने बताया कि गांव में 19 घर गिर गए। सोहावल संवादसूत्र के मुताबिक उपजिलाधिकारी रविप्रकाश श्रीवास्तव ने रामनगर धौरहरा, महोली, रौनाही, मंगलसी, ढेमवाघाट, कोटसराय, माझांकला आदि नदी किनारे बसे गांवों की स्थिति का जायजा लिया। कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए। मिल्कीपुर एवं कुमारगंज संवादसूत्र के मुताबिक क्षेत्र के कई गांवों में बिजली आपूर्ति बाधित है।

--------------

अधिकारी खाली हाथ

बाबाबाजार : रुदौली के उपजिलाधिकारी त्रिवेणीप्रसाद वर्मा, तहसीलदार शिवप्रसाद, पुलिस क्षेत्राधिकारी अमर ¨सह व मवई थाना प्रभारी निरीक्षक रिकेश ¨सह ने टापू बने गांवों का मौका-मुआयना किया। तकरीबन तीन घंटे तक अधिकारियों ने जल निकासी का रास्ता खोजा, लेकिन कोई विकल्प नहीं मिल सका। प्रशासनिक अफसर मात्र एक ट्यूबवेल का प्रबंध कर सके। नारायणपुर गांव चारों चरफ से घुटने भर पानी से घिरा है। वहां तक पहुंचने के एसडीएम, तहसीलदार व सीओ को पानी से होकर गुजरना पड़ा। मवई थाना प्रभारी रिकेश ¨सह ट्रैक्टर पर सवार होकर गांव आए।

---------------------------------

विधायक लेते रहे जानकारी

बाबाबाजार : विधायक रामचंद्र यादव दूरभाष पर पानी में डूबे गांवों की जानकारी लेते रहे। उन्होंने एसडीएम को पीड़ितों को सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। विधायक ने कहाकि जिन गांवों में बारिश व बाढ़ का पानी घुसा है, वहां विशेष प्रबंध किए जाएं।

--------------


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.