Move to Jagran APP

सियासी पिच पर कांग्रेस ही बना सकी जीत की हैट्रिक

श्वद्यद्गष्ह्लद्बश्रठ्ठ 2019श्वद्यद्गष्ह्लद्बश्रठ्ठ 2019श्वद्यद्गष्ह्लद्बश्रठ्ठ 2019श्वद्यद्गष्ह्लद्बश्रठ्ठ 2019श्वद्यद्गष्ह्लद्बश्रठ्ठ 2019

By JagranEdited By: Published: Tue, 16 Apr 2019 11:36 PM (IST)Updated: Tue, 16 Apr 2019 11:36 PM (IST)
सियासी पिच पर कांग्रेस ही बना सकी जीत की हैट्रिक

अयोध्या : फैजाबाद लोकसभा चुनाव की सियासी पिच पर अब तक कांग्रेस ने ही जीत की हैट्रिक पूरी की। इतना ही नहीं कांग्रेस का लगातार पांच जीत का रिकार्ड अब तक अजेय है। हालांकि इस जीत के नायक अलग-अलग रहे, सिर्फ रामकृष्ण सिन्हा ही कांग्रेस के टिकट पर लगातार दो जीत दर्ज कर सके। अलग-अलग तीन दल से किस्मत आजमाने वाले मित्रसेन यादव व भाजपा के विनय कटियार तीन बार जीतने में कामयाब रहे। इस सीट पर भाजपा को कुल चार बार जीत मिली है और इसमें तीन जीत विनय कटियार के खाते में रही।

loksabha election banner

भले ही कांग्रेस फैजाबाद के संसदीय क्षेत्र में अपने पुराने गौरव की वापसी के लिए जद्दोजहद में जुटी है पर दल का अतीत गौरवशाली रहा है। लोकसभा के अब तक हुए 16 चुनाव में से आठ बार कांग्रेस के हिस्से में जीत आई। 1952 में हुए आम चुनाव में लल्लनजी अरोड़ा व पन्नालाल, 1957 से 1971 तक क्रमश: राजाराम मिश्र, बृजवासीलाल, रामकृष्ण सिन्हा ने कांग्रेस के टिकट पर जीत दर्ज की। सिन्हा लगातार दोबार चुनाव जीते। आपातकाल के बाद 1977 में हुए लोकसभा चुनाव में भारतीय लोकदल के प्रत्याशी के रूप में अनंतराम जायसवाल ने जीत का स्वाद चखा। 1980 में हुए मुकाबले में कांग्रेस के जयराम वर्मा व 1984 में निर्मल खत्री ने विरोधियों को हराकर पार्टी को जीत दिलाई। 1989 में मित्रसेन यादव ने कम्युनिस्ट पार्टी का झंड़ा बुलंद किया। उन्होंने जीत हासिल करते हुए पहली बार लाल परचम फहराया। इसी दौर में मंदिर आंदोलन का उभार हुआ। साथ ही फैजाबाद भगवागढ़ बनने की ओर उन्मुख हुआ। लंबे अंतराल के बाद 2009 में कांग्रेस के टिकट पर डॉ. निर्मल खत्री ने एक बार फिर वापसी की और जीत दर्ज की। -----इनसेट--------

फैजाबाद से अब तक निर्वाचित कांग्रेस के सांसद

वर्ष नाम मिले मत

1952 लल्लनजी अरोड़ा 130002

1957 राजाराम मिश्र 135471

1962 बृजवासी लाल 75939

1967 आरके सिन्हा 83532

1971 आरके सिन्हा 118422

1980 जयराम वर्मा 137004

1985 निर्मल खत्री 173152

2009 निर्मल खत्री 211543


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.