जासं, अयोध्या: शनिवार को आसमान में घने बादलों ने डेरा डाल दिया। तेज आंधी के बाद गरज-चमक के साथ तेज वर्षा हुई। कहीं-कहीं ओले भी गिरे। अगल-अलग स्थानों पर बिजली गिरने से एक व्यक्ति व भैंस की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल है।
बिजली गिरने से श्रमिक की मौत
बीकापुर के देवकली माफी मजरे नंदूपुर में वर्षा के दौरान बिजली गिरने से निर्माणाधीन स्वास्थ्य केंद्र में मजदूरी कर रहे बहराइच जिले के मोहन पिपरी हरदी निवासी श्रमिक मौजीलाल की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक सुनील घायल है। तहसीलदार राजेश कुमार वर्मा ने बताया कि पीड़ित परिवारों को हरसंभव मदद पहुंचाई जा रही है।
भैंस की मौत
वहीं लुत्फाबाद बछौली के गंगा तिवारी का पुरवा में बिजली गिरने से ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो गया। सोहावल के हूंसेपुर मजरे बीरमपुर में बरसात के दौरान बिजली गिरने से रामनाथ की भैंस की मौत हो गई। रामनाथ ने बताया कि घटना की जानकारी पशु चिकित्साधिकारी भाईपुर डा. सुरजीत और हल्का लेखपाल तरुण मिश्रा को दे दी गई है।
रेल यातायात बाधित
वहीं बिल्वहरिघाट रेलवे स्टेशन के निकट बरसात और आंधी के बीच रेललाइन का विद्युत तार टूट गया। इसके चलते हावड़ा से देहरादून जाने वाली दून एक्सप्रेस बिल्वहरिघाट स्टेशन पर खड़ी रही। हालांकि इस मार्ग पर दोहरीकरण के कारण प्वाइंट पर भी कार्य चल रहा है, जिसका असर ट्रेन संचालन पर पड़ा।
पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम बदलाव
वहीं नरेंद्रदेव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में यह बदलाव आया है। इसका असर 22 मार्च तक रहेगा। शनिवार को दिन का तापमान सामान्य से सात कम 25 डिग्री सेल्सियस रहा। न्यूनतम तापमान 15.5 डिग्री सेल्सियस रहा।
जनाक्रोश का कारण बन रहा बिलली संकट
शनिवार शाम को फतेहगंज में लोगों ने रास्ता जाम कर दिया। लोग बिजली आपूर्ति को बहाल करने की मांग कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि 48 घंटे से बिजली आपूर्ति बाधित है, लेकिन अधिकारी हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं।
लोगों ने लगाया जाम
प्रशासनिक अधिकारियों ने लालबाग बिजली उपकेंद्र पर आपूर्ति बहाल कराने का प्रयास किया, लेकिन देवकाली से खराबी होने के कारण बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी। इसके बाद लोग फिर से भड़क गए और फतेहगंज चौराहे पर जाम लगा दिया। लोगों का कहना है कि पानी तक उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। इससे खासी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।