Move to Jagran APP

कड़ी सुरक्षा के बीच जसवंतनगर क्षेत्र में मतदान कल

जागरण संवाददाता इटावा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र मैनपुरी के अंतर्गत जनपद में विधानसभा क्षेत्र जसवंतनगर में मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के मध्य मतदान प्रक्रिया कराई जाएगी। प्रशासन ने इसके लिए चप्पे-चप्पे पर कड़े प्रबंध किए हैं।

By JagranEdited By: Published: Sun, 21 Apr 2019 07:32 PM (IST)Updated: Mon, 22 Apr 2019 06:19 AM (IST)
कड़ी सुरक्षा के बीच जसवंतनगर क्षेत्र में मतदान कल
कड़ी सुरक्षा के बीच जसवंतनगर क्षेत्र में मतदान कल

जागरण संवाददाता, इटावा : लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र मैनपुरी के अंतर्गत जनपद में विधानसभा क्षेत्र जसवंतनगर में मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के मध्य मतदान प्रक्रिया कराई जाएगी। प्रशासन ने इसके लिए चप्पे-चप्पे पर कड़े प्रबंध किए हैं। बूथ के अंदर मोबाइल फोन पूर्णरूपेण प्रतिबंधित कर दिए गए हैं। गड़बड़ी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा तत्काल धरपकड़ करके कानूनी घेरे में लिया जाएगा। जसवंतनगर क्षेत्र में मतदान के दौरान किस प्रकार सुरक्षा व्यवस्था मजबूत रखनी है। इस संबंध में फोर्स के अधिकारियों तथा जवानों को विस्तार से निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी जेबी सिंह ने फोर्स को निष्ठा से ड्यूटी करने का पाठ पढ़ाते हुए कहा कि पोलिग बूथ के अंदर किसी को मोबाइल फोन लेकर न जाने दें, यदि कोई मोबाइल फोन लेकर आता है तो उसे समझाकर बूथ से बाहर खड़े अपने किसी साथी को फोन दिलवाकर अंदर जाने दें। फोर्स हर बूथ पर लाइन लगवाकर कड़ी निगरानी रखे। एसएसपी संतोष कुमार मिश्र ने फोर्स को सजगता बरतने पर जोर देते हुए कहा कि सजगता होने पर कोई भी अराजक तत्व गड़बड़ी करने का दुस्साहस नहीं कर पाएगा। मतदान केंद्र के चारों ओर कड़े सुरक्षा के प्रबंध किए गए हैं। जोनल-सेक्टर मजिस्ट्रेटों के अलावा सुपर जोनल मजिस्ट्रेट भी फोर्स के साथ निरंतर भ्रमणशील रहेंगे। फोर्स को हर प्वाइंट पर कड़ी सजगता के साथ निष्पक्ष और शांतिपूर्ण माहौल में मतदान कराने में अपनी अहम भूमिका निभानी है। इस अवसर मुख्य विकास अधिकारी राजा गणपति आर, सिटी मजिस्ट्रेट सत्येंद्र नाथ शुक्ल आदि अधिकारी उपस्थित थे। जसवंतनगर क्षेत्र में मतदाता पुरूष - 204409्र

loksabha election banner

महिला - 173881

अन्य - 14

कुल मतदाता - 378304

मतदान केंद्र - 340

मतदेय स्थल - 448 सुरक्षा के प्रबंध

जसवंतनगर विधान सभा क्षेत्र को 5 सुपर जोन तथा 5 जोन 52 सेक्टर में विभाजित किया गया है। सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट जीपीएस लगे वाहन पर होंगे जिससे उनकी लोकेशन पर वरिष्ठ अधिकारियों की नजर रहेगी। यह सभी निरंतर अपने-अपने निर्धारित क्षेत्र में भ्रमणशील रहेंगे। 9 ग्रामों को अतिसंवेदनशील तथा 111 बूथों को क्रिटिकल मानकर कड़ी सुरक्षा की गई है। चिह्नित स्थानों पर संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारी फोर्स के साथ चिह्नित लोगों की कड़ी निगरानी करेंगे। इसी के साथ हर थाना क्षेत्र में दो-दो क्यूआरटी, 34 कलस्टर मोबाइल, फ्लाइंग स्क्वायड टीम, स्टैटिक सर्विलांस टीम तथा वीडियो सर्विलांस टीम तैनात की गई हैं। डीएम, एसएसपी, तीन एएसपी, छह एसडीएम तथा सीओ निरंतर भ्रमणशील रहकर व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे। निर्वाचन आयोग से भेजे गए प्रेक्षक भी निगरानी करेंगे। जमकर होगी चेकिग जसवंतनगर क्षेत्र की चारों ओर से घेराबंदी की गई है, इसके तहत 5 अंतरराज्यीय बेरियर, 40 अंतरजनपदीय बेरियर तथा 40 पिकेट लगाकर चेकिग की जाएगी। आवागमन किसी का प्रतिबंधित नहीं है लेकिन चेकिग के दौरान आवागमन का समुचित जवाब देना होगा। सुरक्षा को फोर्स पर्याप्त एसएसपी ने बताया कि मतदान के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर फोर्स पर्याप्त है, 358 दारोगा, 164 दीवान, 1197 सिपाही, 2 कंपनी पीएसी, 5 कंपनी 1 प्लाटून सीएपीएफ सुरक्षा व्यवस्था सु²ढ़ रखने में महत्वपूर्ण योगदान करेंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.