Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

रेलवे क्रासिग पर रोका गया वाहनों का आवागमन

संवाद सहयोगी भरथना राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द के कानपुर दौरे को लेकर दिल्ली हावड़ा रे

By JagranEdited By: Updated: Thu, 24 Jun 2021 06:27 PM (IST)
Hero Image
रेलवे क्रासिग पर रोका गया वाहनों का आवागमन

संवाद सहयोगी, भरथना : राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द के कानपुर दौरे को लेकर दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। इसके तहत स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस को रिहर्सल ट्रेन बनाकर कड़ी सुरक्षा के साए में पास कराया गया। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल ने मुस्तैदी बरतते हुए सुरक्षा का अहसास कराया। प्रेसिडेंशियल रिहर्सल ट्रेन के गुजरने तक रेलवे फाटक तिलक रोड पर दोनों ओर 100 मीटर की दूरी से पहले ही लोगों तथा वाहनों का आवागमन रोक दिया गया था।

एसडीएम भरथना हेम सिंह, सीओ विजय सिंह व थाना प्रभारी बचन सिंह सिरोही ने बताया कि रिहर्सल ट्रेन के माध्यम से सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया है। आज शुक्रवार को राष्ट्रपति की स्पेशल ट्रेन से गुजरने के दौरान रेलवे फाटक तथा रेलवे ट्रैक से 100 मीटर के दायरे में कोई भी व्यक्ति नजर नहीं आएगा। उन्होंने रेलवे स्टेशन तथा रेलवे फाटक के आस पास एकत्रित कूड़े ढेरों को शीघ्र ही साफ कराने तथा फोर्स को इसी तरह सजगता बरतने के निर्देश दिए।

-----

एएसपी ने परखी रेलमार्ग की सुरक्षा व्यवस्था

जसवंतनगर : राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द की आज शुक्रवार को स्पेशल ट्रेन निकलने को लेकर दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर पुलिस द्वारा काफी सतर्कता बरती जा रही है। रेल मार्ग पर रेलवे क्रासिग, अंडरपास आदि इलाकों की चेकिग पुलिस द्वारा की जा रही है। अपर पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार ने बलरई थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार शर्मा के साथ बलरई रेलवे स्टेशन का जायजा लिया। उन्होंने जसवंतनगर व थाना बलरई क्षेत्र के रेलवे क्रासिग, अंडर पास और रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। स्टेशन मास्टर बलरई और रेलवे कर्मियों से वार्ता करके सुरक्षा से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देशों का पालन करने की सख्त हिदायत दी। एसआइ सनत कुमार व अरुण कुमार तेवतिया, जीआरपी चौकी प्रभारी जसवंत नगर, एसआइ रजनीश कुमार आदि मौजूद थे।