Move to Jagran APP

जिले के 42 हजार मतदाताओं की महत्वपूर्ण भूमिका

जागरण संवाददाता इटावा शिक्षक-स्नातक चुनाव में जनपद के 42 हजार 360 मतदाता महत्वपूर्ण भूमि

By JagranEdited By: Published: Fri, 06 Nov 2020 06:17 PM (IST)Updated: Fri, 06 Nov 2020 06:17 PM (IST)
जिले के 42 हजार मतदाताओं की महत्वपूर्ण भूमिका
जिले के 42 हजार मतदाताओं की महत्वपूर्ण भूमिका

जागरण संवाददाता, इटावा : शिक्षक-स्नातक चुनाव में जनपद के 42 हजार 360 मतदाता महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। बीते 2014 के चुनाव के सापेक्ष 2020 के चुनाव में जनपद में मतदाताओं की संख्या में करीब ढाई गुना इजाफा होने से मुकाबला दिलचस्प होगा। सपा-भाजपा के समक्ष जनपद के निर्दलीय प्रत्याशी कड़ी मुश्किलें खड़ी करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। दूसरी ओर प्रशासन ने भी मतदान कराने की व्यवस्थाएं सु²ढ़ कराने की कवायद तेजी से शुरू करा दी है।

loksabha election banner

जनपद में 2014 चुनाव में स्नातक के 17 हजार 34 तथा शिक्षक के 998 मतदाता थे। 2020 में जनपद के निर्दलीय प्रत्याशी ने बीते डेढ़ साल से लगातार कवायद करके मतदाता बनाओ अभियान चलाया। इससे स्नातक के 40115 तथा शिक्षक के 2245 मतदाता बने। इनमें स्नातक में 25 हजार 369 पुरुष तथा 14 हजार 746 महिला जबकि शिक्षक में 1641 पुरुष तथा 604 महिला मतदाता हैं। इससे स्नातक चुनाव में जनपद के मतदाताओं की भूमिका महत्वपूर्ण हो गई है। सभी प्रत्याशी जनपद के इन मतदाताओं को अपने-अपने पक्ष में लामबंद करने में भरसक प्रयास करेंगे।

आगरा में जारी है नामांकन प्रक्रिया

विधान परिषद आगरा खंड स्नातक-शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र का मुख्य निर्वाचन कार्यालय आगरा में हैं। इसमें आगरा, मथुरा, अलीगढ़, हाथरस, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, कासगंज, इटावा, औरैया, कन्नौज तथा फर्रुखाबाद सहित 12 जनपद के मतदाता भाग लेंगे। बीते 5 नवंबर से चुनाव प्रक्रिया जारी है जो 12 नवंबर तक चलेगी। इसके पश्चात 1 दिसंबर को मतदान होगा तथा 3 दिसंबर को मतगणना होगी। 7 दिसंबर को चुनाव प्रक्रिया संपन्न होगी।

59 बूथों पर होगा मतदान

जनपद में स्नातक के लिए 48 तथा शिक्षक के लिए 11 कुल 59 बूथ पर मतदान प्रक्रिया कराई जाएगी। हर बूथ पर एक हजार अधिक मतदाता नहीं हैं। मतदाता को प्रत्याशी के समक्ष वरीयता के तहत क्रम संख्या के तहत मतदान करना है। यदि किसी मतदाता ने एक ही संख्या का प्रयोग दो प्रत्याशियों के लिए कर दिया तो उसका मत निरस्त हो जाएगा। तीन बूथ में परिवर्तन किया गया है इसके तहत ब्लॉक बसरेहर सभागार का बूथ अब मनभावती कुंवरि जनसहयोगी इंटर कालेज बसरेहर, ब्लॉक महेवा का लोकमान्य इंटर कालेज महेवा तथा भरथना तहसील का एसएवी इंटर कालेज भरथना किया गया है।

स्नातक शिक्षक विधान परिषद की चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिलाधिकारी एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में सभी व्यवस्थाएं दुरस्त की जा रही हैं।

उदय नारायण सिंह

जिला सहायक चुनाव अधिकारी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.