Move to Jagran APP

बीडीसी के पूर्व मंत्री के नाती सहित पांच उम्मीदवार निर्विरोध

संवाद सूत्र बसरेहर विकास खंड परिसर के सभागार में पंचायत चुनाव की प्रक्रिया के दौरान नाम

By JagranEdited By: Published: Mon, 12 Apr 2021 11:20 PM (IST)Updated: Mon, 12 Apr 2021 11:20 PM (IST)
बीडीसी के पूर्व मंत्री के नाती सहित पांच उम्मीदवार निर्विरोध
बीडीसी के पूर्व मंत्री के नाती सहित पांच उम्मीदवार निर्विरोध

संवाद सूत्र, बसरेहर : विकास खंड परिसर के सभागार में पंचायत चुनाव की प्रक्रिया के दौरान नामांकन वापसी के बाद क्षेत्र पंचायत सदस्य के पांच उम्मीदवार निर्विरोध घोषित किए गए। सपा सरकार के पूर्व मंत्री रहे रामसेवक यादव गंगापुरा के नाती शशांक शेखर पुत्र अमर चंद निवासी गंगापुरा बिठौली से निर्विरोध क्षेत्र पंचायत सदस्य चुना गया तो वही भाजपा नेता मनीष यादव उर्फ पतरे के बड़े भाई डॉ. ब्रजवीर सिंह की पत्नी अर्चना यादव संतोषपुर ईटगांव 63 नंबर वार्ड से निर्विरोध बीडीसी चुनी गईं तो वहीं पूर्व जिला पंचायत सदस्य रहे दिलीप कुमार पुत्र अवधेश कुमार 61 नंबर अकबरपुर से निर्विरोध बीडीसी चुने गए। यह तीनों ही प्रत्याशी बसरेहर ब्लॉक प्रमुख के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं जिसमें कांटे की टक्कर खड़ी हुई है। विटोरी 43 से तेजपाल पुत्र राम शंकर व रवि कुमार पुत्र सुरेंद्र कुमार सरैया अमरपुरा 47 के निर्विरोध क्षेत्र पंचायत सदस्य चुने गए।

loksabha election banner

हरिओम छठवीं बार निर्विरोध बीडीसी

संवाद सहयोगी, भरथना : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए निवर्तमान ब्लाक प्रमुख हरिओम यादव उर्फ दिलीप छठवीं बार बीडीसी निर्विरोध निर्वाचित हुए। वह भरथना ब्लाक की ग्राम पंचायत सीहपुरा के वार्ड संख्या 62 से निर्वाचित हुए हैं। इनके अलावा अन्य पांच बीडीसी निर्विरोध निर्वाचित हुए। ब्लाक निर्वाचन अधिकारी डा. सुरेश चंद्र ने बताया कि 351 ग्राम पंचायत सदस्य भी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।

अब आठ ब्लाकों के 9814 प्रत्याशी मैदान में

जागरण संवाददाता, इटावा : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में रविवार को नाम वापसी के बाद अब अंतिम तस्वीर सामने आ गई है। जनपद में चुनाव मैदान में डटे प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिए गए हैं। आठ ब्लॉकों में जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्य के कुल 6980 पदों पर 9814 प्रत्याशी अब चुनाव मैदान में अपना भाग्य आजमाएंगे। सबसे कम प्रत्याशी ग्राम पंचायत सदस्य के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। बसरेहर ब्लॉक में 1365, भरथना ब्लॉक में 1379, ताखा ब्लॉक में 1161, सैफई ब्लॉक में 891, जसवंतनगर ब्लॉक में 1379, चकरनगर ब्लॉक में 691, महेवा ब्लॉक में 1693, बढ़पुरा ब्लॉक में 1255 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं वहीं जिला पंचायत सदस्य की 24 सीटों के लिए 220 प्रत्याशी चुनाव मैदान में डटे हुए हैं। चुनाव चिह्न आवंटित किए

सैफई : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नामांकन करने वाले प्रत्याशियों को रविवार को चुनाव चिह्न आवंटित किए गए। यहां ब्लॉक कार्यालय पर प्रधान पद के लिए 462, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 152, ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 430 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था। पिछले 2 दिन में नामांकन पत्रों की जांच के बाद रविवार कि सुबह 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक 114 प्रधान पद के उम्मीदवारों ने अपने पर्चे वापस लिए तथा एक प्रधान पद का पर्चा खारिज किया गया। वहीं क्षेत्र पंचायत सदस्य के प्रत्याशियों ने 23 पर्चे लिए और ग्राम पंचायत सदस्यों ने 15 पर्चे वापस लिए।

प्रधान पद के लिए क्रम से निर्धारित हैं ये चिह्न

अनाज ओसाता हुआ किसान, इमली, कन्नी, कार, किताब, कैमरा, कैरम बोर्ड, कोट, खड़ाऊं, गदा, गले का हार, घंटी, चारपाई, चूडियां, छत का पंखा, टेबिल लैंप, टोकरी, डेस्क, ड्रम, तांगा, तोप, त्रिशूल, दरवाजा, धनुष, धान का पेड़, पत्तियां, पहिया, पालकी, पुल, फावड़ा, फुटबालए फूल और घास, बल्लेबाज, बस, बांसुरी, बाल्टी, बिजली का खंभा, बिजली का बल्ब, बेंच, बैलगाड़ी, भवन, भुट्टा, मोटरसाइकिल, मोमबत्ती, लिफाफा, वायुयान, हथौड़ा।

बीडीसी सदस्य के लिए क्रम से निर्धारित हैं ये चिह्न

अनार, अलाव व आदमी, अंगूठी, आटा चक्की, ईंट, कढ़ाई, कांच का गिलास, कुआं, केला का पेड़, गुल्ली डंडा, गेंद और हॉकी, चकला बेलन, चिड़िया का घोंसला, जीप, टॉर्च, टेबल फैन, टैंक, टोपी, तलवार, दमकल, नारियल, पतंग, पानी का जहाज, प्रेस, फ्रॉक, भगौना, रेल का इंजन, लड़का-लड़की, लेटर बॉक्स, शहनाई आदि।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.