Move to Jagran APP

बगैर एनओसी लिए जिला पंचायत ने बनाई सड़कें

जागरण संवाददाता, इटावा : विधान सभा पंचायती राज समिति ने कार्यों की गहनता से समीक्षा की तो अधिक

By JagranEdited By: Published: Sat, 15 Sep 2018 07:51 PM (IST)Updated: Sat, 15 Sep 2018 07:51 PM (IST)
बगैर एनओसी लिए जिला पंचायत ने बनाई सड़कें

जागरण संवाददाता, इटावा : विधान सभा पंचायती राज समिति ने कार्यों की गहनता से समीक्षा की तो अधिकांश अधिकारी अपने ही बुने हुए जाल फंस गए। जिला पंचायत के एएमए और अभियंता सही ढंग से सवालों का जवाब तक नहीं दे सके। जिला पंचायत अभी तक नियमों की धज्जिया उड़ाकर बगैर एनओसी प्राप्त किए ही सड़कों का निर्माण करा रही थी। एएमए आय के साधनों की सही जानकारी नहीं दे सके। सभी अधिकारियों को आगामी बैठक में सभी अभिलेख सहित प्रस्तुत होने के निर्देश दिए गए। समिति के सभापति विधायक डॉ. सोमेंद्र तोमर, सदस्य एमएलसी डॉ. अरुण पाठक तथा विधायक डॉ. मुकेश चंद्र वर्मा ने इटावा-औरैया के ग्राम, क्षेत्र यानी ब्लाक तथा जिला पंचायत द्वारा कराए गए कार्यों की गहनता से समीक्षा की तो यह हकीकत सामने आई। सदर विधायक सरिता भदौरिया ने तो जिला पंचायत अधिकारियों पर दलगत भावना से प्रेरित होकर कार्य करने तथा जनप्रतिनिधियों को सम्मानपूर्वक न बुलाए जाने को लेकर कड़ी नाराजगी प्रकट करते हुए वित्तीय पॉवर सीज करने की मांग की। इसी तरह अन्य कई विभागों के अधिकारी समिति का संतोषजनक उत्तर देने में नाकाम रहे। कई बार जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने निरुतर हुए अधिकारियों की स्थिति स्वयं सही जवाब देकर संभाली। औरैया से बीएसए या उनके स्थान पर अन्य प्रभारी के बैठक में भाग न लेने को लेकर नाराजगी जाहिर की गई। बैठक में विधायक भरथना सावित्री कठेरिया, सीडीओ पीके श्रीवास्तव, भाजपा जिलाध्यक्ष शिवमहेश दुबे, सांसद प्रतिनिधि गोपाल मोहन शर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी प्रंशात ¨सह, डीपीआरओ रामबरन ¨सह आदि अधिकारी उपस्थित थे। संचालन परियोजना निदेशक उमाकांत त्रिपाठी ने किया। बजट से ज्यादा खर्चा ब्लाक बढ़पुरा में बीते दशक शौचालय निर्माण में 2010-11 से 2017-18 तक 18 करोड़ 34 लाख के सापेक्ष में 19 करोड़ रुपये का व्यय दर्शा दिया गया। इससे 66 लाख रुपये की गड़बड़ी किस स्तर पर हुई। इसको लेकर विभागीय अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई गई। इसी तरह ब्लाक सैफई के ग्राम बर्रा में मातृत्व लाभ के धन की गड़बड़ी पर कड़ी नाराजगी प्रकट की गई। एडीपीआरओ रोहित कुमार ने विस्तार से जानकारी दी तो समिति सभापति ने उनकी सराहना करते हुए प्रमाणिक अभिलेखों सहित फिरोजाबाद में आयोजित बैठक में प्रस्तुत होने का निर्देश दिया। बीएसए नहीं बता सके कायाकल्प सभापति ने बीएसए अजय कुमार ¨सह से पंचायतीराज द्वारा जारी कायाकल्प योजना के संबंध में जानकारी की तो वे निरुत्तर हो गए। इस पर डीपीआरओ ने इस योजना की विस्तार से जानकारी दी तो सभापति ने कायाकल्प से संबंधित सभी विभागों के अधिकारियों के प्रति सजगता बरतने पर जोर दिया। नोटा वायरस टीकाकरण पर जोर समिति के सदस्य डॉ. मुकेश चंद्र वर्मा ने औरैया जनपद के ब्लाक ऐरवाकटरा तथा विधूना क्षेत्र में वायरल फैलने पर ¨चता प्रकट करते हुए कहा कि जहां-जहां जलभराव और मच्छरों की भरमार होगी वहां-वहां वायरल फीवर फैलेगा। इसके लिए नोटा वायरस वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में है। इसलिए टीकाकरण तेजी से किया जाए, कुपोषण मिटाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाए। विधानसभा अध्यक्ष को देंगे रिपोर्ट समिति सभापति डॉ. सोमेंद्र तोमर तथा डॉ. अरुण पाठक ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायतराज समिति ने जो समीक्षा की उससे स्पष्ट हो गया कि अधिकांश विभागों के अधिकारी आय-व्यय का ब्यौरा सही प्रस्तुत नहीं कर सके। जिला पंचायत में व्यापक पैमाने पर खामियां पाई गई हैं। संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि लखनऊ मुख्यालय पर संपूर्ण अभिलेखों सहित बैठक में भाग लेकर सही स्थिति स्पष्ट करें। हमारी समिति विधानसभा अध्यक्ष को रिपोर्ट देगी। उसके पश्चात संबंधित विभाग के मंत्रालय रिपोर्ट के अनुरूप कार्रवाई करेंगे।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.