Move to Jagran APP

Accident on Lucknow-Arga Express Way: हादसे में इंस्पेक्टर व उनके ससुर की मौत

Accident on Lucknow-Arga Express Way सहारनपुर में तैनात क्राइम ब्रांच में तैनात इंस्पेक्टर कार में सवार होकर गाजियाबाद से अपनी ससुराल बिहार के सिवान जिला जा रहे थे।

By Dharmendra PandeyEdited By: Published: Fri, 05 Jun 2020 03:24 PM (IST)Updated: Fri, 05 Jun 2020 05:40 PM (IST)
Accident on Lucknow-Arga Express Way: हादसे में इंस्पेक्टर व उनके ससुर की मौत
Accident on Lucknow-Arga Express Way: हादसे में इंस्पेक्टर व उनके ससुर की मौत

इटावा, जेएनएन।Accident on Lucknow-Arga Express Way: सहारनपुर में क्राइम ब्रांच में तैनात इंस्पेक्टर समरजीत सिंह की लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर एक हादसे में मौत हो गई। उनके साथ उनके ससुर ने भी दम तोड़ दिया, जबकि कार में सवार चार अन्य लोग मामूली रूप से घायल हैं। समरजीत सिंह को एक दिन पहले ही इंस्पेक्टर से डिप्टी एसपी पद पर प्रोन्नति मिली थी।

loksabha election banner

सहारनपुर में तैनात क्राइम ब्रांच में तैनात इंस्पेक्टर कार में सवार होकर गाजियाबाद से अपनी ससुराल बिहार के सिवान जिला जा रहे थे। कार में उनके साथ उनके ससुर कमलेश सिंह तथा चार अन्य लोग थे। इनकी तेज रफ्तार ब्रेजा कार इटावा के सैफई थाना क्षेत्र के अंतर्गत चैनल नंबर 108 पर अचानक अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकराकर पलट गई। कार में छह लोग सवार थे। जिसमें चार लोग सुरक्षित बच गए।

इंस्पेक्टर समरजीत सिंह (53) शुक्रवार को ससुर कमलेश सिंह (77), दो बेटों मानवेंद्र सिंह (26), सरवेंद्र सिंह (24), साले राजीव सिंह (35) व साले के पुत्र जीत सिंह (11) के साथ कार से गाजियाबाद से सिवान जा रहे थे। चैनल नंबर 108 पर इनकी कार अचानक अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से जा टकराई और पलट गई। इनकी कार के पलटते ही सभी लोग उसमें फंस गए। आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और कार में फंसे सभी लोगों को बाहर निकालकर यूपीडा की एंबुलेंस को बुलवाया गया। उन्हेंं सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती कराया गया। जहां पर समरजीत सिंह व कमलेश सिंह की मौत हो गई। चार अन्य घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिनकी स्थिति ठीक है। समरजीत सिंह मूल रूप से गोरखपुर के पटनाघाट थाना बड़हलगंज के मूल निवासी हैं, गाजियाबाद में 101/313 ज्ञानखंड इंदिरापुरम में परिवार के साथ रहते थे। यह अपनी ससुराल ग्राम नरेंद्रपुर थाना आंदर जनपद सिवान जा रहे थे।

एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि समरजीत सिंह क्राइम ब्रांच सहारनपुर में तैनात हैं। पांच दिन की छुट्टी लेकर वे गाजियाबाद से सिवान अपने ससुराल जा रहे थे। कार को इनका पुत्र मानवेंद्र सिंह चला रहे थे। समरजीत सिंह उनके साथ बगल की सीट पर बैठे थे। इनकी कार अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकरा गई। सूचना मिलने पर एसएसपी आकाश तोमर, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ओमवीर सिंह, सीओ चंद्रपाल सिंह, एसडीएम हेम सिंह, थाना प्रभारी चंद्रदेव यादव अस्पताल पहुंचे और घायलों से मुलाकात की।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.