Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

सम्मोहित कर लूटने वाले गैंग पर इनाम घोषित

जागरण संवाददाता, एटा : सम्मोहित कर लूट लेने वाले गिरोह के बदमाशों की तलाश में जुटी पुि

By JagranEdited By: Updated: Thu, 17 Aug 2017 10:31 PM (IST)
Hero Image
सम्मोहित कर लूटने वाले गैंग पर इनाम घोषित

जागरण संवाददाता, एटा : सम्मोहित कर लूट लेने वाले गिरोह के बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस को एक महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगा है। पुलिस ने गैंग सदस्य का जो स्कैच तैयार कराया, उसे लूट के शिकार लोगों ने पहचान लिया है। पुलिस ने बदमाश को पकड़ने के लिए नागरिकों से मदद मांगी है तथा इनाम भी घोषित किया है।

लोगों को सम्मोहित कर लूटने वाला गिरोह यहां काफी समय से सक्रिय है और दनादन वारदातें कर रहा है। इस गैंग ने एक महीने के अंदर तीन लोगों को लूट लिया और दो को लूटने का प्रयास किया। बदमाशों ने तीन वारदातें ताजा की हैं। एक अगस्त को होली मुहल्ला निवासी ऊषा सक्सेना, चार अगस्त को श्रंगार नगर निवासी राधा देवी, 13 अगस्त को गल्ला आढ़तिया के मुनीम से लूट की वारदातें हुई हैं। इन सभी घटनाओं में लोगों को अ‌र्द्धमूर्छित कर लूट की गई। पीड़ित महिलाओं का कहना है कि बदमाशों ने इस कदर सम्मोहित कर दिया कि वे उनका कहना नहीं टाल पाई और अपने आप अपने गहने उतारकर उन्हें दे दिए।

बदमाशों के सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को मिल गए थे, लेकिन उनके चेहरे साफ नहीं दिखाई दे रहे। इस वजह से पुलिस बदमाशों के पास तक नहीं पहुंच पाई। लेकिन अब पुलिस ने एक बदमाश का स्कैच तैयार कराया है। यह स्कैच पुलिस द्वारा जारी भी कर दिया गया है। इस स्कैच के पोस्टर बनवाए जा रहे हैं, जो सभी सार्वजनिक स्थानों पर लगाए जाएंगे ताकि जनता इन्हें ठीक से देख सके। इसके अलावा पुलिस ने अपने सीयूजी नंबर भी सार्वजनिक किए हैं, ताकि लोग सीधी सूचनाएं पुलिस अफसरों को दे सकें। नागरिकों के लिए एडवाइजरी दी गई है कि लुटेरों को पहचानने और पकड़वाने में पुलिस का सहयोग करें। सीओ सिटी वरुण कुमार ने बताया कि एक लुटेरे को, लूट की शिकार महिला ने पहचान लिया है। अब यह पता किया जा रहा है कि यह बदमाश कौन है और कहां का है? एसएसपी की तरफ से 2500 रुपये का इनाम सूचना देने वाले को दिए जाने का एलान किया गया है। सूचना देने वाले का नाम, पता गोपनीय रखा जाएगा।