Move to Jagran APP

Etah News: कान्वेंट स्कूल के पांच बच्चे गायब होने से मची खलबली, शाप पर पिज्जा खाते मिले

Etah News स्कूल से गायब हुए बच्चों की खबर जब स्वजनों को मिली तो वे घबरा गए। पुलिस ने दौड़ लगाई और स्वजन भी छानबीन में जुटे रहे। राहत की खबर तब मिली जब बच्चे एक शाप में पिज्जा शाप में पिज्जा खाते हुए मिले।

By Anil Kumar GuptaEdited By: Abhishek SaxenaPublished: Thu, 24 Nov 2022 09:29 PM (IST)Updated: Thu, 24 Nov 2022 09:29 PM (IST)
Etah News: कान्वेंट स्कूल के पांच बच्चे गायब होने से मची खलबली, शाप पर पिज्जा खाते मिले
Etah News: एटा में पांच बच्चे पिज्जा की दुकान पर मिले।

एटा, जागरण टीम। कान्वेंट स्कूल के पांच बच्चे गुरुवार सुबह गायब हो गए, इन बच्चों ने पुलिस और परिवार के लोगों को कई घंटे तक छकाया, बाद में एक पिज्जा शाप पर यह बच्चे पिज्जा खाते हुए पुलिस को मिल गए। देर तक हुई पूछताछ के बाद बच्चों को उनके स्वजन को सौंप दिया गया। चार घंटे तक गायब रहने के कारण खलबली मची रही और स्वजन की भी सांसें अटकी रहीं।

loksabha election banner

मौका मिलते ही हो गए गायब

शहर के मुहल्ला सुनहरी नगर के रहने वाले कक्षा 10 के दो छात्र व यादव नगर, मयूर विहार, पीपल अड्डा की तीन छात्राएं अपने घरों से बस द्वारा स्कूल पहुंची थीं, इन छात्राओं में से दो कक्षा 8 और एक कक्षा 6 में पढ़ती है। बस के स्कूल पहुुंचने पर अन्य बच्चे तो उतर गए, लेकिन यह पांच बच्चे बस में ही बैठे रहे और मौका पाते ही उतर गए। बाद में चालक जब बस को लाक करने के लिए आया तो कुछ लोगों ने बताया कि पांच बच्चे स्कूल के पीछे खेतों की ओर गए हैं।चालक ने प्रिंसीपल को बताया, तब यह मामला खुल सका कि बच्चे गायब हुए हैं। प्रिंसिपल ने सभी बच्चों के अभिभावकों को बुला लिया, अभिभावकों ने ही डायल 112 पर बच्चों के अपहरण की सूचना दी।

पुलिस ने शुरू की तत्काल छानबीन

इस सूचना पुलिस हिल गई और तत्काल ही सीओ सिटी राजकुमार के नेतृत्व में तीन टीमें बच्चों की खोज में लगा दी गईं। सड़क से लेकर जंगल तक पुलिस बच्चों को ढूंढती रही। शहर के अंदर बच्चों की तलाश अलग से की जा रही थी। यह बच्चे खेताें से निकलकर एक आटो करके शहर में पहुंच गए और रेलवे रोड स्थित पिज्जा शाप पर पिज्जा खाने लगे। पुलिस की टीमें गली-गली बच्चों को ढूंढ रहीं थीं। तभी पिज्जा शाप पर यूनीफार्म पहने यह बच्चे दिखाई दे गए और पुलिस उन्हें अपने साथ स्कूल ले आई, जहां पूछताछ के बाद स्वजन के सुपुर्द कर दिया।उधर जब तक बच्चे नहीं मिले तब तक स्वजन की सांसें अटकी रहीं। पुलिस महकमे में भी हड़कंप की स्थिति रही।

सभी थानों को अलर्ट रहने के दिए निर्देश

शहर सहित आसपास के सभी थानों को एसएसपी उदयशंकर सिंह ने अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए, जगह-जगह चेकिंग शुरू कर दी गई। सीओ सिटी ने बताया कि सभी बच्चे सुरक्षित मिल गए हैं, उनके स्वजन ने कोई तहरीर नहीं दी है इसलिए पूछताछ के बाद बच्चे परिवार के सुपुर्द कर दिए गए।

सबसे छिपते रहे, कहीं कोई देख न ले

बस से उतरने के बाद यह बच्चे सेंट मैरी स्कूल के पीछे खेतों में पहुंचे। इसके बाद वहां कुछ लोगों ने उन्हें टोक दिया, तो बच्चोें ने कह दिया कि वे लेट हो गए थे इसलिए अपने घर जा रहे हैं। बच्चों को लगा कि लोग उन्हें पकड़ लेंगे इसलिए गांव चमकरी की ओर चले गए और फिर रेल की पटरी पर होते हुए वर्मा नगर की ओर आ गए। इस तरह से पांच किलोमीटर तक बच्चे पैदल चलते रहे और फिर सड़क पर आकर उन्होंने आटो किया, तब पिज्जा शाप पर पहुंचे। पुलिस ने बच्चों से खूब बात की तो उन्होंने सब कुछ बता दिया। बोले कि हम घूमना चाहते थे, इसलिए स्कूल नहीं गए।

बस स्टाफ की लापरवाही

पांच बच्चे बस में ही बैठे रह गए और बस के स्टाफ को पता ही नहीं चला, जबकि जिम्मेदारी यह है कि बस से उतरने वाले बच्चे स्कूल के गेट के अंदर दाखिल हुए या नहीं इसका ध्यान भी बस का स्टाफ रखे, लेकिन यहां चूक दिखाई दे रही है। पुलिस ने भी बस के स्टाफ को हिदायत दी 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.