Move to Jagran APP

संविधान दिवस: मूल कर्तव्यों के पालन की ली शपथ

जिले भर में 70वां संविधान दिवस मनाया गया। लोगों ने संविधान में वर्णित म

By JagranEdited By: Published: Tue, 26 Nov 2019 10:34 PM (IST)Updated: Wed, 27 Nov 2019 06:07 AM (IST)
संविधान दिवस: मूल कर्तव्यों के पालन की ली शपथ
संविधान दिवस: मूल कर्तव्यों के पालन की ली शपथ

एटा, जागरण संवाददाता: जिले भर में 70वां संविधान दिवस मनाया गया। लोगों ने संविधान में वर्णित मूल कर्तव्यों के पालन की शपथ ली।

loksabha election banner

जिला न्यायालय के केंद्रीय सभागार में जिला जज एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्ष रेणु अग्रवाल ने सभी न्यायिक अधिकारियों और कर्मचारियों को शपथ दिलाई। इस अवसर पर प्राधिकरण की सचिव साधना कुमारी गुप्ता, मीडिएटर योगेश कुमार सक्सेना, कन्हीलाल शर्मा आदि मौजूद रहे। प्राधिकरण के तत्वावधान में ही आगरा रोड स्थित श्री विष्णु भगवान महाविद्यालय में विधिक जागरूकता कार्यक्रम हुआ। एडीजे पारुल जैन ने सभी को शपथ दिलाई। इस दौरान एडीजे मनीष कुमार, सिविल जज (सी.डि.) सौरभ कुमार वर्मा, अपर सिविल जज अंकित विहान, सचिव साधन कुमारी, मीडिएटर श्रीमती डॉली सिंह, नारायण सिंह पांडे, विद्यालय प्रबंधक गौरव यादव, प्राचार्य रूबी यादव, शिक्षक शिव कुमार आदि उपस्थित थे। कलक्ट्रेट सभागार में डीएम सुखलाल भारती ने अधिकारियों, कर्मचारियों को मौलिक कर्तव्यों की शपथ दिलाई। इस अवसर पर एडीएम केपी सिंह व केशव कुमार, एसडीएम नंदलाल सिंह, पीएल मौर्य, अरुण कुमार आदि अधिकारी व सभी कर्मचारी मौजूद रहे।

मारहरा नगर पालिका के सभागार में संविधान दिवस मनाया गया। ईओ कैलाशनाथ मिश्रा ने पालिकार्मियों और सभासदों को शपथ दिलाई। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष वहीद महमूद जुबैरी, वरिष्ठ लिपिक मेवाराम, लेखा लिपिक चंद्रपाल सिंह, सतीशचंद्र राना आदि मौजूद रहे। इसके अलावा क्षेत्र के युवक मंगल दल खकरई, अहमदनगर बमनोई, मिरहची, बुरहनावाद, जारथल, महिला मंगल दल मिरहची, खकरई, त्रिलोकपुर, जारथल, बुरहनावाद, नौजरपुर, बरई के अध्यक्षों ने शपथ दिलाकर खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया। आरती सिंह, सुनीता कश्यप, सीमा, धीरज चौधरी, प्रतीक चौधरी, अभिषेक कुमार, रवि कुमार आदि अध्यक्ष मौजूद रहे।

निधौली कलां थाना परिसर में थानाध्यक्ष संजीव त्यागी, सीएचसी पर प्रभारी डॉ. शिवम गुप्ता, साधन सहकारी समिति पर अध्यक्ष योगेन्द्रपाल सोलंकी, नगर पंचायत पर चेयरमैन देवलाल वर्मा, डॉ. जाकिर हुसैन, इस्लामियां इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य डॉ. जावेद अनवर वारसी, सेंट एंड्रूज कॉलेज में प्रबंधक नरेन्द्रपाल एड. ने शपथ दिलाई गई। राष्ट्रीय इंटर कालेज के राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से रैली निकाली गई। श्रीमती रामा देवी जू.हा. में निबंध प्रतियोगिता हुई। विद्यालय में आयोजित हुई। नगर पंचायत चेयरमैन ने सभी को शपथ दिलाई। इसमें प्रबंधक सुनहरी लाल, प्रधानाचार्य योगेन्द्र सिंह योगी उपस्थित रहे।

नेहरू युवा मंडल कीलरमऊ ने नगला केवल में कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें डॉ. शरद कुमार, राजेश कुमार, महेश चंद्र, मंडल अध्यक्ष ब्रजेश कुमार, लेखाकार विशाल सिंह आदि मौजूद रहे। डीएसएएस हा.सै. स्कूल सोंगरा में प्रधानाचार्य मनोज तिवारी ने शपथ दिलाई।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.