आग से 63 बीघा गेहूं की फसल स्वाह, पथराव

मलावन क्षेत्र में हाईटेंशन लाइन में फॉल्ट से उठी चिगारी शोला बन गई। देखते ही देखते आग से 63 बीघा क्षेत्र में खड़ी गेहूं की फसल स्वाहा हो गई। अग्निशमन दल के देर से पहुंचने पर ग्रामीणों में आक्रोश भड़क गया। उन्होंने गाड़ी पर पथराव कर दिया।