देवरिया, जागरण संवाददाता। गोरखपुर-फैजाबाद खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से एमएलसी चुनाव के लिए सोमवार को देवरिया में सुबह दस बजे तक 3.2 प्रतिशत मतदान हुआ है। मतदान बूथों पर शांति बनाए रखने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। जिले के स्नातक मतदाताओं में उत्साह देखा जा रहा है। शाम चार बजे तक मतदान होगा। जिले के 24 बूथ पर 21 हजार 949 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। मतदान समाप्त होने के बाद मतपेटिकाओं को दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के वाणिज्य संकाय में बनाए गए स्ट्रांग रूम में जमा किया जाएगा।
यह प्रत्याशी चुनाव मैदान में
भाजपा से देवेंद्र प्रताप सिंह, सपा से करुणाकांत मौर्य, जनता समता पार्टी से राहुल कुमार वर्मा, निर्दल प्रत्याशी के रूप में अखंड प्रताप सिंह, डॉ. अवधेश यादव, अवंतिका मिश्रा, अविनाश प्रताप प्रजापति, किरन मौर्य, गणेश प्रसाद दुबे, गुलशन तिवारी, गोविंद उपाध्याय, दिलीप गौतम, बाबूराम पांडेय, रजनीश पटेल, रणजीत सिंह शिक्षक, रामभजन, विनीत श्रीवास्तव बालू, विमला कुमारी यादव, शशिकला, डॉ. शिवमोहन सिंह, श्रवण गुप्ता, डॉ. पं. सत्यमणि शुक्ल, सरयू प्रसाद धर दूबे, संतोष कुमार त्रिपाठी उर्फ गुड्डू पंडित।
इन 17 मतदान केंद्रों पर पड़ रहे वोट
जिले में 17 मतदान केंद्र व 24 बूथ बनाए गए हैं, जिसमें भटनी, भागलपुर, बरहज, भलुअनी, बनकटा, देसही देवरिया, तरकुलवा, पथरदेवा, रामपुर कारखाना व बैतालपुर ब्लाक कार्यालय में एक-एक बूथ, गौरीबाजार, रुद्रपुर, देवरिया, लार, सलेमपुर व भाटपाररानी ब्लाक कार्यालय में दो-दो, नगर पालिका परिषद देवरिया कार्यालय में दो बूथ शामिल हैं।