Move to Jagran APP

शिक्षक दिवस पर याद किए गए सर्वपल्ली राधाकृष्णन

भारतीय संस्कृति में गुरु का दर्जा ईश्वर से भी ऊंचा है। शास्त्रों के अनुसार, वास्तविक गुरु व्यक्ति के अंतर्मन में व्याप्त अंधकार रूपी अज्ञान और विकारों को दूर कर प्रकाश यानी ज्ञान का मार्ग प्रशस्त कर करता है।

By JagranEdited By: Published: Thu, 06 Sep 2018 12:01 AM (IST)Updated: Thu, 06 Sep 2018 12:01 AM (IST)
शिक्षक दिवस पर याद किए गए सर्वपल्ली राधाकृष्णन
शिक्षक दिवस पर याद किए गए सर्वपल्ली राधाकृष्णन

देवरिया: भारतीय संस्कृति में गुरु का दर्जा ईश्वर से भी ऊंचा है। शास्त्रों के अनुसार, वास्तविक गुरु व्यक्ति के अंतर्मन में व्याप्त अंधकार रूपी अज्ञान और विकारों को दूर कर प्रकाश यानी ज्ञान का मार्ग प्रशस्त कर करता है। आज शिक्षक दिवस पर जनपद के विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित कर समाज में शिक्षकों की भूमिका पर प्रकाश डाला गया। शिक्षाविद व पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस पर उनके व्यक्तित्व व कृतित्व को याद किया गया।

loksabha election banner

-----------------

अच्छी शिक्षा दें शिक्षक, ताकि जीवन में याद करें छात्र: अमित किशोर

जागरण संवाददाता, देवरिया: कोआपरेटिव सभागार में उप्र जूनियर हाईस्कूल पूर्व मा. शिक्षक संघ की तरफ से आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी अमित किशोर ने कहा कि शिक्षक छात्रों को अच्छी शिक्षा दें, जिससे वह जीवन में मुकाम पर हासिल कर सके और गुरु को याद करता रहे।

जनपद में शिक्षा के क्षेत्र में सबसे अच्छा कार्य करने वाले पांच शिक्षकों का बिना किसी पक्षपात के चयन कर लें, जिन्हें मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित कराया जाएगा। अध्यक्षता सत्राजीत मिश्र ने किया। इस मौके पर 98 सेवानिवृत्त शिक्षकों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर सीडीओ राजेश कुमार त्यागी, बीएसए संतोष कुमार देव पांडेय, बीइओ डीएन चंद, जिलाध्यक्ष विनोद कुमार ¨सह, सुदर्शन कुशवाहा, नंदलाल, अजय यादव, नरेंद्र ¨सह, शमीम अहमद, कृपा नारायण ¨सह, श्यामदेव यादव आदि मौजूद रहे।

सदर बीआरसी के शिक्षक भवन में उप्र जूनियर हाईस्कूल पूर्व मा.शिक्षक संघ की तरफ से शिक्षक दिवस मनाया गया। मुख्य अतिथि डा.सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी ने पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधा कृष्णन को याद किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष हेमा त्रिपाठी, देव शरण ¨सह, प्रेम नारायण, रिजवानुल्लाह खान, संदल मणि, अतुल शुक्ला, बृजेश द्विवेदी, हरेकृष्ण मिश्र आदि मौजूद रहे। सरस्वती वरिष्ठ माध्यमिक विद्या मंदिर देवरिया खास में शिक्षक दिवस मनाया गया। आरएसएस के प्रांत प्रचारक मुकेश विनायक खांडेकर ने राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों की अहम भूमिका पर प्रकाश डाला। इस मौके पर विद्याभूषण पांडेय, प्रबंधक राजेश गोयल, प्रधानाचार्य श्रवण ¨सह, दीपनारायण आदि मौजूद रहे।

राजकीय इंटर कालेज सभागार में प्रधानाचार्य पीके शर्मा, महाश्रय शर्मा, महेंद्र प्रसाद, भुवनेश्वर मिश्र, असीम कुमार चौधरी, गो¨वद ¨सह, पवन कुमार गुप्ता आदि ने पूर्व राष्ट्रपति को याद किया। सेंट्रल एकेडमी मिस्कारी के प्रांगण में शिक्षक दिवस समारोह मनाया गया। लोगों ने गुरु के महत्व पर प्रकाश डाला गया। निदेशक संजय मिश्र, प्रधानाचार्य राजेश त्रिपाठी, एम पांडेय, रवि प्रताप ¨सह आदि मौजूद रहे।

प्रेस्टिज इंटर कालेज में शिक्षक पर दिवस गोरखपुर विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष व प्रोफेसर गोरखनाथ को गुरुवर सम्मान से नवाजा गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि उप महानिरीक्षक सह मुख्य सुरक्षा आयुक्त आरपीएफ गोरखपुर डा.सुरेश कुमार सैनी, कन्हैया ¨सह, प्रधानाचार्य एसएन ¨सह, शिवेश ¨सह आदि ने अपने विचार रखे। बीआरडीपीजी कालेज में शिक्षक दिवस के मौके पर लोगों ने अपना विचार व्यक्त किया। इस मौके पर प्राचार्य डा. कमलापति, डा. अवधेश ¨सह, शिवेंद्र, शैलेंद्र, हर्षित, दिव्या, रविशंकर दुबे आदि मौजूद रहे।

संत विनोबा स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक की भूमिका पर प्रकाश डाला गया। इस मौके पर डा.मकसूदन मिश्र, डा.नाजिश बानो, अशोक मिश्र, राजेश प्रताप शाही, प्राचार्य डा. असीम सत्यदेव, बृजेश पांडेय, भूपेश मणि त्रिपाठी, डा केएन शुक्ला, डा.चंद्रशेखर आदि मौजूद रहे।

जगदेवा पब्लिक प्राइमरी स्कूल बड़हरा, श्री संतोष विकलांग विकास संस्थान, गंगा प्रसाद इंटर कालेज मझगांवा में भी शिक्षक दिवस मनाया गया।

-------

शिक्षक विधायक पंचानन राय की मनी पुण्यतिथि

देवरिया: बीआरडी इंटर कालेज में उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ की तरफ से शिक्षक दिवस पर शिक्षक विधायक रहे स्व. पंचानन राय की 11वीं पुण्यतिथि मनाई गई। जिलाध्यक्ष अवधेश ¨सह ने कहा कि स्व.पंचानन राय के पद चिह्नों पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस मौके पर पूर्व मंडलीय मंत्री उमाशंकर लाल श्रीवास्तव, जिला मंत्री दिनेश कुमार त्रिपाठी, ब्रह्मा ¨सह, उमाशंकर पाठक, रमेश ¨सह, विजय भारत ¨सह, कृष्ण मोहन ¨सह, अभिषेक पांडेय आदि मौजूद रहे।

---------


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.