Move to Jagran APP

बिना अनुमति के वाहन से हो रहा था प्रचार, सीज

कोतवाली के उपनिरीक्षक आदित्य सम्राट पुलिस बल के लिए साथ वाहन चेकिग कर रहे थे। इस बीच एक पिकअप साउंड लगाए आ गया उस पर भाजपा का पोस्टर लगा हुआ था और पिकअप बिना नंबर की थी।

By JagranEdited By: Published: Sat, 10 Apr 2021 12:59 AM (IST)Updated: Sat, 10 Apr 2021 12:59 AM (IST)
बिना अनुमति के वाहन से हो रहा था प्रचार, सीज
बिना अनुमति के वाहन से हो रहा था प्रचार, सीज

देवरिया: सलेमपुर कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार की शाम बिना अनुमति के प्रचार कर रहे भाजपा के घोषित जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी के वाहन को सीज कर दिया। साथ ही इस मामले में प्रत्याशी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

loksabha election banner

कोतवाली के उपनिरीक्षक आदित्य सम्राट पुलिस बल के लिए साथ वाहन चेकिग कर रहे थे। इस बीच एक पिकअप साउंड लगाए आ गया, उस पर भाजपा का पोस्टर लगा हुआ था और पिकअप बिना नंबर की थी। पुलिस ने जांच की तो पता चला कि वह पिकअप भाजपा के जिला पंचायत सदस्य के घोषित प्रत्याशी अर्चना देवी पत्नी अजय कुमार गौतम के प्रचार में लगी है। जिसके बाद पुलिस ने प्रचार वाहन की अनुमति पत्र मांगा, लेकिन अनुमति पत्र नहीं मिल सका। जिसके बाद पुलिस ने वाहन को सीज कर दिया। प्रभारी निरीक्षक नवीन कुमार मिश्र ने कहा कि बिना अनुमति के किसी भी प्रचार वाहन को चलने नहीं दिया जाएगा। अचार संहिता का हर हाल में पालन कराया जाएगा।

रिटर्निंग आफिसर ने नामांकन के लिए की बैठक

देवरिया: बरहज ब्लाक सभागार में शुक्रवार को रिटर्निंग आफिसर अनित कुमार ने एआरओ की बैठक लिया। पर्चा दाखिले के दिन की रणनीति तय करते हुए जिम्मेदारियों की जानकारी दी। आरओ अनित कुमार ने कहा कि 13 और 15 अप्रैल को नामांकन के दिन न्याय पंचायतवार 11 काउंटर बनाए जाएंगे। जहां प्रत्याशी अपने-अपने न्याय पंचायतों से संबंधित काउंटरों पर पर्चा दाखिल कर सकेंगे। नामांकन के बाद जांच और आयोग के निर्देशानुसार ऑनलाइन फीडिग कराया जाएगा। इस दौरान खंड विकास अधिकारी शशि पांडेय, एडीओ पंचायत छेदी प्रसाद, दीनदयाल, चंद्रप्रकाश मिश्र, अनिल सिंह, पुष्पेंद्र कुमार, श्रीप्रकाश सिंह, रामसरन, सपना विश्वकर्मा, विमलेश कुमार सिंह, दिलीप गुप्ता मौजूद रहे।

भाजपा मंडल अध्यक्ष का बगावती तेवर, किया शक्ति प्रदर्शन

देवरिया: भाजपा द्वारा जिला पंचायत सदस्य पद के उम्मीदवारों की घोषणा के बाद भाजपा के बागियों के सुर तेज हो होने लगे हैं। रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के रामलक्षन मंडल के अध्यक्ष सुनील निषाद ने बगावत का झंडा बुलंद कर टिकट से वंचित मायूस नेताओं को हवा दे दिया है। शुक्रवार को अपने समर्थकों के साथ वार्ड में बाइक जुलूस निकालकर शक्ति का अहसास कराया।

जिला पंचायत सदस्य पद के लिए अनारक्षित वार्ड संख्या 20 से भाजपा से दावेदार सुनील निषाद पार्टी द्वारा इस बार अपनी उम्मीदवारी को पक्का मान कर चुनाव लड़ने की तैयारी में थे। सुनील निषाद कहते हैं कि जनता के बीच विगत चौदह वर्षों से पार्टी की नीतियों को लेकर हूं। 2015 में अन्तिम समय में उम्मीदवारी खारिज कर दी गई। इस बार भी वही हुआ। उधर, भाजपा जिलाध्यक्ष अतर्यामी सिंह ने कहा कि टिकट नहीं मिलने से नाराजगी हो सकती है, लेकिन समय रहते मना लिया जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.