Move to Jagran APP

या हुसैन की बुलंद की गईं सदाएं,कर्बला में ताजिया दफन

मोहर्रम के अवसर पर उत्साह के साथ चौक से ताजिया सुबह मालवीय रोड लाया गया। यहां जुलूस में कलाकारों ने शानदार प्रदर्शन किया। रामलीला समिति के संयोजन में आयोजित भव्य समारोह के बीच शानदार प्रदर्शन करने वाले सबसे बेहतरीन तीन ताजिया को जिलाधिकारी अमित किशोर व पुलिस अधीक्षक एन कोलांची ने स्मृति चिह्न व मिष्ठान देकर सम्मानित किया।

By JagranEdited By: Published: Fri, 21 Sep 2018 11:37 PM (IST)Updated: Fri, 21 Sep 2018 11:37 PM (IST)
या हुसैन की बुलंद की गईं सदाएं,कर्बला में ताजिया दफन

देवरिया: मोहर्रम के अवसर पर उत्साह के साथ चौक से ताजिया सुबह मालवीय रोड लाया गया। यहां जुलूस में कलाकारों ने शानदार प्रदर्शन किया। रामलीला समिति के संयोजन में आयोजित भव्य समारोह के बीच शानदार प्रदर्शन करने वाले सबसे बेहतरीन तीन ताजिया को जिलाधिकारी अमित किशोर व पुलिस अधीक्षक एन कोलांची ने स्मृति चिह्न व मिष्ठान देकर सम्मानित किया। इसके अलावा शानदार प्रदर्शन के लिए ग्यारह ताजिया को सांत्वना पुरस्कार दिया गया और बारह अखाड़ों को भी जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने सम्मानित किया। इसके बाद शाम को तहसील रोड में भव्य मेले का आयोजन किया गया। यहां शाम तक जुलूस में कलाकारों ने करतब दिखाया। शाम को चिरैया ढाला समीप स्थित कर्बला में सभी ताजिया दफन हुई। सुरक्षा को लेकर पुलिस मुस्तैद रही। मालवीय रोड पर ड्रोन कैमरे से निगरानी की गई।

loksabha election banner

सुबह मालवीय रोड पर कलाकारों ने हैरतअंगेज कारनामें दिखाए। यहां जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में सभी अखाड़ों को अवसर दिया गया। इसमें प्रथम स्थान नवी रसूल अहमद की ताजिया, द्वितीय स्थान शहजादे कुरैसी अलीनगर व तृतीय स्थान पर अमानतुल्ला सुभानी चौक की ताजिया रही, जबकि जुमाई वारसी इंदिरा नगर, महमूद अली हास्पिटल सदर, सरकारी ताजिया तहसील चौक, लाल मोहम्मद रामगुलाम टोला, अली रजा देवरिया खास, रमजान जलकल रोड, जलील अहमद गरुणपार,, युनुस बांस देवरिया, अब्दुल जबार अली नगर, वीरेन्द्र ¨सह गुल्लू मालवीय रोड, फरीदन मियां गरुणपार को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। इसके अलावा बारह अखाडा़ें में स्टार क्लब अब्बासिया अखाड़ा अबूबकर नगर, चांद क्लब न्यू कालोनी,फाइव स्टार क्लब बांस देवरिया, इस्लामिया क्लब देवरही टोला, इलाही क्लब इलाही टोला, ताज क्लब देवरिया खास, हुसैनी क्लब चिरैया ढाला, इस्लामियां अखाड़ा रामनाथ देवरिया, थ्री स्टार क्लब अलीनगर, एकता क्लब पिपरपाती, फोर स्टार क्लब शांतिनगर महुआबारी, लठिया सालार क्लब अबूबकर नगर को जिलाधिकारी ने पुरस्कृत किया। संचालन अखिलेंद्र शाही व रविकांत मणि ने किया। उधर शाम को तहसील रोड में ताजिया मेला में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और आनंद उठाए। -----------------------------

निकला मातमी जुलूस, करतब के साथ ताजिया पहुंची कर्बला

सलेमपुर, देवरिया: उपनगर में जुलूस व विभिन्न करतब दिखाते हुए क्षेत्र की ताजिया का मिलान हुआ, इसके बाद कर्बला पहुंची। वहां पुरस्कार वितरण के बाद ताजिया दफन किया गया। ताजियादार जुलूस के साथ ताजिया लेकर निकले। करतब दिखाते हुए ताजिया कर्बला पहुंची। उपनगर के सब्जी मंडी स्थित चांद क्लब के सदस्य मुसाफिर, नदीम, नगर पंचायत अध्यक्ष जेपी मद्धेशिया, मेराज, शमसुद्दीन, शेराज अब्दुला सहित बड़ी संख्या में विभिन्न मोहल्ला होते हुए ताजिया कर्बला पहुंची। वहीं भठवा धरमपुर, चक हिछौरा, नदावर, परानछपरा, औरंगाबाद सहित दर्जनों गांव की ताजिया सलेमपुर कस्बा स्थित कर्बला पर पहुंची और जहां मिलान हुआ। मेहरौनाघाट संवाददाता के अनुसार मेहरौनाघाट, ¨पडी व ग्रामीण क्षेत्र की ताजिया कर्बला में दफन हुई। वहीं पटना में माहताब आलम व इरशाद की ताजिया चौक से नहीं उठी। ताजिएदारों की मांग है कि गत 16 सितंबर को तासा बजाने के विवाद में दर्ज केस वापस किया जाए। मईल संवाददाता के अनुसार क्षेत्र में ताजिया शांति के साथ कर्बला में दफन की गई। लार रोड संवाददाता के अनुसार कुंडौली, रूच्चापार, हरखौली, पड़री गजराज, राउतपार पांडेय की ताजियों का मिलान कुंडौली तिराहे पर हुआ। वहीं भागलपुर, पड़रीबाजार, भटनी, मगहरा संवाददाता के अनुसार क्षेत्र शांतिपूर्वक मोहर्रम का त्योहार मनाया गया। खुखुंदू संवाददाता के अनुसार खुखुंदू, जैतपुरा, खिरसर, खजुरी, जुआफर, नरौली खेम, नरौली भिखम, बसडीला, दुलहु, भैसहा ,परसिया करकटही, मकुनही आदि गांवों के ताजिएदारों ने मेले में हिस्सा लिया।

------------------------------------------

करतब दिखाते कर्बलाओं तक पहुंचे ताजियादार

जागरण संवाददाता,रुद्रपुर, देवरिया :

देर शाम तक ताजिएदारों ने गमगीन माहौल में ताजियाओं को कर्बलाओं तक पहुंचाया। माह-ए-मोहर्रम के अंतिम दिन उपनगर के पुराना चौक, गाजीपुर भैंसहीं, ईश्वरपुरा, निबही आदि जगहों पर मातमी कार्यक्रम आयोजित हुए। हमारे एकौना संवाददाता के अनुसार नरायनपुर चौराहे पर ताजियादारों ने ताजिया रखकर अपना करतब दिखाया। पकड़ी बाजार संवाददाता के अनुसार क्षेत्र के बरडीहा दल मठ के समीप क्षेत्र के ताजियों का मिलन हुआ। हमारे रामलक्षन और उसराबाजार, संवाददाताओं के अनुसार क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल में दफन किए गए।

-----------------------------------------

मदनपुर में शांतिपूर्ण तरीके से कर्बला ताजिया दफन

मदनपुर, देवरिया: क्षेत्र में मोहर्रम का त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। परंपरागत तरीके से ताजिया को कर्बला में दफन किया गया। कस्बे के फक्कड़ चौराहे पर लोगों ने करतब भी दिखाया। इसके अलावे बरांव, बेलही खुदिया, हरनही, करायल शुक्ल, दुबौली, नकइल, जमीरा, रमईपुर, देवकली जयराम, समोगर आदि जगहों पर भी शांति पूर्ण ढंग से ताजिये कर्बला में दफन हो गई।

--------------------------------------------------

ताजिया मेले में युवाओं ने दिखाया करतब

पथरदेवा, देवरिया: बघौचघाट थाना क्षेत्र में आज शुक्रवार की सुबह नमाज अदा करने के बाद मदीना बाजार चौराहे पर क्षेत्र के दर्जनों गांवो के ताजियेदार अपनी ताजिया लेकर पहुंचे जहां मेले में मेहाहरहंगपुर सेमरी,मलसी,बेलम्हा रामपुर के युवाओं ने कला का प्रदर्शन किया। -------------------------------------------------------

कर्बला में दफन हुए अकीदत के फूल

बरहज, देवरिया: मोहर्रम का त्योहार शुक्रवार को क्षेत्र में मातमी माहौल के बीच मनाया गया। विभिन्न अखाड़ों से ताजिया निकली। आजाद नगर, पुराना बरहज, गौरा, जयनगर, लवरछी, मोहांव, पटेल नगर, मिर्जापुर से आए ताजिए को मुख्य चौक से उत्तर पुराने सरोजनी स्कूल के निकट परंपरागत स्थान पर ताजिया मिलन हुआ। गड़ेर संवाददाता के अनुसार गड़ेर स्थित ग्राम पंचायत भवन गड़ेर के अलावा पिपरडाड़ी, बाबू बभनी, हरखौली, शिवपुर आदि गावों के ताजिए का मिलन हुआ। इस मौके पर थानाध्यक्ष विजय बहादुर ¨सह, योगेन्द्र प्रसाद आदि मौजूद रहे। करायल शुक्ल संवाददाता के अनुसार क्षेत्र के करायल शुक्ल, हरनही, पिड़री, बेलही खुदिया में मोहर्रम मनाया गया।

----------------------------------------------

करतब के बीच मना मोहर्रम

करौंदी बाजार, देवरिया: युवा और बुजुर्गों ने हैरतअंगेज करतब दिखाए। सरौरा मेले में करौंदी, सहडीगरी, बरईठा, ¨सहपुर और धुसवा मेले में चमनपुरा, बेलवनिया, रामपुर अवस्थी, मठियां, धुसवा, भजौली, सिसवां एवं कुशहरी मेले में गुद्दीजोर, मुजहना, कुशहरी, गौरकोठी, धरमपुर, शाहपुर, मठियां आदि गांवों की ताजिया शामिल हुईं।

------------------------------------------------------


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.