Move to Jagran APP

बैठक में जनप्रतिनिधियों ने अफसरों को फटकारा

देवरिया में दिशा की बैठक समन्वय बनाकर विकास कार्यों को कराने का सुझाव दिया गया।

By JagranEdited By: Published: Thu, 03 Sep 2020 10:51 PM (IST)Updated: Thu, 03 Sep 2020 10:51 PM (IST)
बैठक में जनप्रतिनिधियों ने अफसरों को फटकारा

देवरिया: जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति(दिशा) की बैठक दो बार स्थगित होने के बाद तीसरी बार गुरुवार को टाउन हाल ऑडिटोरियम में हुई। जिसमें कृषि मंत्री सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने अफसरों को जमकर फटकार लगाई। इसको लेकर अफसर पशोपेश में रहे। करीब तीन घंटे चली बैठक में माहौल गरम रहा।

loksabha election banner

बैठक की अध्यक्षता कर रहे सलेमपुर सांसद रविन्द्र कुशवाहा ने कहा कि जो भी समस्याएं व प्रकरण जनप्रतिनिधियों द्वारा लाया गया है।। उसे सभी अधिकारी गंभीरतापूर्वक लें और उसका निराकरण करें। जन प्रतिनिधि व अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करें। सभी कार्यदायी एजेंसियां विधान सभा क्षेत्रों में जो भी कार्य स्वीकृत हो या पूर्ण हो जाए, उस की सूचना स्थानीय जन प्रतिनिधियों को दें। उसका शिलान्यास व लोकार्पण भी उनसे कराएं। उन्होंने सलेमपुर से नवलपुर भागलपुर की खराब सड़क की स्थिति को रखते हुए उसे ठीक कराए जाने को कहा। अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी द्वारा अक्टूबर तक इसे ठीक कराने का आश्वासन दिया।

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने मनरेगा के तहत जनपद में किए गए कार्य प्रस्ताव एवं बजट प्राविधान की जानकारी ली। कहा, 112 करोड़ के लेबर बजट के सापेक्ष प्रस्ताव 200 करोड़ का रखा जाए। महुआडीह से हेतिमपुर की खराब सड़क के लिए अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को फटकार लगाई। राज्यमंत्री जय प्रकाश निषाद ने विधान सभा क्षेत्रवार व ग्राम पंचायतवार विभिन्न कार्य योजनाओं व जन कल्याणकारी योजनाओं के तहत कराये गये कार्यो की सूची जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराये जाने को कहा।

सदर सांसद डा.रमापति त्रिपाठी ने कहा कि योजनाओं का क्रियान्वयन करना अधिकारियों की जिम्मेदारी है। बांसगांव सांसद श्री पासवान ने करुअना से बरहज,करुअना से मगहरा की खराब सड़कों की स्थिति को उठाया।

पोर्टेबल एक्स-रे सांसद/विधायक निधि के माध्यम से कराए जाने का प्रस्ताव रखा गया, जिस पर सभी ने हामी भरी। सलेमपुर विधायक काली प्रसाद ने भी क्षेत्र की समस्याओं का जिक्र किया। बैठक में जिलाधिकारी अमित किशोर,मुख्य विकास अधिकारी शिवशरणप्पा जीएन,पुलिस अधीक्षक श्रीपति मिश्र, नपा अध्यक्ष अलका सिंह व अन्य अधिकारी व जनप्रजनिधि मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.