Move to Jagran APP

डा. प्रेम शीला शुक्ल को साहित्यकारों ने किया सम्मानित

साहित्यकार डा. अरुणेश नीरन व नागरी प्रचारिणी सभा के अध्यक्ष आचार्य परमेश्वर जोशी ने राहुल सांकृत्यायन सम्मान प्राप्त डा. प्रेमशीला शुक्ल को अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया।

By JagranEdited By: Published: Tue, 02 Mar 2021 01:24 AM (IST)Updated: Tue, 02 Mar 2021 01:24 AM (IST)
डा. प्रेम शीला शुक्ल को साहित्यकारों ने किया सम्मानित
डा. प्रेम शीला शुक्ल को साहित्यकारों ने किया सम्मानित

जागरण संवाददाता, देवरिया: सेतु चैरिटेबल ट्रस्ट मुंबई एवं डा. राम मनोहर लोहिया सेवा एवं अध्ययन केंद्र भागलपुर देवरिया के तत्वावधान में जलकल कांप्लेक्स स्थित शिविर कार्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में साहित्यकार डा. अरुणेश नीरन व नागरी प्रचारिणी सभा के अध्यक्ष आचार्य परमेश्वर जोशी ने राहुल सांकृत्यायन सम्मान प्राप्त डा. प्रेमशीला शुक्ल को अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया।

loksabha election banner

छेदी प्रसाद गुप्त विवश की वाणी वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। शिव मिश्र ने ना थकी है वो ना मैं थका हूं। रघुपति त्रिपाठी ने हे दियना, हे दियना केतना उदार तोहर जियना व शैलेष त्रिपाठी ने उड़ा के हरदम आस के पंछी छलिया जिया जरवले बा प्रस्तुत कर सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा। कार्यक्रम में फाल्गुनी बयार बही और कवि विवश ने फगुनाहट के आहट पाके, निकल भंवरवा बिहाने अगराइल बा तथा इन्द्रकुमार दीक्षित ने पतझर बाद नई फगुनी पर उग आई है पीली पत्ती, प्रस्तुत कर सभी को भाव विभोर कर दिया। गजलकार फिगार देवरियावी ने धूप और छांव का बस फर्क समझाते वही मुश्किल से जो मुसाफिर हैं गुजरने वाले, भीम प्रजापति ने एक दिन देहिया लेके चलल पहाड़ हो जाई, सरोज पांडेय ने घर को संवारते-संवारते हुए बूढ़े प्रस्तुत किया। अंत में डा. प्रेम शीला के कृतित्व व व्यवक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए वक्ताओं ने कहा कि उनकी कहानियों में नारी की गरिमा और सम्मान के प्रति सचेष्ट भाव है। अतिवादिता नहीं सम्यक संतुलित विचार है। उनकी कथाओं के पात्र हम सब के बीच के प्रतीत होते हैं। डा. मनीष को मिला धरतीपुत्र गौरी भइया सम्मान

देवरिया: बलिया जिले में लार निवासी समाजवादी नेता डा. मनीष कुशवाहा को धरतीपुत्र गौरी भइया सम्मान-2021 से सम्मानित किया गया। इस पर आनंद कुशवाहा, साहू विशाल कुमार गुप्ता, सज्जू लारी, शिवजी पाल धनगर, इमरान लारी, कौसर अली, संदीप कुमार, गुड्डू लारी, पवन यादव आदि ने प्रसन्नता जाहिर की है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.