Move to Jagran APP

Deoria News: भक्तिमय माहौल में मां सिद्धिदात्री की हुई पूजा, लगे जयकारे, भक्तों ने हवन के बाद किया कन्या पूजन

नवरात्र के अंतिम दिन पूजन अर्चन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। देवी मंदिरों में मां दुर्गा के चरणों में नारियल चुनरी चढ़ा कर आशीर्वाद लिया। नवरात्र के अंतिम दिन होने के कारण मंदिरों में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और मां दुर्गा की पूजा की।

By SAURABH MISHRAEdited By: Published: Wed, 05 Oct 2022 01:03 AM (IST)Updated: Wed, 05 Oct 2022 04:21 AM (IST)
Deoria News: भक्तिमय माहौल में मां सिद्धिदात्री की हुई पूजा, लगे जयकारे, भक्तों ने हवन के बाद किया कन्या पूजन
नवरात्र के अंतिम दिन पूजन अर्चन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी।

देवरिया, जागरण संवाददाता। शारदीय नवरात्र में चारों तरफ मां दुर्गा की पूजा, उपासना का क्रम लगातार चल रहा है। मंगलवार को नौवें दिन मां सिद्धिदात्री की विधि-विधान से पूजा की गई। नौ दिन तक व्रत रखने वाले भक्तों ने हवन के बाद कन्या पूजन व उन्हें भोजन कराकर आशीर्वाद लिया। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में नवरात्र के अवसर पर धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया। मां दुर्गा के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच कर दर्शन व पूजन कर रहे हैं। सुबह शाम आरती में बड़ी संख्या में लोग दुर्गा पंडालों में पहुंच रहे हैं, जिससे पूरा माहौल भक्तिमय हो गया है। 

loksabha election banner

नवरात्र के अंतिम दिन पूजन अर्चन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। देवी मंदिरों में मां दुर्गा के चरणों में नारियल चुनरी चढ़ा कर आशीर्वाद लिया। नवरात्र के अंतिम दिन होने के कारण देवरही मंदिर, अहिल्यापुर, अमेठी माई मंदिर, अगस्तपार दुर्गा मंदिर, लाहिलपार दुर्गा मंदिर में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और मां दुर्गा की पूजा की। शहर में राघवनगर, सिविल लाइन्स रोड, जलकल रोड, कोतवाली रोड, सब्जी मंडी, न्यू कालोनी, रेलवे स्टेशन रोड, देवरिया खास, भीखमपुर रोड, राम गुलाम टोला में मां दुर्गा प्रतिमाएं लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं।

दुर्गा प्रतिमाएं बनी आकर्षण का केंद्र

शहर में चारों तरफ दुर्गा पूजा की धूम है। शहर में नगर पालिका रोड में रखी गई हिंदू सम्राट दल, रेड ईगल क्लब हनुमान मंदिर, सम्राट क्लब भुजौली कालोनी, मां गायत्री क्लब गायत्रीपुरम, सोनार सेवा समिति मालवीय रोड, मालवीय बाल नव युवा संघ, बगावत आंखड़ा लंगड़ी देवरिया, श्रीराम क्लब देवरिया खास, मां अन्नपूर्णा दरबार गल्ला मंडी, जय मां विन्ध्यवासिनी सेवा समिति परमार्थी पोखरा, एकता क्लब मालवीय रोड, नवयुवक क्रांति दल कतरारी की देवी प्रतिमाएं आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं। 

साक्षात स्वर्ग देव दर्शन में उमड़ रही भीड़

लंगड़ी देवरिया में साक्षात स्वर्ग देव दर्शन के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। यहां छोटी बच्चियां देवी स्वरूप में व छोटे बच्चे देव स्वरूप में सजकर घंटों पंडाल में बैठ रहे हैं और लोगों को दर्शन दे रहे हैं। सजीव रूप में सज कर देवी देवताओं के रूप में बैठे इन बच्चों के दर्शन व पूजन के लिए शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी पहुंच रहे हैं।

भीड़ के कारण यहां पंडाल में चारो तरफ एलईडी टीवी लगाया गया है। जिस पर लोग बाहर बैठकर दर्शन कर रहे हैं। यहां गिरिजाशंकर यादव, डा. सौरभ श्रीवास्तव, ब्रह्मानंद सिंह, लक्ष्मण शर्मा, उमेश गुप्ता आदि व्यवस्था को संभालने में लगे हैं। 

दुर्गा पूजा को लेकर पुलिस अलर्ट 

शहर में भीड़ को देखते हुए पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के निर्देश पर पुलिस टीम दिन व रात दोनों समय लगातार गश्त कर रही है। जहां भी भीड़ व शोर शराबा हो रहा है पुलिस पहुंच कर वहां स्थिति को संभाल रही है। सीओ सीटी श्रीयश त्रिपाठी के अलावा प्रभारी निरीक्षण मृत्युंजय सिंह पुलिस बल के साथ गश्त कर रहे हैं। इसके अलावा होमगार्डों को भी तैनात किया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.