Move to Jagran APP

सेक्टर मजिस्ट्रेटों के कार्य दायित्व में किया गया परिवर्तन

जागरण संवाददाता देवरियाकोरोना संक्रमण के वलते कई अफसरों के संक्रमित होने के बाद त्रिस्

By JagranEdited By: Published: Fri, 23 Apr 2021 11:05 PM (IST)Updated: Fri, 23 Apr 2021 11:05 PM (IST)
सेक्टर मजिस्ट्रेटों के कार्य दायित्व में किया गया परिवर्तन

जागरण संवाददाता, देवरिया:कोरोना संक्रमण के वलते कई अफसरों के संक्रमित होने के बाद त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन में पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य पदों का निर्वाचन कराए जाने के लिए तैनात किए गए सेक्टर मजिस्ट्रेटों के कार्य दायित्व में आंशिक संशोधन किया गया है। सेक्टर-09 बनकटा हेतु उप आबकारी निरीक्षक रमेशचन्द्र यादव, सेक्टर लार हेतु उप आबकारी निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह लसपाल, सेक्टर-02 भाटपाररानी हेतु आबारी निरीक्षक अमरेन्द्र कुमार सिंह, सेक्टर-09 देवरिया सदर हेतु प्रवक्ता महाराजा अग्रसेन इंटर कालेज अरुण कुमार श्रीवास्तव, सेक्टर-09 भागलपुर हेतु प्रवक्ता बीआरडी इंटर कालेज देवरिया अरविन्द कुमार, सेक्टर 11 देवरिया सदर हेतु प्रवक्ता बीआरडी इंटर कालेज देवरिया रवि शंकर गौतम, सेक्टर-04 गौरी बाजार हेतु राघवेन्द्र पाण्डेय तथा सेक्टर-03 भलुअनी हेतु क्रीडा अधिकारी कृष्ण कुमार पाण्डेय को नामित किया गया है।

loksabha election banner

इसी तरह से सहायक निर्वाचन अधिकारी की तैनताी में भी आंशिक संशोधन किया गया है। विकास खंड सलेमपुर के क्षेत्र पंचायत 57 से 62 मझौवा हेतु प्रधान सहायक कार्यालय पशु चिकित्साधिकारी अमरीन्द्र कुमार सिंह एवं क्षेत्र पंचायत 63 से 68 परसिया भण्डारी हेतु प्रधान सहायक कार्यालय उप कृषि निदेशक राजकुमार वर्मा को नव नियुक्त रिर्टनिग/सहायक आफिसर रिर्टनिग आफिसर नामित किया गया है। विकास खंड भलुअनी के क्षेत्र पंचायत 53 से 60 मिश्रौली उर्फ तरौली हेतु प्रधान सहायक कार्यालय भू सरंक्षण अधिकारी मयंक भूषण तिवारी, क्षेत्र पंचायत 26 से 30 सिसवा पाण्डेय हेतु प्रधान सहायक कार्यालय डिप्टी कमिश्नर वाणिज्य कर कमला कांत भास्कर को, क्षेत्र पंचायत 69 से 78 मरकडा प्रधान सहायक कार्यालय अधिशासी अभियंता नलकूप खंड-2 अशोक कुमार सिंह को नियुक्त किया गया है।

विकास खंड भागलपुर के क्षेत्र पंचायत 36 से 40 करौता हेतु प्रधान कार्यालय जिला सेवायोजन अधिकारी अरुण कुमार तिवारी को, विकास खंड बरहज के क्षेत्र पंचायत 11 से 15 बडका गांव हेतु प्रधान सहायक कार्यालय अधि0अभि0 सिचाईं खंड-2 देवरिया धनन्जय कुमार वर्मा को, विकास खंड रुद्रपुर के क्षेत्र पंचायत 22 से 28 हौली बलिया हेतु अनुदेशक आईटीआई मंगला तिवारी को, विकास खंड लार के क्षेत्र पंचायत 01 से 06 बौरडीह हेतु अवर अभियंता लोक0नि0वि0 प्रा0खं0 मृत्युजंय चैबे को, विकास खंड पथरदेवा के क्षेत्र पंचायत 12 से 22 बघडा महुआरी हेतु प्रधान सहायक कार्यालय डिप्टी कमिश्नर वाणिज्य कर मनोज कुमार को नामित किया गया है। विकास खण्ड देसही देवरिया के क्षेत्र पंचायत 21 से 30 पिपरादौला कदम हेतु अनुदेशक आईटीआई रामगिरी वर्मा, क्षेत्र पंचायत 51 से 58 धमउर हेतु अनुदेशक आईटीआई अभिनव पाण्डेय एवं विकास खंड देवरिया सदर के क्षेत्र पंचायत 21 से 30 बरडीहा लाला हेतु अनुदेशक आईटीआई संतोष सोनी को तथा क्षेत्र पंचायत 101 से 108 मझवलिया हेतु प्रधन सहायक कार्यालय अधि0अभि0 बाढ खंड देवरिया विजय कुमार सिंह को रिटर्निंग व सहायक आफिसर रिर्टनिग आफिसर नामित किया गया है।

जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी(पंचायत) आशुतोष निरंजन ने बताया जिला कार्यक्रम अधिकारी कृष्णकान्त राय को विकास खंड देवरिया सदर हेतु रिर्टनिग आफिसर नामित किया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.