Move to Jagran APP

रामायणमः चित्रकूट के रामनृत्य नाट्य में हर पहलू से सब मंत्रमुग्ध

तीन दिवसीय अनुष्ठान रामायणम के पहले दिन चित्रकूट के राम नृत्य नाट्य के हर पहलू ने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।

By Nawal MishraEdited By: Published: Sat, 11 Aug 2018 10:52 PM (IST)Updated: Sat, 11 Aug 2018 10:52 PM (IST)
रामायणमः चित्रकूट के रामनृत्य नाट्य में हर पहलू से सब मंत्रमुग्ध
रामायणमः चित्रकूट के रामनृत्य नाट्य में हर पहलू से सब मंत्रमुग्ध

चित्रकूट (जेएनएन)। 'जन्मे राम सलोने अवध में..' और 'रुक जाओ लला रघुवीर लली मोरी छोटी है..' बुंदेली गीतों की प्रस्तुति के आकर्षण में शनिवार रात लोग घंटों बंधे रहे। चित्रकूट के राम नृत्य नाट्य के हर पहलू ने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। मौका था मंदाकिनी तट पर रूपवाणी संस्थान बनारस के कलाकारों की मनोहारी प्रस्तुति का। सुमित दुबे एवं उनके साथियों की तरफ से पेश बुंदेली गीतों में श्रीराम की प्रस्तुति ने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। राम-भरत मिलाप के दौरान त्रेतायुग में दोनों के मिलन के पल सबकी आंखों के सामने जीवंत हो उठे।  

loksabha election banner

रविवार और सोमवार के कार्यक्रम

  • 12 अगस्त : बघेली गीतों में श्रीराम गायन शशि रंजन पांडेय व उनके साथी, रीवां और रामनाट्यम नृत्य-नाट्य एम शाजी व उनके साथी, भोपाल द्वारा। 
  • 13 अगस्त को अवधी गीतों में श्रीराम गायन ममता शर्मा व उनके साथी बनारस और श्रीराम कथा नृत्य-नाट्य जॉय कृष्णन व उनके साथी तिरुअनंतपुरम केरल द्वारा।

चित्रकूट के नया गांव के तुलसी भवन में एमपी सरकार के संस्कृति विभाग की तरफ से श्रीरामकथा के नव कला प्रयोगों पर तीन दिवसीय अनुष्ठान 'रामायणम 'के पहले दिन बनारस और बुंदेलखंड के कलाकारों ने वनप्रांतर वेशभूषा में राम, लक्ष्मण और सीता की भाव-प्रस्तुति की। फूल-पत्तियों के गहने बनाते दृश्य से नाटक की शुरुआत हुई। सभी प्रसंगों को सुरुचिपूर्ण संगीत और नृत्य के साथ आगे बढ़ाते हुए भरत मिलाप पर समापन हुआ। दूसरी प्रस्तुति नरसिंहपुर मध्य प्रदेश के युवा बुंदेलखंडी लोक गायक सुमित दुबे और साथी कलाकारों ने बुंदेलखंड के जिलों में लोकप्रिय श्रीराम से संबंधित बुंदेली गीतों पर सुर छेड़ा तो किसी की मंशा सभागार से उठने की नहीं हुई। इससे पहले करीब नौ बजे सतना सांसद गणेश सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। 

चित्रकूट की माटी का कण-कण पवित्र 

तुलसी शोध संस्थान की ओर से तुलसी भवन में आयोजित 'रामायणम'  में सतना सांसद गणेश सिंह ने कहा कि चित्रकूट की माटी का कण-कण पवित्र है। रामायणम के माध्यम से यह बेहतर अवसर मिला है, जब उनका गुणगान फिर हो सकेगा। इस मौके पर तुलसी शोध संस्थान नया गांव के निदेशक प्रकाश चंद्र त्रिपाठी, दीनदयाल शोध संस्थान के संगठन सचिव अभय महाजन, कार्यक्रम सह संयोजक विनोद गुर्जर, पुलिस अधीक्षक सतना संतोषसिंह गौर, एसडीएम ओम नारायण सिंह व एसडीओपी आलोक शर्मा रहे। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.