Move to Jagran APP

Chitrakoot में शिक्षा मंत्री मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ग्रामोदय मेले का किया शुभारंभ, विकास पर लगी प्रदर्शनी

चित्रकूट में ग्रामोदय मेला का केंद्र सरकार के कौशल विकास एवं उच्च शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भूमि पूजन व दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया है। नानाजी के 106 वीं जयंती पर दीनदयाल शोध संस्थान में चार दिवसीय मेला लगा है।

By Jagran NewsEdited By: Nitesh MishraPublished: Sun, 09 Oct 2022 05:09 PM (IST)Updated: Sun, 09 Oct 2022 05:09 PM (IST)
चित्रकूट के ग्रामोदय मेले का हुआ शुभारंभ।

चित्रकूट, जागरण संवाददाता। भरतरत्न नानाजी देशमुख की जयंती पर ग्रामोदय से राष्ट्र उदय की अवधारणा को लेकर लगे ‘ग्रामोदय मेला’ व ‘शरदोत्सव’ का शुभारंभ रविवार को केंद्र सरकार के कौशल विकास एवं उच्च शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भूमि पूजन व दीप प्रज्वलित कर किया।

loksabha election banner

चार दिवसीय मेला में ‘एक जिला एक उत्पाद’ समेत केंद्र व प्रदेश सरकार के विभिन्न विभाग की प्रदर्शनी लगी हैं तो ग्रामीण महिलाओं से आर्थिक सशक्तिकरण, जनप्रतिनिधियों सरपंच सम्मेलन, सुजलाम-जल संस्कृति, प्राकृतिक खेती, क्रेता-विक्रेता सम्मेलन, जनजातीय समुदाय के पोषण एवं उत्तम स्वास्थ्य में फलों का महत्व, बाल संरक्षण अधिकारों पर जिला पंचायत अध्यक्षों के सम्मेलन और सेमिनार होंगे।

चित्रकूट के विकास को कई आयामों के साथ जोड़कर देश-दुनिया को स्वावलंबन का संदेश देने वाले राष्ट्रऋषि नानाजी देशमुख की 106 वीं जयंती पर जनपद सीमा से सटे मध्यप्रदेश जिला सतना स्थित दीनदयाल शोध संस्थान के सुरेंद्रपाल ग्रामोदय मैदान में विशाल ‘ग्रामोदय मेला’ लगा है।

जिसका उद्घाटन पहले मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को करना था लेकिन वह कुछ कारणों से वह नहीं आए हैं। मेला में बच्चों चित्रकला, निबंध, भाषण आदि विभिन्न प्रतियोगिता होगी। शाम को ‘शरदोत्सव’ में सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। जिसमें देश के नामचीन कलाकार सुर लहरियां बिखेरेंगे। राष्ट्रीय स्तर के इस सांस्कृतिक आयोजन में लोक कलाकारों के संगीत पर जब पांव थिरकेंगे तब नजारा बेहद रमणीय होगा।

शरद पूर्णिमा की शाम को इंटरनेट मीडिया से देश के हर-घर में अपनी पहचान बना चुकी मैथिली ठाकुर की प्रस्तुति देंगी। वहीं युवाओं में काव्य को लोकप्रिय बनाने वाले सुप्रसिद्ध कवि डा कुमार विश्वास 11 अक्टूबर को शरदोत्सव में अपना जलवा बिखेरेंगे।

उद्घाटन में उत्तराखंड सरकार के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा, सहकारिता, उच्च शिक्षा एवं स्कूली शिक्षा मंत्री डा धन सिह रावत, मध्यप्रदेश सरकार के सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम व विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा, खनिज मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह, संस्कृति, पर्यटन मंत्री ऊषा ठाकुर, पंचायत व ग्रामीण विकास राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल, उत्तर प्रदेश सरकार के सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम मंत्री राकेश सचान, पर्यटन व संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह, सांसद सतना गणेश सिंह व बांदा चित्रकूट आरके सिंह पटेल, मध्य प्रदेश लघु उद्योग निगम की अध्यक्ष इमरती देवी समेत कई नेता मौजूद रहे हैं।

नानाजी के आवास में दी पुष्पांजलि

केंद्रींय मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने नानाजी के आवास सियाराम कुटी में पहुंच कर उनको पुष्पांजलि दी। इसके पहले सुबह करीब सात बजे वह उत्तर प्रदेश संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से चित्रकूटधाम कर्वी स्टेशन पहुंचे। जहां पर कैबिनेट मंत्री राकेश सचान, भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश खरे, प्रदेश मंत्री देवेश कोरी, जिला महामंत्री आलोक पांडेय व राजेश जायसवाल, सांसद आरके सिंह पटेल, पूर्व मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय, जय प्रकाश पांडेय आदि ने फूलमाला से स्वागत किया। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.