Move to Jagran APP

सर्वर में फंसे प्रमाण पत्र, छात्रवृत्ति पर संकट के बादल

दृश्य-एक : कर्वी मुख्यालय के दिनेश कुमार दो सप्ताह से तहसील व जनसुविधा केंद्र का चक्कर लगा रह

By JagranEdited By: Published: Tue, 28 Aug 2018 05:45 PM (IST)Updated: Tue, 28 Aug 2018 05:45 PM (IST)
सर्वर में फंसे प्रमाण पत्र, छात्रवृत्ति पर संकट के  बादल
सर्वर में फंसे प्रमाण पत्र, छात्रवृत्ति पर संकट के बादल

दृश्य-एक : कर्वी मुख्यालय के दिनेश कुमार दो सप्ताह से तहसील व जनसुविधा केंद्र का चक्कर लगा रहे हैं। आनलाइन आवेदन के साथ प्रक्रिया पूरी करने पर भी अब तक आय प्रमाणपत्र नहीं मिल सका है। एक-दो दिन में प्रमाणपत्र नहीं मिला तो छात्रवृत्ति आवेदन लटकना तय है।

loksabha election banner

दृश्य-दो : चित्रकूट इंटर कालेज के छात्र उमेश कुमार व कमलेश कुमार ने बताया कि कई बार संबंधित लेखपाल से मिले पर आवेदन में रिपोर्ट नहीं लगी है। आरोप है कि बिना सुविधा शुल्क दिए कोई काम नहीं हो रहा है। इससे समस्या बढ़ रही है।

---------

जागरण संवाददाता चित्रकूट : इंटरनेट में अक्सर गड़बड़ी से सर्वर खराबी और लेखपालों के रिपोर्ट लगाने में लापरवाही के कारण हजारों आय, जाति व निवास प्रमाणपत्र जनसुविधा केंद्रों व तहसील स्तर पर फंसे हैं। छात्रवृत्ति आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त है, प्रमाणपत्र न होने से छात्र-छात्राएं फार्म नहीं भर सकेंगे। सबसे ज्यादा मऊ तहसील में 4686, कर्वी में 2149, राजापुर में 1890 और मानिकपुर में 1508 आवेदन लंबित हैं। इनमें कुछ रिजेक्ट के आंकड़े भी शामिल हैं।

----------------

तहसील वार आवेदन

राजापुर तहसील

प्रमाण पत्र आवेदन बने लंबित

आय 9025 8318 707

जाति 9295 8712 583

निवास 5498 4898 600

कर्वी तहसील

प्रमाण पत्र आवेदन बने लंबित

आय 69050 67980 1070 जाति 47480 46824 656

निवास 37067 36644 423

मानिकपुर तहसील

प्रमाण पत्र आवेदन बने लंबित

आय 3136 2263 873

जाति 1419 1095 324

निवास 1174 863 311

मऊ तहसील

प्रमाण पत्र आवेदन, बने लंबित

आय 37725 35891 1834

जाति 25417 24000 1417

निवास 22292 20857 1435

------------------

सभी तहसीलों में प्रमाणपत्र बनाने के काम में एसडीएम के नेतृत्व में तेजी लाई जाएगी ताकि छात्र-छात्राओं को दिक्कत न हो। दो दिन में सभी लंबित प्रमाणपत्र जारी करा दिए जाएंगे। इसमें हीलाहवाली करने वाले लेखपालों पर कार्रवाई होगी।

-विशाख जी, जिलाधिकारी चित्रकूट।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.