Move to Jagran APP

910 जगह आज पंडाल में आएंगी मां, सजे दरबार

जागरण संवाददाता, चित्रकूट : शहर, कस्बा और ग्रामीण क्षेत्रों में 910 जगह मां पंडाल में आएंगी

By JagranEdited By: Published: Tue, 09 Oct 2018 10:52 PM (IST)Updated: Tue, 09 Oct 2018 10:52 PM (IST)
910 जगह आज पंडाल में आएंगी मां, सजे दरबार
910 जगह आज पंडाल में आएंगी मां, सजे दरबार

जागरण संवाददाता, चित्रकूट : शहर, कस्बा और ग्रामीण क्षेत्रों में 910 जगह मां पंडाल में आएंगी। इसके लिए दरबार मंगलवार को सज गए। बुधवार सुबह पूजा-अर्चना के साथ प्रतिमा स्थापना की जाएगी।

loksabha election banner

मुख्यालय में सदर बाजार, पुरानी बाजार, शंकर बाजार, सोनेपुर रोड सहित अनेक स्थानों पर पंडाल तैयार करने का काम मंगलवार पूरे दिन चलता रहा। इसी तरह राजापुर, पहाड़ी, मऊ, भरतकूप, मानिकपुर में भी दुर्गा पूजा पंडाल कमेटी के लोग जुटे रहे। इसके लिए पहले से बुक कराई गई देवी प्रतिमाओं को लाने का सिलसिला भी भक्तों के बीच चला। देर शाम तक निजी संसाधनों से पंडाल तक प्रतिमाएं पहुंचाई गईं। 500 रुपये से लेकर 30 हजार तक की देवी प्रतिमा स्थापित की जाएंगी। कर्वी मुख्यालय में सबसे बड़ी प्रतिमा लगाई जा रही है। किस क्षेत्र में कितनी प्रतिमाएं होंगी स्थापित

कर्वी कोतवाली : 110

बहिलपुरवा थाना : 35

राजापुर : 159

रैपुरा : 121

पहाड़ी : 123

मऊ : 57

मानिकपुर : 96

बरगढ़ : 46

मारकुंडी : 24

भरतकूप चौकी : 26

शिवरामपुर चौकी : 32

सीतापुर चौकी : 32 इनका कहना है

पंडालों के आसपास पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं। श्रद्धालुओं को किसी तरह की समस्या नहीं होने दी जाएगी। किसी भी छोटी घटना पर फौरन सूचना पुलिस को मुहैया कराएं ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।

-बलवंत चौधरी, अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट।

पंडाल में लें विद्युत कनेक्शन

कोतवाली में आयोजित शांति कमेटी की बैठक में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुरानी परंपरागत अनुसार सार्वजनिक स्थलों पर जहां मूर्तियां स्थापित की जाती थीं, वहीं पर स्थापना होनी चाहिए। पंडाल में विद्युत कनेक्शन जरूर लें। जुलूस के दिन पुलिस व्यवस्था के साथ कमेटी भी सहयोग करें। पूर्व की तरह सभी व्यवस्था रहेंगी। त्योहार को सकुशल संपन्न कराना है। इसलिए विवाद मत करें। गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जीपी ¨सह, उप जिलाधिकारी कर्वी इन्दु प्रकाश, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका नरेंद्र मोहन मिश्रा, क्षेत्राधिकारी पुलिस रजनीश यादव, प्रभारी निरीक्षक कर्वी अनिल ¨सह, व्यापारी नेता पंकज अग्रवाल, शानू गुप्ता, राहुल गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, धर्मचंद्र गुप्ता, विष्णु गुप्ता, संतोष जायसवाल, शेशू जायसवाल, मो. रहीस, करामत अली रहे। उधर, मानिकपुर में एसडीएम प्रवीण कुमार, थाना प्रभारी केपी दुबे की मौजूदगी में बैठक में नवरात्र व दशहरा में सुरक्षा को लेकर रणनीति बनाई गई।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.