मनरेगा श्रमिकों के गले की फांस बनी आनलाइन हाजिरी, काम के बावजूद दाम नहीं मिलने से योजना से हो रहा मोह भंग

काम के बावजूद दाम नहीं मिलने से जहां श्रमिकों का योजना से मोह भंग हो रहा है वहीं लक्ष्य के सापेक्ष मानव दिवस में भी कमी आने लगी है। पंचायत प्रतिनिधि गांवों में अब मनरेगा के तहत कार्य कराने से भी परहेज करने लगे हैं।