Move to Jagran APP

चंदौली जिले में गंगा से इस तरह जल भरने आए बादल, प्रकृति के अद्भुत नजारे का वीडियो वायरल, आप भी देखें...

clouds came to fill water चंदौली जिले में गंगा नदी में बादल पानी भरने पहुंचे तो एक पाइप की भांति पानी ऊपर उठने का वीडियो कई लोगों ने बना लिया और देखते ही देखते यह वीडियो वायरल होने लगा।

By pradeep kumar singhEdited By: Abhishek sharmaPublished: Tue, 04 Oct 2022 10:58 AM (IST)Updated: Tue, 04 Oct 2022 10:58 AM (IST)
चंदौली जिले में गंगा से इस तरह जल भरने आए बादल, प्रकृति के अद्भुत नजारे का वीडियो वायरल, आप भी देखें...
चंदौली जिले में प्रकृति का अनोखा नजारा दिखा।

चंदौली, जागरण संवाददाता। प्रकृति में अजीबो-गरीब हलचल देखने को मिल रही। बलुआ के सरौली गंगा घाट पर शनिवार शाम एक अद्धभुत नजारा देखने को मिला। लोगों ने इसका वीडियो बना लिया और उसे वायरल कर दिया। गंगा में अनोखी हलचल देखकर लोग हैरान हो गए। गंगा के पानी में हलचल के साथ आसमान से एक बड़ी सफेद लकीर खींची हुई थी, जिसे कैमरे में कैद करने के लिए युवाओं की होड़ लगी रही।

loksabha election banner

देर शाम तक यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। बलुआ के सरौली ग्राम के प्रधान अनिल यादव ने बताया कि गांव के चंदन गुप्ता सतेंद्र गुप्ता आशुतोष कुमार शर्मा सहित कई लड़के प्रतिदिन की भांति गंगा घाट पर खेलने गए थे। शनिवार की शाम चार बजे अचानक गंगा में हलचल दिखने लगी दूर किनारे पर ऐसा लग रहा था जैसे पानी में कोई बड़ी चीज गिरी हो।

वहीं पानी से जुड़कर आसमान में काफी दूर तक एक सीधी सफेद लकीर गई हुई थी। यह दृश्य पांच मिनट तक जस का तस रहा। जिसे देखने के लिए और वीडियो बनाने के लिए लोगों की भीड़ जुटी रही। देर शाम तक गांव में चर्चा का विषय रहा किया है आखिर क्या था पर इसका जवाब किसी को नहीं मिला। मगर, वीडियो वायरल होने लगा तो लोगों की जिज्ञासा सहज नजर आने लगी। 

दरअसल चंदौली जिले में बलुआ के सरौली गंगा घाट पर शनिवार को कुछ लोगों ने बादलों द्वारा गंगा से पानी लेने का वीडियो बनाया और इसे वायरल कर दिया। देखते ही देखते इस तरह के कई वीडियो वायरल होने लगे तो चर्चा में यह वीडियो आ गया। जागरण की ओर से पड़ताल की गई तो वह स्‍थान बलुआ का गंगा का किनारा ही था। स्‍थानीय लोगों के अनुसार भी आसमान में घने बादलों के बीच कीप की तरह गंगा का पानी ऊपर की ओर उठता नजर आने के बाद इसे देखकर लोग दंग रह गए। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.