Move to Jagran APP

चीन के खिलाफ दिखाई नाराजगी, फूंका पुतला, शहीदों को दी श्रद्धांजलि

भारत-चीन सीमा पर हुई हिसक झड़प में शहीद हुए सैनिकों के सम्मान में गुरुवार को राजनीतिक और समाजसेवी लोगों ने श्रद्धांजलि सभा आयोजित की। चीन का पुतला दहन किया। लोगों ने चीन निर्मित सामान का बहिष्कार करने की अपील की।

By JagranEdited By: Published: Thu, 18 Jun 2020 06:38 PM (IST)Updated: Thu, 18 Jun 2020 06:38 PM (IST)
चीन के खिलाफ दिखाई नाराजगी, फूंका पुतला, शहीदों को दी श्रद्धांजलि
चीन के खिलाफ दिखाई नाराजगी, फूंका पुतला, शहीदों को दी श्रद्धांजलि

बुलंदशहर, जेएनएन। भारत-चीन सीमा पर हुई हिसक झड़प में शहीद हुए सैनिकों के सम्मान में गुरुवार को राजनीतिक और समाजसेवी लोगों ने श्रद्धांजलि सभा आयोजित की। चीन का पुतला दहन किया। लोगों ने चीन निर्मित सामान का बहिष्कार करने की अपील की।

loksabha election banner

जिला कांग्रेस कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने शहीद सैनिकों को नमन कर श्रद्धांजलि दी। जिला अध्यक्ष टुक्कीमल खटीक ने कहा कि चीन की चालबाज धोखेबाज सेना ने पूर्व नियोजित ढंग से भारतीय सैनिकों को निशाना बनाया है। कांग्रेसियों ने चीन पर जमकर निशाना साधा। पूर्व शहर अध्यक्ष सैय्यद मुनीर अकबर ने कहा कि देश की जनता शहीदों का बदला चाहती है, जिस प्रकार पाकिस्तान के खिलाफ सेना ने कार्रवाई की थी, उसी प्रकार चीन से भी अवश्य बदला लेगी। इस मौके पर सैय्यद आबिद, आदेश मुद्देगल, नाफे अन्सारी, मनीष चतुर्वेदी, शकील अहमद, कैफी फसल, सैय्यद मुनीर अकबर, विशाल चौधरी मौजूद रहे। उधर, व्यापारिक संगठन श्री श्याम मित्र मंडल ने भी शहर के मोहल्ला साठा में मोमबत्ती जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

संवाद सहयोगी, खुर्जा: नगर के सिटी स्टेशन मार्ग स्थित दाताराम चौक पर भाकियू कार्यकर्ताओं ने कैंडल जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं, चीन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इस मौके पर कैलाश भागमल, आकाश, सचिन गौतम, गौरी शंकर सोलंकी, सुनील, उदित आदि रहे। इसके अलावा सपा कार्यकर्ता ने रफाहेआम इंटर कालेज के निकट चीन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। जिसके बाद सपा कार्यकर्ताओं ने चीन और चीन निर्मित सामान का पुतला दहन किया। इस दौरान सपा के नगराध्यक्ष आसिफ जमाली और शेरपाल सिंह तोमर ने कहा कि चीन के सामान का सभी लोगों को बहिष्कार करना चाहिए। रविद्र वाल्मीकि, आसिफ कुरैशी, मौसम मेवाती, हबीबुर्रहमान, सुफियान, इमरान आदि रहे। वहीं भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने कालिदी कुंज स्थित कार्यालय पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की। इसमें शहीदों को नमन किया और चीन के खिलाफ रोष जताया। नगराध्यक्ष गौरव शर्मा ने कहा कि सैनिकों का सम्मान सबसे आगे है। देश को चीन के सामान का पूरी तरह से बहिष्कार करना चाहिए।

संवाद सूत्र, बीबीनगर: भारतीय किसान यूनियन हरपाल गुट ने चीन द्वारा भारतीय सैनिकों पर धोखे से किए गए बर्बर हमले की निदा की और शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष चौ. प्रह्लाद सिंह पूनिया, कपिल सिरोही, चौधरी जयकरण सिंह, दादा सुशील शर्मा, बिन्नू चौधरी, सूबेदार महेंद्र सिंह, कैप्टन धर्मवीर सिंह, गंगाशरण फौजी उपस्थित रहे।

चीन के राष्ट्रपति का पुतला फूंका

संवाद सूत्र, स्याना : चीन के खिलाफ गुरुवार को भाजपा कार्यकर्ता ने नगर के मोहल्ला पुराना छत्ता में प्रदर्शन कर चीनी राष्ट्रपति का पुतला फूंका। प्रदर्शन का नेतृत्व भाजपा के मडल उपाध्यक्ष विक्रांत त्यागी ने किया। इस मौके पर वरिष्ठ नेता नीरज त्यागी, राकेश वर्मा, अतुल त्यागी, दिव्यांश त्यागी, अमित रस्तोगी, गोविल त्यागी, रचित, चिराग, जुगनू, सचिन त्यागी पप्पू शर्मा, मिलन त्यागी, असीत आदि मौजूद रहे।

चीन के राष्ट्रपति के पुतले की काटी गर्दन

संवाद सूत्र, दानपुर: क्षेत्र के भीमपुर दोराहे पर गुरुवार को राष्ट्रीय वंदेमातरम महासंघ के युवाओं ने चीन की कायराना हरकत का विरोध किया। उन्होंने प्रदर्शन के दौरान चीन के राष्ट्रपति की गर्दन काटी। साथ ही चीनी सामान के बहिष्कार की शपथ ली। पदाधिकारियों ने कहा कि सभी लोग स्वदेशी सामान का प्रयोग करें, जिससे अपने देश की आर्थिक व्यवस्था मजबूत हो सके। युवाओं ने सरकार से भी चीन के खिलाफ ठोस कदम उठाने की मांग की। इस मौके पर दीपक शर्मा, डीएस लोधी, राकेश लोधी, धर्मवीर सिंह, नितिन शर्मा समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी मौजूद रहे।

हिदू रक्षा दल ने शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि

संवाद सूत्र, पहासू: कस्बा स्थित शहीद स्तंभ के सामने गुरुवार दोपहर को हिदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने चीन के खिलाफ प्रर्दशन किया। उन्होंने कहा कि चीन को सबक सिखाना जरूरी है। उन्होंने भारतीय जनता से चीन निर्मित सामान का बहिष्कार करने की अपील की। कार्यकर्ताओं ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर राकेश सिसोदिया, विशाल सिंह, डा. मानपाल सिंह, अंकित, राहुल नरेश, संदीप भारद्वाज आदि रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.