Move to Jagran APP

जनता क‌र्फ्यू आपके लिए ही है, सहयोग जरूरी

कोरोना वायरस से लड़ना है तो बचाव करना भी बेहद जरूरी है। इसलिए प्रशासनिक और पुलिस अफसरों ने इससे लड़ने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। शनिवार को खुद एसएसपी संतोष कुमार सिंह पूरे अमले के साथ सड़कों पर उतरे और उन्होंने लोगों से अपील की है कि रविवार को वह बिलकुल भी अपने घर से बाहर न निकले। वहीं जिलाधिकारी ने भी लोगों से अपील की है कि वह जनता क‌र्फ्यू को सफल बनाए।

By JagranEdited By: Published: Sat, 21 Mar 2020 08:46 PM (IST)Updated: Sat, 21 Mar 2020 08:46 PM (IST)
जनता क‌र्फ्यू आपके लिए ही है, सहयोग जरूरी
जनता क‌र्फ्यू आपके लिए ही है, सहयोग जरूरी

बुलंदशहर, जेएनएन। कोरोना वायरस से लड़ना है तो बचाव करना भी बेहद जरूरी है। इसलिए प्रशासनिक और पुलिस अफसरों ने इससे लड़ने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। शनिवार को खुद एसएसपी संतोष कुमार सिंह पूरे अमले के साथ सड़कों पर उतरे और उन्होंने लोगों से अपील की है कि रविवार को वह बिलकुल भी अपने घर से बाहर न निकले। वहीं, जिलाधिकारी ने भी लोगों से अपील की है कि वह जनता क‌र्फ्यू को सफल बनाए। हालांकि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के बाद शनिवार को ही शहर में भीड़ कम रही। सरकारी अस्पताल हो, रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस स्टैंड आदि सार्वजनिक स्थानों पर लोग नजर नहीं आए। कलक्ट्रेट और एसएसपी आफिस भी खाली पड़ा रहा। इस दौरान डॉक्टर की टीम भी साथ में थी। आइए बताएं शहर में कहां पर क्या स्थिति रही.. स्थान : एसएसपी कार्यालय

loksabha election banner

समय : 11:15

शनिवार को यहां पर फरियादी कम और पुलिस कर्मचारी अधिक थे। एसएसपी अपने आफिस में कोरोना रैपिड एक्शन टीम को कोरोना वायरस से बचने के लिए किट बांट रहे थे। आधुनिक किट से लैस कोरोना रैपिड एक्शन टीम जनता को जागरूक करने के लिए क्षेत्र में उतारा। यहां पर टीम को सैनिटाइजर, मास्क, पूरे शरीर पर पहनने वाली किट आदि सामान दिया गया। वहीं पुलिस आफिस के कर्मचारियों को भी मास्क आदि सामान बांटा गया। यह सामान नोएडा से मंगाया गया था। स्थान : कलक्ट्रेट

समय : 11:27

कलक्ट्रेट आफिस में जहां रोजाना सैकड़ों की संख्या में लोग अपने काम के लिए आते हैं, लेकिन शनिवार यह संख्या बेहद कम थी। यहां भी जो भी कर्मचारी लोगों को मिले तो उन्होंने यहीं सलाह दी कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए वह अपने घर से न निकले। यहां पर जिलाधिकारी रविद्र कुमार ने अपने कर्मचारियों को भी निर्देश दिए कि वह फिल्ड में निकले और लोगों को जनता क‌र्फ्यू के बारे में जागरूक करे। स्थान : काला आम

समय : 11:36

काला आम चौराहे पर लोगों का बेहद कम आना जाना दिखा। वाहन भी कम दिखे। यहां पर सीओ आफिस वंदना शर्मा अपनी टीम के साथ महिलाओं को मास्क के बारे में जानकारी देते हुए नजर आई। खुद एसएसपी भी अपनी टीम के साथ लोगों को जागरूक करते हुए नजर आए। स्थान : जिला अस्पताल

समय : 11:42

जिला अस्पताल, जहां पर रोजाना सैकड़ों की संख्या में मरीज और तीमारदार रहते हैं। शनिवार को यहां भी लोगों की संख्या कम रही। डॉक्टर भी लोगों को सलाह दे रहे थे कि कोरोना से लड़ाई चल रही है। इसलिए वह अपने घर में ही रहे। स्थान : अंसारी रोड बाजार

समय : 11:52

बाजारों में भी शनिवार को लोगों की संख्या कम दिखी। यहां खुद व्यापारी कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक करने में जुटे थे। व्यापारी उन ग्राहकों से अपील कर रहे थे कि वह रविवार को अपने घरों से बिलकुल न निकले। स्थान : रोडवेज

समय : 12:00

रोडवेज बस स्टैंड पर बसें तो चल रही थी, लेकिन किसी बस में सात सवारी तो किसी में आठ। अधिकतर बसें खड़ी नजर आई। रोडवेज कर्मचारी अपने कार्यालय में बैठे जरूर थे, लेकिन सभी के मुंह पर मास्क लगा था। स्थान : रेलवे स्टेशन

समय : 12:10

रेलवे स्टेशन पर वैसे तो ट्रेनें चल रही थी, लेकिन उनमें बैठने के लिए पर्याप्त यात्री नहीं थे। स्टेशन पर दुकानदारी करने वाले दुकानदार रमेश ने बताया कि पिछले कई दिनों से उनकी दुकानदारी भी नहीं हो रही है। खर्चा भी नहीं निकल रहा है। शनिवार को तो हालत अधिक खराब रही। एलाउंसमेंट से लोगों को किया जागरूक

जिला प्रशासन हो या फिर पुलिस विभाग सभी लोगों को एलाउंसमेंट करके जागरूक करते हुए नजर आए। नगर पालिका की गाड़ी दिनभर एलाउंसमेंट करते हुए दिखी। वहीं, सीओ सिटी की गाड़ी से भी एलाउंसमेंट हो रहा था कि लोग रविवार को अपने घरों से न निकले। होटलों और रेस्टोरेंट भी देखे

एसएसपी और उनकी टीम ने लोगों को होटल और रेस्टोरेंट में पहुंचकर जागरूक किया। राज दरबार होटल में पहुंचकर यहां के मैनेजर अतुल को बताया कि वह रविवार को होटल नहीं खोलेंगे। वहीं, जनता क‌र्फ्यू में अधिकारियों का साथ देंगे। चप्पे-चप्पे पर रहेगी फोर्स : एसएसपी

एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि जनता क‌र्फ्यू को सफल बनाने के लिए पूरे जिले में फोर्स बड़ी संख्या में मौजूद रहेगी। उन्होंने बताया कि सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दे दिए गए हैं कि वह जनता को समझाएं और अपील करें कि वह घर से बाहर न निकले। व्यापारियों ने दिया समर्थन

उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल ने बताया कि जनता क‌र्फ्यू को उनका पूरा समर्थन है। कोई भी व्यापारी रविवार को दुकान नहीं खोलेंगे। उधर, पश्चिम उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष नरेश गोयल ने भी जनता क‌र्फ्यू को समर्थन किया है। दि गल्ला मंडी एसोसिएशन जिला अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल ने भी समर्थन किया है। यहां भी अपील

सिकंदराबाद, खुर्जा देहात व नगर, गुलावठी, अनूपशहर, औरंगाबाद, डिबाई, स्याना, दानपुर, ऊंचागांव, जेवर, बीबीनगर, अहार, अरनिया, जहांगीरपुर, जरगांव, बुगरासी, छतारी आदि स्थानों पर भी जनता क‌र्फ्यू को सफल बनाने के लिए अपील की गई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.