Move to Jagran APP

लो वोल्टेज और ट्रीपिग की शिकायतों का अंबार, समाधान का आश्वासन

बिजली कटौती से लेकर आबादी के ऊपर से गुजरी रही हाइटेंशन विद्युत लाइन से होने वाले हादसे व अफसरों के फोन न उठाने की शिकायत की। शनिवार को ऊर्जा निगम के मुख्य अभियंता अवधेश कुमार सिंह ने दैनिक जागरण के लोकप्रिय कार्यक्रम प्रश्न पहर में शिरकत की।

By JagranEdited By: Published: Sat, 24 Jul 2021 11:06 PM (IST)Updated: Sat, 24 Jul 2021 11:06 PM (IST)
लो वोल्टेज और ट्रीपिग की शिकायतों का अंबार, समाधान का आश्वासन

जेएनएन, बुलंदशहर। बिजली कटौती से लेकर आबादी के ऊपर से गुजरी रही हाइटेंशन विद्युत लाइन से होने वाले हादसे व अफसरों के फोन न उठाने की शिकायत की। शनिवार को ऊर्जा निगम के मुख्य अभियंता अवधेश कुमार सिंह ने दैनिक जागरण के लोकप्रिय कार्यक्रम 'प्रश्न पहर' में शिरकत की। प्रश्न पहर में आई शिकायतों से कुछ में उन्होंने अधीनस्थ अफसरों को निर्देश देने की बात कही तो कुछ में कार्रवाई का अश्वासन दिया। पेश हैं मुख्य अभियंता और जनपद के लोगों के बीच हुए सवाल-जवाब के मुख्य अंश.।

loksabha election banner

प्रश्न : 12 से अधिक घरों के समीप विद्युत पोल नहीं हैं,जिससे परेशानी हो रही है?

-मंगल सिंह, सिकंदराबाद एसडीएम कोर्ट कोलोनी

उत्तर : आपकी समस्या का जल्द ही समाधान कराया जाएगा ।

प्रश्न : जेई और कर्मचारी रिश्वत लेकर कनेक्शन दे रहे हैं, सीधे लोगों को परेशान करते हैं?

- एडवोकेट समय सिंह, ककोड़

उत्तर : विजिलेंस की टीम भेजकर जांच करा कर कार्रवाई की जाएगी।

प्रश्न : जंगल की लाइट कभी भी बाधित हो जाती हैं,किसान परेशान हैं?

- ज्ञानेन्द्र राघव,अनूपशहर

उत्तर : यदि जंगल के फीडर की आपूर्ति बाधित हो रही है, तो उसकी भरपाई कराई जाएगी।

प्रश्न :शिकारपुर में जेई से लेकर एसडीओ कार्यालय में नहीं बैठते हैं ?

विजय मित्तल, शिकारपुर

उत्तर : सभी को कार्यालय में बैठने के निर्देश जारी कर रखे हैं। इसको दिखवाया जाएगा।

प्रश्न : शटडाउन के नाम पर बिजली कटौती होती हैं, शटडाउन कितने घंटे का होता है?

रामवीर सिंह, शिकारपुर

उत्तर : तहसील पर 21:30 घंटे का रोस्टर हैं। कोई बिजली कटौती नहीं की जा रही है।

प्रश्न : इस्टीमेट जमा करने के बाद भी लाइन नहीं खींच रहा विभाग?

- श्रीकांत वर्मा, खुर्जा

उत्तर : इसकी जांच करा कर कार्रवाई कराई जाएगी।

प्रश्न : बिजली बाधित होने पर काल रिसिव नहीं करते अफसर ?

- सचिन शर्मा, शिकारपुर

उत्तर : सुबह दस बजे से 12 बजे कार्यालयों में बैठने का समय निर्धारित है।

प्रश्न : आबादी के ऊपर से ग्यारह हजार की लाइन से हादसे हो रहे हैं कोई सुनने को तैयार नहीं है?

- लोकेश भारद्वाज, जरगवां

उत्तर : सुरक्षा के लिए गार्ड लगवा कर समस्या का समाधान कराया जाएगा।

प्रश्न : 24 घंटे बीतने के बाद भी ट्रांसफार्मर नहीं बदल पा रहा है?

- विपिन चौहान, अगौता

उत्तर : इसको दिखवा कर शीघ्र ही ट्रांसफार्मर बदलवाया जाएगा।

प्रश्न : झटपट पोर्टल पर घरेलू कनेक्शन के आवेदन को बिना कारण ही रिजेक्ट कर दिया? - अजय कुमार, अनूपशहर

उत्तर : इसकी जांच करा कर कार्रवाई की जाएगी।

प्रश्न : बिजली विभाग की मिलीभगत से बड़े पैमाने पर चोरी हो रही हैं,कोई कार्रवाई नहीं?

-अशोक अग्रवाल, आवास-विकास प्रथम

उत्तर : मार्निंग रेड करा कर बिजली चोरी करने और कराने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

प्रश्न : किसानों को रोस्टर से बिजली नहीं मिल रही ट्रीपिग व लो वोल्टेज बड़ी समस्या?

- गजेन्द्र शर्मा, डिबाई

उत्तर : गर्मी के मौसम में फाल्ट होने के कारण आपूर्ति बाधित हो जाती है। रोस्टर से आपूर्ति कराई जा रही है।

प्रश्न : नलकूप पर मीटर लगने के बाद बिल ज्यादा आ रहा है ?

- दयाराम, जौलीगढ़

उत्तर : आपके मामले को दिखवाने के लिए अफसरों को निर्देश दिए हैं।

प्रश्न : नलकूप की लाइन के तार झूल रहे हैं,शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही?

- राजवीर सिंह शरीफपुर भैंसरौली

उत्तर : इसको दिखवा कर विद्युत लाइन को कसवाया जाएगा ।

प्रश्न : शहर के पाटरी उपकेंद्र क्षेत्र में आपूर्ति बाधित रहती है?

- अजय कुमार गुप्ता, खुर्जा

उत्तर : समस्या का समाधान कराया जाएगा ।

प्रश्न : काफी समय से मीटर खराब चल रहा? है, शिकायत के बाद भी ठीक नहीं हो रहा?

- नंदूमल शर्मा, छतारी

उत्तर : इसकी जांच करा मीटर बदलवाया जाएगा।

प्रश्न : बिजली कनेक्शन होने के बाद मीटर नहीं लग पाया है ?

- कासिम, शिकारपुर

उत्तर : कनेक्शन होने के एक सप्ताह के अंदर मीटर लगता है।

प्रश्न : अत्यधिक लोड के कारण अक्सर एक फेस में बिजली आती है ?

- सचिन कुमार पहासू

उत्तर : इसको दिखवा कर समस्या दूर कराई जाएगी।

प्रश्न : जर्जर लाइन के कारण ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि नहीं हो रही?

- चेतन राठी,बीबीनगर

उत्तर : इसकी जांच करा कर समाधान कराया जाएगा ।

प्रश्न : कम वोल्टेज की समस्या बनी हुई हैं, बारिश के मौसम में विद्युत पोल से करंट का खतरा है।

- राजीव अग्रवाल, अनूपशहर

उत्तर : बारिश नहीं होने के कारण समस्या है। विद्युत पोल पर पालीथीन लगवाई जाएगी।

प्रोफाइल

नाम - अवधेश कुमार सिंह

पिता का नाम - मेघनारायण सिंह

मूल जनपद - चंदौली

शिक्षा - बीटेक इंजीनियरिग इलाहाबाद विश्व विद्यालय

प्रथम तैनाती - 24 मार्च 1987, ओवरा थर्मल पावर प्लांट सोनभद्र जागरण के पांच सवाल

प्रश्न : जिले में दो तिहाई से अधिक जर्जर लाइन कब बदली जाएंगी ।

उत्तर : जर्जर विद्युत लाइन को बदलने के लिए कई बार प्रस्ताव भेजा चुका है। प्रस्ताव को स्वीकृति मिलने के बाद ही जर्जर विद्युत लाइन बदलने का काम शुरू होगा। हालांकि जंगल का अलग फीडर बनने से काफी लाइन बदल जाएंगी।

प्रश्न : क्षमता वृद्धि नहीं होने से फाल्ट और लो वोल्टेज से कब तक मिलेगी निजात ।

उत्तर : शहर से देहात की विद्युत लाइन की क्षमता वृद्धि कराने के लिए सर्वे कराया जाएगा। विद्युत कनेक्शन और स्वीकृत लोड के हिसाब से क्षमता वृद्धि कराई जाती है। इस पर काम कराया जाएगा।

प्रश्न : अफसरों के नहीं उठते हैं सीयूजी नंबर लोग परेशान ।

उत्तर : सभी अफसरों को सीयूजी नंबर पर आने वाली काल रिसिव करने के स्पष्ट निर्देश जारी कर रखे हैं। अफसरों को जनता की काल रिसिव कर उनकी समस्या सुन समाधान करने के लिए एक बार फिर निर्देशित किया जाएगा।

प्रश्न : झटपट पोर्टल पर बेवजह आवेदन निरस्त हो रहें हैं इस पर कैसे लगेगी रोक ।

उत्तर : झटपट पोर्टल पर बिजली कनेक्शन के आवेदनों को जेई द्वारा रिजेक्ट करने की क्रास चेकिग कराई जा रही है। आवेदक के बयान दर्ज कराएं जा रहे हैं। बेवजह अवदेन निरस्त करने वाले जेई के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही हैं। अब जेई एसडीओ के संज्ञान में लाएं बिना आवेदन निरस्त नहीं कर पाएंगे।

प्रश्न : जिले में बड़े पैमान पर चोरी पर कैसे लगेगी रोक

उत्तर : बिजली चोरी रोकने के लिए मार्निंग व इवनिग रेड की जा रही है। बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई हो रही है। कोई भी व्यक्ति उनके नंबर पर बिजली चोरी की शिकायत दर्ज करा सकता है। जिसका नाम गोपनीय रखा जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.